अपडेटेड 3 July 2024 at 13:11 IST

राज्यसभा में PM मोदी ने कांग्रेस की उधेड़ी बखिया... पूरा विपक्ष सदन छोड़कर भागा

Narendra Modi: राज्यसभा में PM मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में नारे लगाए और बाद में सदन से वॉकआउट किया।

Follow : Google News Icon  
PM Narendra Modi in Rajya Sabha
पीएम मोदी की स्पीच के बीच राज्यसभा से विपक्ष ने वॉकआउट किया। | Image: Sansad TV

PM Narendra Modi in Rajya Sabha: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की खूब बखिया उधेड़ी है। बारी-बारी से प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के कार्यकाल की नाकामियों को सदन के जरिए देश के सामने रखा। हैरानी की बात ये है कि प्रधानमंत्री मोदी की बात को पूरा सुने बगैर ही विपक्ष सदन छोड़कर चला गया। कार्यवाही के दौरान पीएम मोदी की स्पीच के बीच में कांग्रेस समेत बाकी विपक्षी दलों ने वॉकआउट किया। इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी अपनी नाराजगी जताई।

राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान कुछ देर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस समेत बाकी दलों ने नारे लगाए। स्पीकर की कुर्सी के नजदीक आते हुए विपक्षी सांसदों ने जमकर शोर शराबा किया। हालांकि पीएम मोदी अपनी बात रखते रहे और कांग्रेस को जमकर सदन में धोते रहे। प्रधानमंत्री पलटवार करते रहे तो विपक्ष ने मैदान छोड़ दिया। कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

झूठ फैलाने वालों में सच सुनने की ताकत नहीं- PM मोदी

वॉकआउट करते समय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश देख रहा है कि झूठ फैलाने वालों में सच सुनने की ताकत नहीं है। जिनमें सच का सामना करने की हिम्मत नहीं है, उनमें इन चर्चाओं में उठाए गए सवालों के जवाब सुनने की हिम्मत नहीं है। वे उच्च सदन का, उच्च सदन की गौरवशाली परंपरा का अपमान कर रहे हैं। देश की जनता ने हर प्रकार से उनको इतना पराजित कर दिया है कि अब उनके पास गली-मोहल्ले में चीखने के सिवाय कुछ बचा नहीं है। नारेबाजी, हो-हल्ला और मैदान छोड़कर भाग जाना... यही उनके नसीब में लिखा हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष 140 करोड़ लोगों के जनादेश को 'पचा' नहीं पा रहा है। कल उनकी सारी रणनीति और हरकतें नाकाम हो गईं। इसलिए आज उनमें लड़ने का साहस नहीं है। इसलिए वो मैदान छोड़ कर भाग गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं तो कर्तव्य से बंधा हुआ हूं, मैं यहां डिबेट पर स्कोर करने नहीं आया हूं। मैं तो देश का सेवक हूं, देशवासियों को मेरा हिसाब देने आया हूं। देश की जनता को मेरे पल-पल का हिसाब देना, मैं अपना कर्तव्य मानता हूं।

Advertisement

PM मोदी ने सदन में विपक्ष को घेरा

सदन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 साल के बाद किसी एक सरकार की लगातार फिर से वापसी हुई है। मैं जानता हूं कि भारत के लोकतंत्र में 6 दशक बाद हुई, ये घटना असामान्य घटना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर इससे अपना मुंह फेर कर बैठे रहे, कुछ लोगों को समझ नहीं आया और जिनको समझ आया उन्होंने हो-हल्ला कर देश की जनता के इस फैसले पर छाया करने की कोशिश की, लेकिन मैं पिछले दो दिन से देख रहा हूं कि आखिर पराजय भी स्वीकार हो रही है और दबे मन से विजय भी स्वीकार हो रही है।

उन्होंने कहा कि मेरे जैसे अनके लोग हैं, जिनको बाबा साहेब अंबेडकर के दिए गए संविधान के कारण यहां तक आने का अवसर मिला है। जनता-जनार्दन ने मुहर लगाई और तीसरी बार भी आने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जब लोकसभा में जब हमारी सरकार की तरफ से कहा गया कि हम 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाएंगे तो मैं हैरान हूं कि जो आज संविधान की प्रति लेकर घूमते रहते हैं, दुनिया में लहराते रहते हैं, उन्होंने विरोध किया था कि 26 जनवरी तो है, फिर संविधान दिवस क्यों लाए?

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हमारे 10 साल हुए हैं, 20 साल बाकी'…मोदी क्यों सदन में कांग्रेस का धन्यवाद करने लगे?

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 3 July 2024 at 13:11 IST