अपडेटेड 13 March 2024 at 22:40 IST
ग्रेटर नोएडा की एमएच पॉलिमर फोम कंपनी में आग भीषण लगी
गुजरात और असम के लिए 1.25 करोड़ के सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स , खबरें और भी लाइव अपडेट्स में...

13 March 2024 at 22:34 IST
ग्रेटर नोएडा की कंपनी में लगी आग
ग्रेटर नोएडा में एमएच पॉलिमर फोम कंपनी में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। नोएडा के CFO प्रदीप कुमार ने कहा, "हमें 5:15 बजे एमएच पॉलिमर फोम कंपनी में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची...आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।"
13 March 2024 at 19:16 IST
BJP की दूसरी लिस्ट जारी
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। पार्टी ने 72 उम्मीदवारी की लिस्ट जारी की। नितिन गडकरी को नागपुर से चुनाव लड़ने का टिकट मिला है, तो वहीं पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। देखें किसे कहां से टिकट मिला।
Advertisement
13 March 2024 at 17:35 IST
उत्तराखंड: UCC बिल पर राष्ट्रपति ने लगाई मुहर
उत्तराखंड के धामी सरकार द्वारा लाए गए UCC बिल पर राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी है। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने उत्तराखंड की जनता से वायदा किया था कि नई सरकार के गठन होते ही हम उत्तराखंड में UCC लागू करेंगे। विधानसभा ने उसे पारित कर दिया और माननीय राष्ट्रपति के पास हमने इसके अनुमोदन के लिए भेजा था, हमें उसका अनुमोदन प्राप्त हो गया है। मैं इसके लिए राष्ट्रपति का धन्यवाद करता हूं। उनका आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हमारे विधेयक को मंजूरी दे दी है।"
13 March 2024 at 14:36 IST
मैें एक साधारण परिवार से आता हूं- नायब सिंह सैनी
Haryana Floor test Update: सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए कहा, "मैं एक साधारण पारिवार से आता हूं, मेरे परिवार में कोई भी राजनीति में नहीं है। मैं सिर्फ भाजपा का एक पार्टी कार्यकर्ता हूं और आज मुझे इतना बड़ा अवसर दिया गया है। यह केवल भाजपा जैसी पार्टी में ही संभव है..."
Advertisement
13 March 2024 at 14:20 IST
सैनी सरकार फ्लोर टेस्ट में पास
Nayab Singh Saini: नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है।
13 March 2024 at 13:19 IST
CAA का वादा 1947 में ही किया गया था- केरल के राज्यपाल
Kerala Governor: CAA को लेकर हंगामे के बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि इसका वायदा 1947 में ही कर लिया गया था जो अब एक्शन में लाया जा रहा है।
13 March 2024 at 11:36 IST
जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने जारी किया व्हिप
Haryana Update: जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने व्हिप जारी कर अपने विधायकों से हरियाणा विधानसभा में सैनी सरकार द्वारा लाए जाने वाले विश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान अनुपस्थित रहने को कहा।
13 March 2024 at 11:10 IST
हरियाणा सरकार का फ्लोर टेस्ट, नहीं पहुंचे अनिल विज
Haryana Latest Update: फ्लोर टेस्ट में पूर्व गृहमंत्री अनिल विज नहीं पहुंचे।
13 March 2024 at 10:39 IST
'इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत' में पीएम
PM Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत' कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे। वर्चुअल मोड में करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे।
13 March 2024 at 10:19 IST
मैं भाजपा के लिए पहले से कई गुना ज्यादा काम करूंगा- अनिल विज
Haryana Floor Test Live: फ्लोर टेस्ट पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ''मैंने हर परिस्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है और अभी भी करूंगा तथा पहले से कई गुना ज्यादा करूंगा।"
13 March 2024 at 07:52 IST
WPL में दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स
WPL Update: WPL (विमेंस प्रीमियर लीग) में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होगा।
13 March 2024 at 07:51 IST
हरियाणा सरकार का फ्लोर टेस्ट, नायब सैनी ने 48 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा
Haryana Government Floor Test: हरियाणा सरकार के 11वें CM नायब सैनी आज सदन में अपना बहुमत साबित करने की प्रक्रिया से गुजरेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने बहुमत का दावा किया। कहा वो फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं। उन्होंने 48 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा था।
13 March 2024 at 06:26 IST
PM की सौगात, असम-गुजरात के 3 सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स की रखेंगे आधारशिला
PM Modi Today: PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात और असम में 1.25 लाख करोड़ की तीन सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 13 March 2024 at 06:27 IST