अपडेटेड 3 May 2025 at 09:27 IST
'जब मैं गुजरात में नया-नया CM बना, तब हैदराबाद में बाबू...', भरे मंच पर PM मोदी ने खोला इतना बड़ा रहस्य, नायडू भी चौंक गए
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात में नया-नया सीएम बना तब हैदराबाद में चंद्रबाबू नायडू किस तरह के इनिशिएटिव ले रहे हैं, उसका बड़ा बारीकी से अध्ययन करता था।
- भारत
- 2 min read

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को लेकर बड़ा रहस्य खोला है। पीएम मोदी पिछले दिन अमरावती गए थे, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की थी। इसी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान दिया। इसको लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी चौंक गए। हालांकि उन्हें पीएम मोदी की बात सुनने के बाद जोर से हंसते हुए देखा गया। मंच पर बैठे राज्य के मुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मुस्कराते हुए नजर आए।
पीएम मोदी ने अमरावती में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रबाबू नायडू टेक्नोलॉजी को लेकर मेरी भारी तारीफ कर रहे थे। लेकिन मैं आज एक रहस्य बता देता हूं। जैसे ही पीएम मोदी ने ये शब्द कहे मंच पर बैठे चंद्रबाबू नायडू हंसने लगे। पीएम मोदी के चेहरे पर भी हल्की मुस्कराहट थी। मंच पर पवन कल्याण मौजूद थे और केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू पीएम मोदी की बातों को वहां की स्थानीय भाषा में लोगों को बता रहे थे। इस बीच हल्का खुशनुमा माहौल पीएम मोदी की बातों से बन गया।
चंद्रबाबू नायडू से बहुत कुछ सीखता था- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात में नया-नया मुख्यमंत्री बना तब हैदराबाद में बैठकर चंद्रबाबू नायडू किस तरह के इनिशिएटिव ले रहे हैं, उसका बड़ा बारीकी से अध्ययन करता था और उसमें से मैं बहुत कुछ सीखता था। आज मुझे उसे लागू करने का मौका मिला है, मैं लागू कर रहा हूं। इस बात पर चंद्रबाबू नायडू और जोर से हंसे। उन्होंने हंसते हुए अपना मुंह तक हाथ से ढक लिया।
PM मोदी ने नायडू की और भी तारीफ की
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं अपने अनुभव से कहता हूं। फ्यूचर टेक्नोलॉजी हो, बहुत बड़े स्केल पर काम करना हो और जल्दी से जमीन पर उतारना हो तो वो काम चंद्रबाबू नायडू उत्तम से उत्तम तरीके से कर सकते हैं। इस दौरान मंच से पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ विकास काम करने के लिए हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 09:27 IST