अपडेटेड 12 January 2025 at 12:43 IST

प्रधानमंत्री मोदी 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' कार्यक्रम में पहुंचे, प्रदर्शनी का अवलोकन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम में भाग लेने राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम पहुंचे हैं।

Follow : Google News Icon  
PM Modi visits exhibition at Viksit Bharat Young Leaders Dialogue
PM Modi visits exhibition at Viksit Bharat Young Leaders Dialogue | Image: ANI

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ कार्यक्रम में भाग लेने राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम पहुंचे और इस दौरान उन्होंने वहां आयोजित एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मोदी ने कहा है कि वह चयन प्रक्रिया के माध्यम से देश भर से चुने गए 3,000 से अधिक ‘ऊर्जावान, युवा नेताओं’ के साथ पूरा दिन बिताएंगे।

इस संवाद का आयोजन बगैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने के प्रधानमंत्री के प्रयासों के तहत किया गया है। यह कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय युवा दिवस‘ पर आयोजित किया जा रहा है। मोदी ने शनिवार को कहा था कि वह पूरा दिन ‘अपने युवा मित्रों’ के साथ बिताएंगे और वे 'विकसित भारत' के निर्माण से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। मोदी ने कहा है कि वह जिन युवाओं से मिल रहे हैं, उनमें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार, संस्कृति और अन्य चीजों के लिए काफी जुनून है।

Advertisement

स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था। उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 12 January 2025 at 12:43 IST