अपडेटेड 19 December 2025 at 13:44 IST

G-RAM-G पर बवाल के बाद संसद में PM मोदी-प्रियंका गांधी और विपक्ष के बीच चाय पर क्या हुई चर्चा? सभी के चेहरे पर छाई गई मुस्कान

PM Modi meeting: संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ एक बैठक की। इस टी पार्टी में प्रधानमंत्री मोदी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने आपस में बातचीत की।

Follow : Google News Icon  
PM Modi Hold meeting Opposition MPs
PM Modi Hold meeting Opposition MPs | Image: X- ANI

PM Modi Holds Meeting With Opposition MPs: संसद का शीतकालीन सत्र आज, 19 दिसंबर को समाप्त हो चुका है। दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। संसद सत्र खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी सांसदों संग मुलाकात और चाय पर चर्चा की। इस दौरान वहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव समेत अलग-अलग दलों के नेता मौजूद रहे।

संसद के शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से हुई थी और आज इसका समापन हुआ। अंतिम कार्य दिवस पर विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा में कोई विधायी काम नहीं हो पाया। स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। थोड़ी देर बाद सभापति सीपी राधाकृष्णन ने भी राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी।

ओम बिरला ने की बैठक

शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पक्ष-विपक्ष के नेताओं संग एक बैठक की। इसमें विभिन्न दलों के नेता साथ में चाय की चुस्कियां लेते नजर आए। बैठक की सामने आई तस्वीरों और वीडियों में ओम बिरला के साथ इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठे देखा जा सकता है। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बगल में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा बैठी नजर आईं।

चाय पर चर्चा में कौन-कौन शामिल हुआ?

इनके अलावा मीटिंग में एनसीपी (एसपी) सुप्रिया सुले, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, चिराग पासवान, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ दूसरे दलों के सांसद मौजूद रहे। इस दौरान चाय पीते हुए नेताओं ने एक-दूसरे से बातचीत करते देखा गया।

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सदन में हुए हंगामे के बाद सौहार्दपूर्ण बातचीत करने की कोशिश की गई। वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी से वायनाड पर भी चर्चा की। 

इससे पहले मॉनसून सत्र खत्म होने के बाद भी लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने इसी तरह चाय मीटिंग रखी थी, जिसमें राहुल गांधी ने जाने से इनकार कर दिया था। बैठक में राहुल गांधी समेत विपक्ष का कोई नेता नहीं पहुंचा था और चाय पार्टी का बहिष्कार किया गया। हालांकि इस बार की इस बैठक में प्रियंका गांधी शामिल हुईं।

Advertisement

राज्यसभा में भी पास हुआ VB- जी राम जी बिल

इससे पहले मोदी सरकार ने लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी VB- जी राम जी (विकसित भारत - गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण) बिल पास करा लिया, जिसको लेकर भारी हंगामा देखने को मिला। बिल देर रात तक चली लंबी चर्चा के बाद ऊपरी सदन में पास हुआ। इस दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्षी सांसद पहले सदन से वॉकआउट कर गए और कई सांसद बाद में बिल के विरोध में रातभर धरने पर भी बैठे रहे। इस बिल को लोकसभा में 17 दिसंबर को सरकार ने पास करा लिया था।

यह भी पढ़ें: क्या है VB G Ram G बिल का फुल फॉर्म? जो लोकसभा से हुआ पास, इन वजहों से मनरेगा से है अलग, ऐसे तय किया नरेगा से यहां तक का सफर…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 December 2025 at 13:44 IST