अपडेटेड 11 April 2025 at 16:49 IST

मध्य प्रदेश दौरे पर PM मोदी, ईसागढ़ के गुरुजी महाराज मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ईसागढ़ में गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने गुरुजी महाराज मंदिर में आरती की।

Follow : Google News Icon  
pm narendra modi offered prayers at guruji maharaj temple
प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की | Image: ANI

PM Modi Isagarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी को सौगात देने के बाद मध्य प्रदेश के ईसागढ़ पहुंच गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम मोदी का स्वागत किया। उसके बाद प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ईसागढ़ में गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने गुरुजी महाराज मंदिर में आरती की। उन्होंने आनंदपुर धाम में मंदिर परिसर का भी दौरा किया।

आनंदपुर धाम आध्यात्मिक और परोपकारी उद्देश्यों के लिए स्थापित किया गया है। 315 हेक्टेयर में फैले इस मंदिर में 500 से अधिक गायों वाली एक आधुनिक गौशाला है और श्री आनंदपुर ट्रस्ट परिसर के तहत कृषि गतिविधियां संचालित की जाती हैं। ट्रस्ट सुखपुर गाँव में एक धर्मार्थ अस्पताल, सुखपुर और आनंदपुर में स्कूल और देश भर में विभिन्न सत्संग केंद्र संचालित कर रहा है।

PM ने वाराणसी को 3880 करोड़ रुपये की सौगात दी

इसके पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा किया, जहां उन्होंने 3880 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। दिन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने वाराणसी रिंग रोड और सारनाथ के बीच एक सड़क पुल, शहर के भिखारीपुर और मंडुआडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर और वाराणसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एनएच-31 पर एक हाईवे अंडरपास रोड सुरंग की आधारशिला रखी, जिसकी लागत 980 करोड़ रुपये से अधिक है।

प्रधानमंत्री ने वाराणसी संभाग के जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर जिलों में 1,045 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के दो 400 केवी और एक 220 केवी ट्रांसमिशन सबस्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनों का उद्घाटन किया। उन्होंने वाराणसी के चौकाघाट में 220 केवी ट्रांसमिशन सबस्टेशन, गाजीपुर में 132 केवी ट्रांसमिशन सबस्टेशन और 775 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से वाराणसी शहर की बिजली वितरण प्रणाली के विस्तार की आधारशिला भी रखी। पीएम मोदी ने 70 साल से अधिक समय में पहली बार वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी सौंपे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: CM योगी ने मोदी को दिया ये तोहफा, देखकर खुश हुए पीएम; मंच पर ही खोला गिफ्ट

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 11 April 2025 at 16:49 IST