अपडेटेड 30 April 2025 at 00:00 IST
PM Modi की हाई लेवल मीटिंग में बड़ा फैसला, आतंकवाद के खिलाफ तीनों सेना को खुली छूट
India News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में युग्म कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया के टॉप संस्थानों के कैंपस खुलने की शुरुआत हो चुकी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। मेडिकल वीजा रखने वालों के लिए दी गई समय-सीमा आज खत्म हो रही है।
- भारत
- 16 min read

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। SAARC वीजा रखने वालों के लिए भारत छोड़ने की समय-सीमा 26 अप्रैल थी। जबकि मेडिकल वीजा रखने वालों के लिए यह समय-सीमा 29 अप्रैल को खत्म हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में युग्म कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के लिए और भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें तैयार करने की बड़ी भूमिका देश की शिक्षा प्रणाली की भी होती है। इसलिए देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई गई है, जिसे वैश्विक मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वन नेशन वन डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है। ये AI आधारिक है। इसका इस्तेमाल देश की 30 से ज्यादा भाषाओं और 7 विदेशी भाषाओं में पाठ्यपुस्तक तैयार करने में हो रहा है।
29 April 2025 at 23:17 IST
द्वारका में मैक्स हेल्थकेयर की नई शाखा का उद्घाटन
द्वारका में मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल-श्रृंखला मैक्स हेल्थकेयर की नई शाखा का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "आज हम 22वें मैक्स अस्पताल का उद्घाटन कर रहे हैं। यह एक ऐतिहासिक क्षण है। मैक्स ने तय किया है कि वर्षगांठ की यात्रा के अंत तक 25 अस्पताल बनाने का फ़ैसला किया है। मैं उनके इस लक्ष्य के लिए उन्हें बधाई देता हूं।"
29 April 2025 at 23:15 IST
ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कांग्रेस पर भड़के
ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने कांग्रेस के 'गायब' पोस्ट पर कहा, "कांग्रेस की हर समय गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करने की पुरानी आदत है। जिस समय में देश को एक होकर खड़ा होना चाहिए, उस समय इस तरह की बाते वो करते हैं। एक तरफ वो कह रहे हैं कि हम देश के साथ खड़े हैं और दूसरी तरफ उनके एक्शन कुछ और बताते हैं...यह दुर्भाग्यपूर्ण है।"
Advertisement
29 April 2025 at 23:14 IST
CM धामी और राजस्थान सीएम की हुई मुलाकात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "गौरवशाली इतिहास को संजोए, शौर्य, साहस और समर्पण की भूमि राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात हुई। इस दौरान उनके साथ विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।"
29 April 2025 at 22:33 IST
आतंकवाद हमें स्वीकार्य नहीं: फारूक अब्दुल्ला
जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "हमने हमेशा कहा है कि आतंकवाद हमें स्वीकार्य नहीं है। आतंकवाद आपको और हमें दोनों को खत्म कर रहा हैइसलिए, अब समय आ गया है कि वे (पाकिस्तान) इसे समझें। उन्होंने कहा कि मुंबई हमला उनका काम नहीं था, लेकिन यह साबित हो गया कि यह उन्होंने ही किया है। पठानकोट हमला उन्होंने ही किया था। उरी हमला उन्होंने ही किया था...कारगिल में उन्होंने युद्ध शुरू किया था। मैं सीएम था। उन्होंने कहा कि वे इसके पीछे नहीं थे। लेकिन जब वे हारने लगे, तो वे राष्ट्रपति क्लिंटन के पास भागे...उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने ही युद्ध को भड़काया था इसलिए, अब समय आ गया है। अगर आप दोस्त बने रहना चाहते हैं तो आपको इसे खत्म करना होगा। अगर आप दुश्मन बनना चाहते हैं, तो आप तैयार हैं और हम भी तैयार हैं।"
Advertisement
29 April 2025 at 22:31 IST
पाक के परमाणु बम की धमकी पर फारूक अब्दुल्ला का बयान
रक्षा मंत्री, एनएसए, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ पीएम मोदी की बैठक पर जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है...प्रधानमंत्री को जो भी करना है, वह करें।" पाकिस्तान की कथित परमाणु ऊर्जा धमकी पर उन्होंने कहा, "हमारे पास भी परमाणु शक्ति है। जब मैं वाजपेयी जी के साथ पोखरण गया था, तब हमने कहा था कि हम इसका इस्तेमाल तब तक नहीं करेंगे जब तक कोई हम पर पहले हमला न करे। भारत ने कभी किसी पर पहले हमला नहीं किया। हमने हमेशा जवाबी कार्रवाई की है। आज भी हम इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे। अगर वे (पाकिस्तान) इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हमारे पास भी शक्ति है। खुदा करे कि ऐसा न हो।"
29 April 2025 at 22:30 IST
पीएम आवास से रवाना हुए संघ प्रमुख
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग से रवाना हुए, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
29 April 2025 at 21:31 IST
कोलकाता से पहलगाम पहुंचे पर्यटक
पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम घूमने आई एक पर्यटक ने कहा, “यहां आने से पहले मैं डरी हुई थी, लेकिन यहां आने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है।" एक अन्य पर्यटक ने कहा, "यहां सुरक्षित महसूस हो रहा है, सुरक्षा भी है। हमें अभी तक कोई परेशानी नहीं हुई है। कुछ पर्यटक स्थल बंद हैं।"
29 April 2025 at 21:22 IST
30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "कल, 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा प्रारंभ हो रही है और चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं...सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। कल गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे और 4 मई को भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलेंगे...हम सभी का स्वागत करते हैं और सबकी यात्रा अच्छी और सुगम हो…"
29 April 2025 at 21:21 IST
सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए। उन्होंने कहा, "आज पशुराम जी की जयंती है और पूरा देश इस जयंती को मना रहा है। भगवान पशुराम सनातन धर्म के हमारे एक अग्रणी भगवान हैं और उन्होंने शास्त्र और शस्त्र की जो संतुलन बनाने की विद्या को सिखाया है कि कैसे बल और विद्या को अगर संतुलित रखा जाए तो समाज और देश का निर्माण होता है तो आज उनके जयंती पर यहां हनुमान चलीसा का पाठ हो रहा है जिसमें हमने भगवान के दर्शन किए और दिल्ली वालों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है।"
29 April 2025 at 20:21 IST
कांग्रेस के 'गायब' ट्वीट पर तरुण चुघ का बयान
कांग्रेस के 'गायब' ट्वीट पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "दुभार्ग्यपूर्ण हैं ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन पर चल रही है...जो भाषा पाकिस्तान का मीडिया ISI के इशारे पर बोल रहा है वही भाषा हमारे देश में कांग्रेस के नेताओं की भाषा है। ये दुभार्ग्यपूर्ण है...ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी के गठबंधन में ISI एक नया दल जुड़ गया है...
29 April 2025 at 20:21 IST
आतंकवादियों के आकाओं को सबक सिखाने का समय है: नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "पहलगाम की घटना दुखद है और प्रधानमंत्री मोदी स्पष्ट शब्दों में स्पष्ट रूप से स्पष्ट संदेश दे चुके हैं...पूरा देश एकजुट है ...कांग्रेस अपने सोशल मीडिया के जरिए कुछ ऐसे पोस्ट कर रहे हैं, जो अमर्यादित हैं...अभी देश को एकजुट होकर आतंकवादियों को खत्म करने का और आतंकवादियों के आकाओं को सबक सिखाने का समय है और इसका संदेश प्रधानमंत्री मोदी दे चुके हैं..."
29 April 2025 at 20:20 IST
सपा पर क्यों भड़के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक?
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, " सपा कार्यालय के बाहर आज एक होर्डिंग लगी है जिसमें बाबा साहब के तस्वीर को आधा और अखिलेश यादव की आधी तस्वीर को एक में बनाकर लगाया गया है। ये सपा की दूषित मानसिकता है। बाबा साहब का जिस तरह से लोगों ने अपमान किया है इसको देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी और समय आने पर इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा...मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं...जिसने भी ये पोस्टर लगाया है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।"
29 April 2025 at 19:50 IST
बैठक खत्म होने के बाद पीएम हाउस से रवाना हुए CDS जनरल चौहान
सीडीएस जनरल अनिल चौहान और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुख प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग से रवाना हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।
29 April 2025 at 19:49 IST
आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। प्रधानमंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा और विश्वास जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी परिचालन स्वतंत्रता है: भारत सरकार के सूत्र
29 April 2025 at 19:45 IST
महाकाल के दर्शन करने पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा, "मैं आज बहुत खुश हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला और महाकाल के दर्शन करने का मौका मिला..." पहलगाम हमले पर उन्होंने कहा, “पहलगाम में जो घटना हुई वो बहुत ही दुखद घटना है और हम सभी को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए। यह कतई बर्दाश्त नहीं हो सकता कि कोई भी हमारे देश में घुसकर हमारे लोगों को मारकर चले जाए और हम चुप करके बैठे रहें…”
29 April 2025 at 18:28 IST
अगर कोई स्कूल ना माने तो दंडात्मक कार्रवाई की जाए: आशीष सूद
दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा, "आज हमारी कैबिनेट ने फीस बढ़ाने या ना बढ़ाने के संदर्भ में एक कानून सम्मत निर्णय लेकर एक बिल बनाया है, जिसमें सरकार को ताकत दी गई है कि वो रेगुलेट कर सकें, रोक(फीस वृद्धि) सकें और अगर कोई स्कूल ना माने तो उसपर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इसी बिल के आधार पर फीस बढ़ाने या घटाने का काम किया जाएगा…"
29 April 2025 at 18:18 IST
राम मंदिर का निर्माण इस साल 5 जून तक होगा पूरा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘राम मंदिर का निर्माण इस साल 5 जून तक पूरा हो जाएगा’।
29 April 2025 at 17:57 IST
PM मोदी ने सीसीएस के साथ की बैठक
प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA, CDS और सभी सशस्त्र सेना प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।
29 April 2025 at 17:38 IST
गुलाम नबी आजाद ने पहलगाम हमले को लेकर विपक्ष को घेरा
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने पहलगाम हमले को लेकर विपक्ष द्वारा विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर कहा, “विपक्ष का अपना अधिकार है, मुख्यमंत्री ने खुद जम्मू-कश्मीर में विशेष सत्र बुलाया... यह बहुत अच्छा था, सभी दलों ने कहा कि वे राज्य सरकार और केंद्र सरकार के साथ हैं... सभी दलों ने एकता की बात की है। संसद से प्रस्ताव पारित होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि संसद में कोई भी पार्टी ऐसी होगी जो सरकार के साथ इस पर खड़ी नहीं होगी।”
29 April 2025 at 17:36 IST
2027 में जनता समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बना देगी: केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "समाजवादी पार्टी 2027 चुनाव(उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव) चाहे अकेले लड़े, चाहे INDI गठबंधन के साथ लड़े, उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि 2024 के लोकसभा के चुनाव के बाद हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के चुनाव हुए हैं और भाजपा का कमल खिला है...2027 में जनता समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बना देगी..."
29 April 2025 at 17:21 IST
कांग्रेस के पोस्टर वॉर पर एकनाथ शिंदे का पलटवार
कांग्रेस के 'गायब' पोस्ट पर महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “पहलगाम में हमारे बेकसूर लोगों पर हमला हुआ और ऐसे समय में राजनीति करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ये उचित नहीं है...पूरे देशवासियों को विश्वास है कि पीएम मोदी आतंकवादियों को छोड़ेंगे नहीं और करारा जवाब देंगे। वह ऐसा सबक सिखाएंगे कि पाकिस्तान और आतंवादियों को दोबारा हिम्मत न हो हमला करने का और जो आरोप लगाते हैं वह (राहुल गांधी) कहां हैं सर्वदलीय बैठक में कुछ लोग आए नहीं वह विदेश यात्रा करते हैं उन्हें आरोप लगाने का हक नहीं है।”
29 April 2025 at 16:18 IST
1973 से आज तक स्कूलों पर लगाम लगाने के कोई प्रावधान नहीं थे- सीएम रेखा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली में ये बड़ी स्थिति रही कि पिछली सरकारों ने कभी भी ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया कि दिल्ली में फीस न बढ़े। 1973 के दिल्ली स्कूल एक्ट में फीस को लेकर एक सेक्शन 17(3) जिसमें कोई जिसमें ऐसी कोई गाइड लाइन नहीं थी कि प्राइवेट स्कूलों की फीस न बढ़े और जिसके लिए सरकार के पास क्या ताकत है और क्या प्रक्रिया अपनाया जाना चाहिए...1973 से लेकर आज तक इस पर कोई प्रावधान नहीं हुआ कि स्कूलों पर लगाम कैसे लगाई जाए। लेकिन आज मुझे आप सभी को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने एक ऐतिहासिक और साहसिक फैसला लिया है। आज हमने कैबिनेट में ड्राफ्ट बिल पास किया है, जिसमें सभी प्राइवेट स्कूलों में फीस को लेकर पूरी गाइडलाइन तय की जाएगी और इतिहास में पहली बार दिल्ली सरकार द्वारा ऐसा बिल तैयार किया जा रहा है, जो अपने आप में फुल प्रूफ है...ये दिल्ली की जनता के लिए सुकून का विषय है।"
29 April 2025 at 16:15 IST
पहलगाम में महाराष्ट्र के मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पहलगाम में आतंकवादी हमले में हमारे जिन भाइयों की मृत्यु हुई है, उनके परिवारों की मदद करने का निर्णय मंत्रिमंडल ने लिया है। उनके परिवार को सरकार की ओर से 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा...साथ में जिनके यहां कमाने वाला कोई नहीं है, उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी..."
29 April 2025 at 15:54 IST
कांग्रेस के ट्वीट पर निशिकांत दुबे का सवाल
कांग्रेस के ट्वीट पर भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने निशाना साधते हुए लिखा, “सर तन से जुदा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का कॉग्रेस बर्षों से करवाना चाहती है । अब कांग्रेस पार्टी यह बताओ कि आतंकी संगठन गजवा अल हिंद के साथ आपका क्या संबंध है? दोनों के ट्वीट क्या एक ही आदमी कर रहा है?”
29 April 2025 at 14:57 IST
कांग्रेस और उसके नेता अजीबोगरीब स्थिति में- प्रवीण खंडेलवाल
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता अजीबोगरीब स्थिति में हैं। राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और जनता ने उन्हें नकार दिया है। उनके पास अपने अस्तित्व को बचाने और गांधी परिवार के प्रति अपनी भक्ति दिखाने का एकमात्र तरीका बयानबाजी करना और खबरों में बने रहना है। हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस(पहलगाम आतंकी हमला) मुद्दे को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।
29 April 2025 at 14:57 IST
सीएम भजनलाल ने ली राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री आवास पर ऊर्जा विभाग और शहरी विकास विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक ली।
29 April 2025 at 14:57 IST
विपक्ष का अपना अधिकार है- गुलाम नबी आज़ाद
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने Pahalgam Terrorist Attack को लेकर विपक्ष द्वारा विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर कहा कि विपक्ष का अपना अधिकार है, मुख्यमंत्री ने खुद जम्मू-कश्मीर में विशेष सत्र बुलाया। यह बहुत अच्छा था, सभी दलों ने कहा कि वे राज्य सरकार और केंद्र सरकार के साथ हैं। सभी दलों ने एकता की बात की है। संसद से प्रस्ताव पारित होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि संसद में कोई भी पार्टी ऐसी होगी जो सरकार के साथ इस पर खड़ी नहीं होगी।
29 April 2025 at 13:47 IST
राहुल गांधी ने की 'दिशा' बैठक की अध्यक्षता
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कलक्ट्रेट के बचत भवन में 'दिशा' बैठक की अध्यक्षता की।
29 April 2025 at 13:46 IST
विपक्ष को पीएम मोदी के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए- ओपी राजभर
उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सर्वदलीय बैठक हुई है, अगर उनकी(विपक्ष) मांग(विशेष सत्र की) है तो उन्हें प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बात रखनी चाहिए। ऐसी कृत्य(पहलगाम आतंकी हमला) करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, किसी को बख्शा नहीं जाएगा, सरकार प्रतिबद्ध है।
29 April 2025 at 13:45 IST
सीएम धामी ने राम मोहन नायडू से की मुलाकात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की और उत्तराखंड में विमानन क्षेत्र के विकास और हवाई संपर्क को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की।
29 April 2025 at 12:42 IST
देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्यों लाई गई?
प्रधानमंत्री मोदी ने YUGM इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य के लिए और भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें तैयार करने की बड़ी भूमिका देश की शिक्षा प्रणाली की भी होती है। इसलिए देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई गई है, जिसे वैश्विक मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वन नेशन वन डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है। ये AI आधारिक है। इसका इस्तेमाल देश की 30 से ज्यादा भाषाओं और 7 विदेशी भाषाओं में पाठ्यपुस्तक तैयार करने में हो रहा है।
29 April 2025 at 12:41 IST
भारत की इनोवेशन कैपेसिटी को मिलेगा बल- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने YUGM इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत की इनोवेशन कैपेसिटी और डीप टेक में भारत की भूमिका को बढ़ाने का हम जो प्रयास कर रहे हैं उसे इस आयोजन से और बल मिलेगा।
29 April 2025 at 12:39 IST
YUGM कॉन्क्लेव में पीएम मोदी का अभिनंदन
भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया।
29 April 2025 at 12:35 IST
बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर पवन कल्याण
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा कि उन्हें याद दिलाना चाहिए कि वे पिछले तीन युद्ध कैसे हारे थे। अगर जरूरत पड़ी कि वे खून बहाना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि हम अपने देश के लिए अपना खून बहाएंगे। मुझे लगता है कि किसी भी समझदार नेता, एक बड़ी जिम्मेदारी वाले नेता को ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें अपने देश के अतीत की याद दिलानी चाहिए।
29 April 2025 at 11:33 IST
Pahalgam Terrorist Attack को लेकर क्या बोले चिराग पासवान?
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने Pahalgam Terrorist Attack को लेकर विपक्ष द्वारा विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर कहा कि विपक्ष की अपनी मांग है, मुझे लगता है कि सरकार सही समय आने पर सही फैसला लेगी। मुझे लगता है कि कार्रवाई सख्त होनी चाहिए ताकि मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री तक लगातार बैठकें चल रही हैं। जिस तरह से पुलवामा के बाद आतंकियों को जवाब दिया गया, उसी दिशा में पहलगाम की घटना के बाद भी जवाब दिया जा सके इसके लिए सब प्रयासरत हैं।
29 April 2025 at 11:31 IST
देश के लोकतंत्र के लिए जरूरी- खड़गे के अनुरोध पर बोले मनोज झा
RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि कल ही हमने मांग की, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, CPI, सभी ने की, किसी भी देश के इतिहास में ऐसे क्षण आते हैं जब पूरी संसद एक स्वर में बोलती है तो दुनिया के देशों तक संदेश पहुंचता है। आज वह समय आ गया है। देश के लोकतंत्र और हमारी जीवंतता के लिए ये बहुत जरूरी है।
29 April 2025 at 11:30 IST
सरकार हमेशा चर्चा में विश्वास रखती है- अनुराग ठाकुर
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार हमेशा चर्चा में विश्वास रखती है और सही समय आने पर इसमें कोई आपत्ति नहीं है। हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं और जब भी सदन में किसी विषय पर चर्चा की मांग की गई, हमने उस पर चर्चा की। आज सदन में चर्चा से ज्यादा ऐसे कदम उठाने की जरूरत है जिससे पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा सके।
29 April 2025 at 10:47 IST
सिख विरोधी दंगा मामला: कोर्ट पहुंचे जगदीश टाइटलर
कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर 1984 सिख विरोधी दंगा मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे।
29 April 2025 at 10:46 IST
अहमदाबाद में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
गुजरात के अहमदाबाद में प्रशासन ने चंदोला झील क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस की उपस्थिति में अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं।
29 April 2025 at 10:46 IST
एकता दिखाने के लिए विशेष सत्र बुलाना चाहिए- जयराम रमेश
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि हमने कई विपक्षी दलों से बातचीत की और उसके बाद ही लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकी हमले पर विशेष सत्र बुलाने और चर्चा कराने की मांग की। इसका उद्देश्य दुनिया को यह सामूहिक संकल्प दिखाना है कि हम एक हैं। यह एकता का समय है, ध्रुवीकरण का नहीं। मौजूदा हालात को देखते हुए एकता और एकजुटता जरूरी है। एकता और सामूहिक संकल्प दिखाने के लिए राज्यसभा और लोकसभा के विशेष सत्र बुलाए जाने चाहिए। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री संसद का विशेष सत्र बुलाएंगे और उसमें मौजूद रहेंगे।
29 April 2025 at 10:11 IST
संसद का सत्र बुलाने पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए- संजय सिंह
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि सरकार अगर सर्वदलीय बैठक बुला सकती है तो उन्हें इस मामले पर संसद का सत्र बुलाने पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। संसद का सत्र होगा तो अलग-अलग दल के लोग अपनी राय रख पाएंगे, सरकार के सामने अपने सुझाव रख पाएंगे और सरकार भी जवाब दे पाएगी कि उनकी क्या तैयारी है।
29 April 2025 at 10:10 IST
अखनूर में 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' का आयोजन
जम्मू-कश्मीर के अखनूर के सोहल गांव में NCC कैडेट्स द्वारा 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' का आयोजन किया गया जिसमें नशा मुक्ति और स्वच्छता का संदेश दिया गया।
29 April 2025 at 10:09 IST
राहुल गांधी ने सोलर प्लांट का किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विसाका इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कुंदनगंज में 2 मेगावाट एटम सोलर रूफ प्लांट और एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया।
29 April 2025 at 09:13 IST
रायबरेली दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंचे। वे आज अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली का दौरा करेंगे और वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
29 April 2025 at 09:10 IST
मुंबई के बांद्रा में शोरूम में आग लगी
मुंबई के बांद्रा में एक शोरूम में आग लगी और अब यह पूरे मॉल में फैल गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां और NDRF मौजूद हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
29 April 2025 at 09:09 IST
खड़गे ने पीएम को लिखा पत्र, सदनों का विशेष सत्र बुलाने का किया अनुरोध
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करने हेतु संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र यथाशीघ्र बुलाया जाए।
29 April 2025 at 08:02 IST
शाहिद अफरीदी पर ओवैसी का फूटा गुस्सा
असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को शाहिद अफरीदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'यह कौन है? जोकर का नाम मत लो।' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की 'ग्रे' लिस्ट में रखा जाना चाहिए।
29 April 2025 at 08:02 IST
पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जारी मेडिकल वीजा आज खत्म
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में गम और आक्रोश है। इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। SAARC वीजा रखने वालों के लिए भारत छोड़ने की समय-सीमा 26 अप्रैल थी। जबकि मेडिकल वीजा रखने वालों के लिए यह समय-सीमा 29 अप्रैल है।
29 April 2025 at 08:02 IST
पीएम मोदी युग्म कॉन्क्लेव में होंगे शामिल
पीएम मोदी आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में युग्म कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह लोगों को भी संबोधित करेंगे।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 08:10 IST