अपडेटेड 18 March 2025 at 15:33 IST

BREAKING: हजारों मील दूर होकर भी आप हमारे दिलों के करीब...लैंडिंग से पहले PM Modi ने सुनीता विलियम्स को लिखी भावुक चिट्ठी

पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्‍स को पत्र लिखा है। उन्‍होंने कहा- भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं।

Follow : Google News Icon  
PM Modi Writes Heartfelt Letter to ‘Illustrious Daughter’ Sunita Williams
PM Modi Writes Heartfelt Letter to ‘Illustrious Daughter’ Sunita Williams | Image: X

पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्‍स को पत्र लिखा है। उन्‍होंने कहा- भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के पत्र को शेयर करते हुए करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने X पर पोस्ट किया, “जबकि पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की इस बेटी के लिए अपनी चिंता इस तरह व्यक्त की है।”

पीएम मोदी ने पत्र में लिखा, "मैं आपको भारत की जनता की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। आज एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो से हुई। बातचीत के दौरान आपका नाम आया और हमने इस पर चर्चा की कि आपके और आपके कार्यों पर हमें कितना गर्व है। इस चर्चा के बाद, मैं आपको पत्र लिखने से खुद को रोक नहीं सका।" पीएम ने आगे लिखा, "जब मैंने राष्ट्रपति ट्रंप या राष्ट्रपति बाइडन से अमेरिका की यात्रा के दौरान मुलाकात की, तो मैंने हमेशा आपकी कुशलता और भलाई के बारे में पूछा।"

पीएम ने पत्र में लिखा कि 1.4 अरब भारतीय आपके उपलब्धियों पर हमेशा गर्व करते आए हैं। हाल के घटनाक्रमों ने फिर से आपकी प्रेरणादायक दृढ़ता और परिश्रम को उजागर किया है। भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के बहुत करीब हैं। भारत के लोग आपकी अच्छी सेहत और मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

सुरक्षित वापसी के लिए शुभकामनाएं

Advertisement

पीएम ने लिखा, "बोनी पंड्या निश्चित रूप से आपकी वापसी की प्रतीक्षा कर रही होंगी और मुझे विश्वास है कि स्वर्गीय दीपकभाई की शुभकामनाएं भी आपके साथ हैं। मुझे 2016 में अमेरिका की यात्रा के दौरान आपसे और दीपकभाई से मिलने की यादें आज भी ताजा हैं। आपकी वापसी के बाद, हम भारत में आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। भारत के लिए यह गर्व की बात होगी कि वह अपनी एक प्रतिष्ठित बेटी की मेजबानी करे। मैं माइकल विलियम्स को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजता हूं। आपको और बैरी विलमोर को सुरक्षित वापसी के लिए शुभकामनाएं।"

इसे भी पढ़ें- गाड़ियां फूंकी, पत्थर फेंके,रामनवमी का सामान जलाया...दंगाईयों का VIDEO

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 14:41 IST