sb.scorecardresearch

Published 13:32 IST, August 29th 2024

PM मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर देशवासियों को बधाई दी, मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की

PM मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi
PM Modi | Image: AP

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में 29 अगस्त का दिन हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस पर बधाइयां। आज के दिन हम मेजर ध्यानचंद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह उन सभी को बधाई देने का अवसर है जो खेलों के प्रति जुनूनी हैं और जिन्होंने भारत के लिए खेला है। हमारी सरकार खेलों का समर्थन करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अधिक से अधिक युवा खेलने और चमकने में सक्षम हों।’’

यह भी पढ़ें: जंगल राज ला दिया... ममता सरकार पर भड़के शुभेंदु अधिकारी, कोलकाता कांड पर राष्ट्रपति के बयान को सराहा

Updated 13:32 IST, August 29th 2024