अपडेटेड 12 January 2025 at 07:44 IST
PM मोदी आज ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ में लेंगे हिस्सा, 3 हजार यंग लीडर्स से करेंगे बातचीत
स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के मौके पर दिल्ली के भारत मंडपम में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें पीएम हिस्सा लेंगे।
- भारत
- 3 min read

Viksit Bharat Young Leaders Dialogue: आज स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के मौके पर दिल्ली के भारत मंडपम में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें PM मोदी हिस्सा लेंगे। साथ ही पूरा दिन इसमें शामिल प्रतिभागियों के साथ बिताएंगे। प्रधानमंत्री ने खुद इस बात की जानकारी साझा की।
‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ कार्यक्रम बिना पॉलिटिकल बैकग्राउंड के एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने के प्रधानमंत्री के प्रयासों का हिस्सा है। इसका जिक्र पीएम मोदी ने अपने 'मन की बात' के एक कार्यक्रम में किया था। बता दें कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित किया जा रहा है जो स्वामी विवेकानंद की जयंती है।
विकसित भारत युवा नेता संवाद में पूरा दिन बिताएंगे PM
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी पूरे भारत के 3 हजार गतिशील युवा नेताओं के साथ संवाद करेंगे। पीएम मोदी ने बीते दिन अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर बताया था कि वह पूरा दिन अपने युवा मित्रों के साथ बिताएंगे और बातचीत करेंगे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत की युवा शक्ति को श्रद्धांजलि! 12 जनवरी, एक बहुत ही खास दिन है क्योंकि यह स्वामी विवेकानंद की जयंती है। इस अवसर पर मैं पूरा दिन अपने युवा मित्रों के साथ विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 में बिताऊंगा। बातचीत और दोपहर के भोजन के दौरान, हम विकसित भारत के निर्माण के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।'
Advertisement
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आपको ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ से पहले की गई व्यापक पहलों के बारे में जानकर खुशी होगी। विकसित भारत चैलेंज में लाखों युवाओं ने हिस्सा लिया और इसमें क्विज़, निबंध प्रतियोगिता और व्यक्तिगत बातचीत शामिल थी। मैं जिन युवाओं से मिलूंगा, उन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार, संस्कृति और बहुत कुछ के लिए बहुत जुनून दिखाया है। मैं पूरे भारत के युवाओं से कल के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह करता हूं।'
‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ का उद्देश्य
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय युवा महोत्सव को पारंपरिक तरीके से आयोजित करने की 25 साल पुरानी परंपरा को तोड़ना है। यह बिना किसी पॉलिटिकल बैकग्राउंड वाले एक लाख युवाओं को राजनति में शामिल करने और उन्हें विकसित भारत में अपने विचारों को साकार करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करने का आह्वान है। जान लें कि पीएम मोदी ने यह आह्वान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया था।
Advertisement
बता दें कि इस मौके पर नवोन्मेषी युवा नेता प्रधानमंत्री के सामने भारत के विकास के लिए 10 अहम विषयगत क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली 10 पावरपॉइंट प्रस्तुतियां देंगे। जिसमें भारत की कुछ सबसे ज्वलंत चुनौतियों का समाधान करने के लिए उनके विचारों और समाधानों को दर्शाई जाएंगी। सलाहकारों और क्षेत्र विशेष के विशेषज्ञों के नेतृत्व में विचार-विमर्श भी किया जाएगा। इसमें भारत की आधुनिक प्रगति को दर्शाने के साथ-साथ उसकी कलात्मक विरासत को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक प्रदर्शन भी होंगे।
कुल 3 हजार युवाओं का किया गया चयन
‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में शामिल होने के लिए कुल 3 हजार युवाओं का चयन किया गया है। यह चयन ‘विकसित भारत चैलेंज’ के जरिये किया गया जो देशभर के सबसे अधिक प्रेरित और गतिशील युवाओं की पहचान करने और उन्हें सामने लाने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार की गई है। योग्यता आधारित बहु स्तरीय चयन प्रक्रिया में लगभग 30 लाख युवाओं ने भाग लिया था।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 12 January 2025 at 07:43 IST