sb.scorecardresearch

Published 20:01 IST, August 24th 2024

PM मोदी कल महाराष्ट्र में करेंगे लखपति दीदी सम्मेलन का शुभारंभ, राजस्थान के जोधपुर का भी करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वह 25 अगस्त यानी कल महाराष्ट्र के जलगांव जाएंगे, जहां वो 'लखपति दीदी' सम्मेलन में भाग लेंगे।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi will Inaugurate lakhpati didi
PM मोदी 'लखपति दीदी' सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे | Image: PTI

PM Modi will Inaugurate lakhpati didi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वह 25 अगस्त यानी कल महाराष्ट्र के जलगांव जाएंगे, जहां वो 'लखपति दीदी' सम्मेलन में भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि इस खास कार्यक्रम में 11 लाख लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। यह योजना महिला सशक्तिकरण को मजबूती देने की दिशा में एक खास कदम मानी जा रही है।

इसके साथ ही, सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG) के तहत काम कर रही लाखों महिलाओं को सहयोग देने के उद्देश्य से 2500 करोड़ रुपये का एक नया कोष भी लॉन्च किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने इसे महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी पहल बताया है। वहीं कल प्रधानमंत्री राजस्थान के जोधपुर का भी दौरा करेंगे।

कल जलगांव और जोधपुर जाएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को महाराष्ट्र के जलगांव और राजस्थान के जोधपुर का दौरा करेंगे। इस दौरे में प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों का हिस्सा बनेंगे और न्यायिक क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण समारोह में भी भाग लेंगे।

‘लखपति दीदी’ सम्मेलन से दौरे की शुरुआत

महाराष्ट्र के जलगांव में 'लखपति दीदी' सम्मेलन से प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। जहां वह सुबह 11:15 बजे 'लखपति दीदी' सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। प्रधानमंत्री 11 लाख नई 'लखपति दीदियों' को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। ये महिलाएं सरकार की योजनाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो गई हैं और उनके जीवन में एक नई दिशा आई है।

महिला सशक्तिकरण पर जोर

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री 2,500 करोड़ रुपये का एक नया रिवॉल्विंग फंड भी लॉन्च करेंगे, जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (SHG) के 48 लाख सदस्य लाभान्वित होंगे। इसके अलावा, 5,000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण भी वितरित किया जाएगा, जिससे 2.35 लाख स्वयं सहायता समूहों के 25.8 लाख सदस्य लाभान्वित होंगे। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

शाम के वक्त जोधपुर में होंगे PM मोदी 

शाम लगभग 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जोधपुर का दौरा करेंगे, जहां वह राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जयंती समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री राजस्थान हाईकोर्ट संग्रहालय का उद्घाटन भी करेंगे। यह संग्रहालय राज्य की न्यायिक प्रणाली के विकास और इसके महत्वपूर्ण मील के पत्थरों को प्रदर्शित करेगा।

प्रधानमंत्री का यह दौरा महिला सशक्तिकरण और न्यायिक प्रणाली के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जलगांव में वह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाए गए कदमों को आगे बढ़ाएंगे, जबकि जोधपुर में वह न्यायिक क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर का हिस्सा बनेंगे।

यह भी पढ़ें : CM मोहन ने राहुल गांधी से NC से गठबंधन पर पूछे सवाल- 'क्या कश्मीर में अलग झंडा चाहती है कांग्रेस?'

यह भी पढ़ें : 'अरे ये क्या हो गया..',कनॉट प्लेस में विज्ञापन स्क्रीन पर चली गंदी फिल्म

Updated 22:54 IST, August 24th 2024