अपडेटेड 6 March 2024 at 11:35 IST

PM मोदी के बंगाल दौरे के बीच CM ममता ने आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए क्या ऐलान कर दिया?

PM मोदी बंगाल दौरे पर हैं कोलकाता में देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। इस बीच CM ममता बनर्जी ने भी आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है।

Follow : Google News Icon  
Mamata Banerjee
ममता बनर्जी | Image: PTI

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। वो कोलकाता में देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। मोदी ने 6 नई मेट्रो ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी के बंगाल दौरे के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बड़ा ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के वेतन वृद्धि को लेकर बड़ी घोषणा की।

संदेशखाली हिंसा में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को लेकर ममता सरकार पर चौतरफा हमला हो रहा है। TMC के बर्खास्त नेता शाहजहां शेख ने ममता की मुश्किलें बढ़ा दी। लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल की मुख्यमंत्री पर रेपिस्ट को बचाने का आरोप लगा रहा है। इस बीच ममता ने भी पलटवार करते हुए एक बड़ी चाल चल दी। जिस ममता पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लग रहा था उसने ही महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया।

ममता बनर्जी ने आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए किया बड़ा ऐलान

ममता बनर्जी ने ऐलान किया, अप्रैल महीने से आशा कार्यकर्ताओं के 750 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे। अप्रैल से आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनबाडी सहायिकाओं के वेतन में भी 750 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।अभी आंगनवाड़ी वर्कर को वर्तमान में 8,250 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं। ICDS हेल्पर के लिए 500 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे। वर्तमान में ICDS हेल्पर को 6000 रुपए प्रति माह के आसपास दिए जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले ममता की चाल

लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इस बीच ममता बनर्जी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के वेतन वृद्धि को लेकर बड़ी घोषणा कर दी। ममता ने उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा किया है। अप्रैल महीने से  आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की सैलेरी में 750 रुपए की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। वहीं, ICDS हेल्पर के लिए 500 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: LIVE: पश्चिम बंगाल दौरे पर पीएम, अंडरवॉटर मेट्रो का करेंगे उद्घाटन

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 March 2024 at 10:51 IST