sb.scorecardresearch

Published 23:21 IST, September 24th 2024

PM मोदी के US दौरे को CM योगी ने बताया सफल, विपक्ष को घेरकर बोले- ये देश विरोधी ताकतों की कठपुतली...

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की खूब सराहना की। वहीं विपक्ष को जमकर घेरा और कहा कि वो देश विरोधी ताकतों की कठपुतली बन छवि धूमिल कर रहे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
‘Jaati-Jaati’ Ka Shor Machaate..’: CM Yogi Pays Poetic Tribute To Dinkar, Takes Dig At Opposition
सीएम योगी | Image: PTI

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर थे। 24 सितंबर, मंगलवार को पीएम मोदी अमेरिकी दौरे से वापस लौटे। पीएम की इस यात्रा को सफल बताया जा रहा है और एनडीए के नेता जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को सफल बताया। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर करारा प्रहार भी किया।

पीएम के अमेरिकी दौरे को लेकर सीएम योगी ने कहा, "प्रधानमंत्री का अमेरिका दौरा सफल रहा। पीएम मोदी का अमेरिका दौरा वैश्विक पटल पर ब्रांड भारत बनाने वाला सिद्ध हुआ। सिलिकॉन डिप्लोमेसी का भी अद्भुत उदाहरण देखने को मिला है। अमेरिका की यात्रा में पीएम मोदी के प्रयासों से दुर्लभ भारतीय कलाकृतियां वापस आई हैं।"

पीएम के अमेरिकी दौरे से 578 कलाकृतियां वापस आई: CM योगी

उन्होंने कहा, "अब तक अमेरिका से 578 भारतीय कलाकृतियां वापस लाई जा चुकी हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में अमृतकाल में भारत सांस्कृतिक नवजागरण का साक्षी बना है। MSME सेक्टर को बढ़ाने के लिए भी समझौता हुआ है। देश में MSME का यूपी सबसे बड़ा सेक्टर है, इससे यूपी को भी बूस्ट मिलेगा। भारत के बिना कोई भी वैश्विक समूह आज अधूरा माना जा रहा है।"

कठपुतली बनकर देश की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहा विपक्ष: CM योगी

यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी का भारत को फिर वैश्विक ताकत के रूप में स्थापित करने का प्रयास है। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "एक तरफ प्रधानमंत्री भारत को वैश्विक ताकत के रूप में पुनः स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरी तरफ विपक्ष की नकारात्मक राजनीति, अब केवल विरोध के लिए राजनीति नहीं रह गई है बल्कि विपक्ष देश विरोधी ताकतों की कठपुतली बनकर देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है, जो विपक्ष के नेता के बयान से स्पष्ट हो जाता है।"

उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में विश्व पटल पर उभरे वैश्विक नेता भारत के निर्माता भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं। हम एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की 'ब्रांड भारत' को विश्वसनीय पहचान दिलाने की उनकी पहल का अभिनंदन करते हैं।

इसे भी पढ़ें: रेलवे मंत्री अश्विनी ने किया 'कवच 4.0' सिस्टम का निरीक्षण, बताया रेलवे की सुरक्षा में बड़ा सुधार

Updated 23:21 IST, September 24th 2024