अपडेटेड 25 January 2024 at 11:01 IST

बुलंदशहर से PM मोदी करेंगे मिशन 2024 का शंखनाद, वेस्ट UP को देंगे करोड़ों की सौगात

PM Modi IN UP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुलंदशहर से लोकसभा के लिए चुनावी विगुल फूंकेंगे। इसके सात ही वेस्ट यूपी को करोड़ों की सौगात भी देने वाले हैं।

Follow : Google News Icon  
PM Modi UP Bulandshahar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image: @NarendraModi-Facebook

PM Modi in Bulandshahar: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) कमर कसकर तैयार हो गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से 25 जनवरी, गुरुवार को मिशन 2024 का आगाज करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी वेस्ट यूपी को बड़ी सौगात भी देने जा रहे हैं।

पीएम मोदी वेस्ट यूपी को 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। करीब 1 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री बुलंदशहर में 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री 2024 के लिए चुनावी कैंपेन की शंखनाद भी करने जा रहे हैं।

ये परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी आज जिन परियोजनाओं को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे उनमें शामिल है-

  • डबल लाइन इलेक्ट्रिफाइड न्यू खुर्जा न्यू रेवाड़ी (DFCC)- 10141 करोड़
  • मथुरा पलवल फोर लेन मार्ग- 669 करोड़
  • चिपियाना बुजुर्ग दादरी 4 लेन मार्ग- 164 करोड़
  • चार लेन अलीगढ़ कानपुर सेक्शन- 2348 करोड़
  • एनएच 709 ए मेरठ करनाल बार्डर वाया शामली का मरम्मतीकरण- 799 करोड़
  • चार लेन शामली मुजफ्फरनगर सेक्शन- 1870 करोड़
  • इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप- 1714 करोड़
  • मेरठ कमिश्नरी के प्रोजेक्ट- 1264.20 करोड़

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई परियोजनाओं की शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में शामिल है-

Advertisement
  • मथुरा सीवेज योजना- 460.45 करोड़
  • मुरादाबाद सीवेज(रामगंगा)- 330.05
  • सीवेज सिस्टम- 676 करोड़

पीएम-गतिशक्ति के अनुरूप, प्रधानमंत्री मोदी ग्रेटर नोएडा में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की इस जनसभा को लेकर सीएण योगी ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली जनसभा ऐतिहासिक होगी।

जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का करेंगे स्वागत

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए भारत पहुंचेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत करेंगे। अबतक की जानकारी के अनुसार पीएम मोदी जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ रोड शो भी करेंगे। वहीं रोड शो से पहले दोनों जयपुर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जगहों का दौरा भी करेंगे और फिर वहां फोटोशूट भी कराई जाएगी। 

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 25 January 2024 at 08:05 IST