पब्लिश्ड 11:24 IST, February 5th 2025
BREAKING: हाथ में रुद्राक्ष की माला, गंगा पूजा... PM मोदी ने लगाई महाकुंभ में पवित्र डुबकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच 5 फरवरी को महाकुंभ में पवित्र संगम पर आस्था की डुबकी लगाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कड़ी सुरक्षा के बीच महाकुंभ में पवित्र संगम पर आस्था की डुबकी लगाई। प्रयागराज एयरपोर्ट से पीएम सीधे अरैल घाट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। यहां से बोट के जरिए दोनों त्रिवेणी संगम पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने पवित्र स्नान किया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार, 5 फरवरी को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह करीब 11.00 बजे प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। पीएम प्रयागराज एयरपोर्ट से सुबह अरैल घाट के पास बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे और वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बोट से लेकर संगम पहुंचे जहां पीएम मोदी ने पवित्र स्नान किया।
पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
पीएम मोदी ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पवित्र संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई। भगवा रंग का वस्त्र पहने मोदी ने स्नान करने के बाद गंगा को प्रणाम करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। इस दौरान वो हाथ में रुद्राक्ष की माला लिए जाप करते भी नजर आए।
PM मोदी ने की मां गंगा की पूजा
PM मोदी माघ महीने की अष्टमी तिथि पर संगम में डुबकी लगाकर देशवासियों की कल्याण की कामना की। उन्होंने गंगा तट पर पूजा और आरती भी किया। पीएम के दौरे से पहले सुरक्षा का जायजा लेने सीएम योगी मंगलवार को ही प्रयागराज पहुंच गए थे। आज भी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत से लेकर संगम घाट तक वो पीएम के साथ नजर आए।
महाकुंभ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
पीएम 5 फरवरी को ही वायुसेना के स्पेशल विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को सुबह 10 बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत 47.30 लाख लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। वहीं 13 जनवरी, 2025 से शुरू हुए महाकुंभ में मंगलवार तक 38.29 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में आखिरी अमृत स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा।
अपडेटेड 15:42 IST, February 5th 2025