अपडेटेड 19 March 2024 at 18:54 IST
LIVE UPDATES/ PM का दक्षिण दौरा, चुनावी सभा में बोले- तमिलनाडु डिसाइड कर चुका है,...अब की बार
प्रधानमंत्री दक्षिण के दो राज्यों में चुनावी सभा करेंगे। चर्चा में आप के संजय सिंह राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेंगे। खबरें और भी लाइव अपडेट्स में...

19 March 2024 at 18:54 IST
'NDA के सच्चे सिपाही नहीं थे पशुपति पारस'
पशुपति कुमार पारस के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने और एनडीए में 'अन्याय' का आरोप लगाने पर बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) नेता जीतन राम मांझी ने कहा, "वह दो तरह के बयान दे रहे थे। वह खुद को एनडीए का सिपाही बता रहे थे और अब उन्होंने एनडीए छोड़ दिया है। इसका मतलब है कि वह कभी भी एनडीए के सच्चे सिपाही नहीं थे..."
19 March 2024 at 14:28 IST
INDI गठबंधन वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं- PM
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। आप देखिए और किसी धर्म का अपमान DMK और कांग्रेस का INDI गठबंधन नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते।"
Advertisement
19 March 2024 at 14:26 IST
नागालैंड में भीषण आग
Nagaland Fire: कोहिमा के कित्सुबोज़ौ इलाके में भीषण आग लग गई। आग बुझाने का ऑपरेशन जारी है।
19 March 2024 at 14:24 IST
बंगाल के नए डीजीपी नियुक्त
Bengal New DGP: ECI ने संजय मुखर्जी को पश्चिम बंगाल का नया डीजीपी नियुक्त किया।
Advertisement
19 March 2024 at 13:36 IST
प्रधानमंत्री की चुनावी रैली
PM Live: सलेम में बोले पीएम विकसित भारत के लिए अब की बार 400 पार।
19 March 2024 at 13:30 IST
सलेम में पीएम, करेंगे चुनावी सभा को संबोधित
19 March 2024 at 13:10 IST
कर्नाटक में दुकानदार पर हमला, भक्ति गीत बजाने पर बवाल
Karnataka Hanuman Row: "रविवार को हुई घटना में अगर मेरे साथ कोई गंभीर घटना घट जाती तो जवाबदेह कौन होता? अच्छा लग रहा है कि लोग मेरा समर्थन करने के लिए यहां आए हैं...": दुकानदार, जिस पर बेंगलुरु में भक्ति गीत बजाने पर पांच से अधिक लोगों के एक समूह ने हमला किया था।
19 March 2024 at 11:37 IST
पशुपति पारस ने सरकार से दिया इस्तीफा
Pashupati Paras News: पशुपति पारस ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बिहार लोकसभा में एक भी सीट उनकी पार्टी के खाते में न आने पर नाराजगी जताते हुए ऐलान किया।
19 March 2024 at 10:52 IST
केरल में पीएम,. पलक्कड़ में सड़कों पर दिखे लोग
PM Road Show: केरल में प्रधानमंत्री का रोड शो। सड़कों के किनारे खड़े दिखे लोग।
19 March 2024 at 10:16 IST
CAA पर सुनवाई, कोर्ट पहुंचे याचिकाकर्ता
CAA Hearing Update: सुप्रीम कोर्ट में सीएए के खिलाफ अपनी याचिका पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के याचिकाकर्ता पी के कुन्हालीकुट्टी ने कहा, "देखिए, सुप्रीम कोर्ट में हमारी मुख्य याचिका है... सरकार को अधिसूचना से कुछ दिन पहले या कुछ घंटे पहले ऐसे नियम क्यों जारी किए ..मामला अदालत में लंबित है लेकिन सरकार नागरिकता आदेश पर आगे बढ़ रही है। सरकार को ऐसा क्यों करना चाहिए? हम इसे अदालत में उठा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमें कुछ राहत मिलेगी। हम सीएए का विरोध नहीं कर रहे हैं। नागरिकता सभी को दी जानी चाहिए, केवल कुछ वर्गों को नहीं..."
19 March 2024 at 09:28 IST
पशुपति पारस को नहीं मिली बिहार में एक भी सीट, मीडिया के सामने करेंगे बड़ा ऐलान
Bihar Politics News: एनडीए का हिस्सा रहे एलजेपी पशुपति के अध्यक्ष आज पीसी करेंगे। बड़े ऐलान का कयास लगाया जा रहा है। 11 बजे के करीब मीडिया से मुखातिब होंगे।
19 March 2024 at 08:33 IST
हरियाणा सीएम ने गुरुद्वारे में टेका मत्था
Haryana CM News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पंचकुला स्थित गुरुद्वारे पहुंचे।
19 March 2024 at 08:31 IST
तमिलनाडु में सीट शेयरिंग, बीजेपी-पीएमके के बीच बनी सहमति
BJP Seat Sharing Formula: तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई और पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) अध्यक्ष अंबुमणि रामदास ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए एक बैठक की।
19 March 2024 at 07:27 IST
CAA पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
CAA Hearing: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ दाखिल 237 से ज्यादा याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। स्वयं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ इन याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे। उनके साथ बेंच में दो अन्य जज भी होंगे। देश की सर्वोच्च अदालत में इस मामले में कुल 237 याचिकाएं लगाई गई हैं। नागरिकता संशोधन कानून 11 दिसंबर 2019 को संसद से पास हुआ था, उस समय भी इसे लेकर अर्जियां डाली गई थीं।
19 March 2024 at 06:22 IST
दक्षिण में PM, करेंगे रोड शो
PM Modi South Campaign Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल में पलक्कड़, मलप्पुरम और पोन्नानी लोकसभा क्षेत्रों के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों का प्रचार करेंगे। इसके साथ ही एक रोड शो में भाग लेने के लिए पलक्कड़ पहुंचेंगे। इसके बाद तमिलनाडु के सलेम में एक चुनावी रैली को संबोधित भी करेंगे।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 19 March 2024 at 06:25 IST