अपडेटेड 1 October 2023 at 14:13 IST
जानिए कौन हैं Ankit Baiyanpuriya, स्वच्छता अभियान में पीएम मोदी के साथ किया श्रमदान; देखें Video
अंकित बैयानपुरिया को उनके 75 Hard चैलेंज ने सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया। उनके देसी अंदाज को लोगों ने खूब पसंद किया।
- भारत
- 2 min read

PM Modi with Ankit Baiyanpuriya: पीएम मोदी ने आज (1 अक्टूबर) को स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के लोगों से श्रमदान की अपील की थी। इस अभियान के दौरान पीएम मोदी भी सफाई करते नजर आए, जिसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है।
खबर में आगे पढ़ें...
- पीएम मोदी ने अंकित बैनपुरिया के साथ शेयर किया वीडियो
- जानिए कौन हैं अंकित बैनपुरिया?
- सोशल मीडिया पर इस चैलेंज की वजह हुए फेमस
अंकित बैनपुरिया के साथ पीएम मोदी ने लगाई झाड़ू
पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत श्रमदान का जो वीडियो साझा किया, जिसमें उनके साथ एक शख्स भी नजर आ रहा है। यह व्यक्ति कोई और नहीं अंकित बैनपुरिया है, जो एक कुश्ती खिलाड़ी रहे हैं और अब सोशल मीडिया पर स्टार बन चुके हैं।
Today, as the nation focuses on Swachhata, Ankit Baiyanpuriya and I did the same! Beyond just cleanliness, we blended fitness and well-being also into the mix. It is all about that Swachh and Swasth Bharat vibe! @baiyanpuria pic.twitter.com/gwn1SgdR2C
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2023
सोशल मीडिया सेंसेशन हैं अंकित
सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हुए आपने कभी न कभी 'राम राम भाई सारया ने' बोलते हुए एक शख्स की वीडियो वायरल होते देखी होगी। फिटनेस इन्फ्लुएंसर अंकित बैयानपुरिया को उनके 75 Hard चैलेंज ने सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया। इंस्टाग्राम पर अंकित के 5 मिलियन के आसपास फॉलोअर्स हैं।
अंकित का जीवन उतार चढ़ाव से भरा रहा है। वह हरियाणा के सोनीपत के बयानपुर गांव के रहने वाले हैं। उनके माता-पिता मजदूरी करते हैं। अंकित के घर की हालत अच्छी नहीं थी, जिसकी वजह से उन्होंने कभी मजदूरी तो कभी जोमैटो में काम किया।
Advertisement
उन्हें कुश्ती का काफी शौक था। अंकित ने कई सालों तक प्रोफेशनल रेसलिंग की, लेकिन एक चोट ने अंकित की जिंदगी बदलकर रख दी। इस चोट की वजह से वो रिंग में वापस नहीं लौट सके।
75 Hard Challenge ने बनाया स्टार
अंकित 75 Hard चैलेंज के चलते काफी फेमस हुए। इसका उन्होंने सख्ती से पालन किया। चैलेंज के दौरान कई काम रोजाना करते होते हैं, जिसमें सेल्फी लेना, शराब या जंक-फास्ट फूड नहीं खाना, रोजाना 4 से 5 लीटर पानी पीना, दो बार वर्कआउट करना, सोते समय एक किताब के 10 पन्ने पढ़ना करना शामिल है।
Advertisement
चैलेंज को पूरा करने में असफल होने का मतलब है कि इसे फिर से पहले दिन से शुरू करना होता है। अंकित बैनपुरिया ने 75 हार्ड चैलेंज 11 सितंबर 2023 को पूरा हुआ था।
अंकित एक देसी लड़के की तरह लोगों के सामने आए, जिस वजह से लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया। उनके 'राम राम भाई सारया ने' जैसे लाइनें और अंदाज के लिए आम लोग उनसे काफी जुड़ाव महसूस करते हैं, जिसके चलते वह देखते ही देखते मशहूर होते चले गए। अंकित फिटनेस के लिए लोगों को जागरुक करते नजर आते हैं। उन्होंने देसी तरीके से ही अपनी धांसू बॉडी बनाई है। इसके लिए उन्होंने जिम या प्रॉटीन पाउडर का इस्तेमाल नहीं किया।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 October 2023 at 13:57 IST