अपडेटेड 15 January 2024 at 13:02 IST
मशहूर शायर मुनव्वर राणा का हार्ट अटैक से निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
PM Modi ने मशहूर शायर मुनव्वर राना के इंतकाल पर शोक जताया और कहा कि उन्होंने उर्दू साहित्य और कविता में समृद्ध योगदान दिया।
- भारत
- 2 min read

Death of Munawwar Rana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मशहूर शायर मुनव्वर राना के इंतकाल पर शोक जताया और कहा कि उन्होंने उर्दू साहित्य और कविता में समृद्ध योगदान दिया। मशहूर शायर मुनव्वर राना का रविवार को लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में निधन हो गया।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- मुनव्वर राणा का निधन, पीएम ने जताया शोक
- दिल का दौरा पड़ने से हुआ मशहूर शायर का निधन
- गले के कैंसर से पीड़ित थे मुनव्वर राणा
मशहूर शायर मुनव्वर राना काफी वक्त से गले के कैंसर से पीड़ित थे। उनका पिछले एक सप्ताह से एसजीपीजीआई में इलाज चल रहा था। उन्होंने 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘‘मुनव्वर राना के निधन से दुखी हूं। उन्होंने उर्दू साहित्य और कविता में समृद्ध योगदान दिया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’
Advertisement
राना के परिवार में उनकी पत्नी, पांच बेटियां और एक बेटा है
शायर मुनव्वर राना को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए साल 2014 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी, पांच बेटियां और एक बेटा है। राना के बेटे तबरेज राणा ने बताया कि 'बीमारी के कारण वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें पहले लखनऊ के मेदांता और फिर एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली।
Advertisement
अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी
मुनव्वर राणा के निधन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, 'तो अब इस गांव से रिश्ता हमारा खत्म होता है, फिर आंखें खोल ली जाएं कि सपना खत्म होता है।' उन्होंने आगे लिखा कि, 'देश के जाने-माने शायर मुनव्वर राणा जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक। दिवंगत आत्मा की शांति की कामना। भावभीनी श्रद्धांजलि।'
हिंदुस्तान के सबसे मशहूर शायरों में शुमार थे राना
हिंदुस्तान के सबसे मशहूर शायरों में शुमार किए जाने वाले मुनव्वर राणा की नज्म 'मां' का उर्दू साहित्य जगत में एक अलग स्थान है। साल 1952 में उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जन्मे मुनव्वर राणा की शायरी बेहद सरल शब्दों पर आधारित हुआ करती थी। जिसने उन्हें आम लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 15 January 2024 at 12:44 IST