अपडेटेड 15 August 2024 at 09:20 IST
हमारा स्किल डेवलपमेंट ऐसा हो कि ग्लोबल जॉब मार्केट में भारत के युवाओं की धमक सुनाई दे- PM मोदी
Independence Day 2024: पीएम मोदी ने कहा कि हमारा स्किल डेवलपमेंट ऐसा होना चाहिए कि ग्लोबल जॉब मार्केट में भारत के युवाओं की धमक सुनाई दे।
- भारत
- 2 min read

Independence Day 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी के उत्सव के मौके पर लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने तीसरे कार्यकाल के पहले संबोधन में तमाम बड़ी बातों का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा स्किल डेवलपमेंट ऐसा होना चाहिए कि ग्लोबल जॉब मार्केट में भारत के युवाओं की धमक सुनाई दे।
पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से दुनियाभर में बदलाव नजर आ रहा है, अब स्किल का महत्व बढ़ गया है इसलिए हम स्किल डेवलेपमेंट पर ध्यान दे रहे हैं। हम देश के युवाओं को इतना स्किल्ड बनाना चाहते हैं कि बाजार में उनकी ताकत दिखाई दे। देश का युवा ग्लोबल जॉब मार्केट में अपनी धमक बनाए। हम इस सपने को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
पीएम मोदी ने विज्ञान पर ध्यान देने पर दिया जोर
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज दुनिया जिस तेजी से बढ़ रही है, उस लिहाज से हमें विज्ञान पर ध्यान देना चाहिए। हम रिसर्च पर फोकस कर रहे हैं। रिसर्च के लिए एक लाख करोड़ रुपये देने का फैसला किया गया है, जिससे नए अविष्कार हो। देश के युवा मेडिकल की पढ़ाई के लिए आज बाहर जा रहे हैं। यही वजह है कि पिछले दस सालों में मेडिकल सीटों को एक लाख कर दिया गया है। करीब 25 हजार युवा मेडिकल एजुकेशन के लिए विदेश जा रहे हैं। ऐसे में हमने तय किया है कि अगले पांच साल में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी।
विकसित भारत-2047 के लिए देश के नागरिकों ने भेजे सुझाव
पीएम मोदी ने विकसित भारत-2047 के लिए मांगें गए सुझावों के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के पीछे कठोर परिश्रम चल रहा है। देश के कोटि-कोटि जनों के सुझाव लिए जा रहे हैं। देश के करोड़ों नागरिकों ने 'विकसित भारत-2047' के लिए अनगिनत सुझाव दिए हैं।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 15 August 2024 at 09:20 IST