अपडेटेड 25 August 2025 at 21:45 IST

टैरिफ वॉर पर मोदी का प्रहार- दुनिया में आर्थिक स्वार्थ वाली राजनीति हो रही है लेकिन मेरे लिए दुकानदार-किसान सर्वोपरि, कितना भी दबाव...

PM Modi: बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी कर भारत पर रूसी तेल की खरीद पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इससे अमेरिका में भारतीय आयात पर कुल टैरिफ 50% हो जाएगा, जो अमेरिका द्वारा लगाई गई सबसे ऊंची दरों में से एक है। ट्रंप के इस कार्यकारी आदेश के अनुसार, नई दर 27 अगस्त को लागू होने वाली है। 27 अगस्त को आने वाला ही है।

Follow : Google News Icon  
PM Modi
PM Modi | Image: Narendra Modi/YouTube

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय यात्रा पर अपने गृह राज्य गुजरात में है। इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से अमेरिका से साथ टैरिफ वॉर के बीच अपने देशहित की बात कही है।

पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में दुनिया में आर्थिक दबाव बनाने वाली ट्रंप की टैरिफ नीति का जोर से जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कहा, “आज दुनिया में सभी आर्थिक स्वार्थ वाली राजनीति, सब कोई अपना करने में लगा है उसे हम भलिभांति देख रहे हैं।”

बार-बार वादा करता हूं, मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं अहमदाबाद की इस धरती से, मैं अपने लघु उद्यमियों से कहूंगा, मेरे छोटे-छोटे दुकानदार भाई-बहनों से कहूंगा, मेरे किसानों भाइयों से कहूंगा, मेरे पशुपालक भाई-बहन से कहूंगा, मैं गांधी की धरती से बोल रहा हूं, मेरे देश के छोटे उद्यमी हों, किसान हों, पशुपालक हों, हर किसी के लिए मैं आपको बार-बार वादा करता हूं, मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है।"

उन्होंने आगे कहा, “मेरी सरकार लघु उद्यमियों का, किसानों का, पशुपालकों का कभी भी अहित नहीं होने देगी। दबाव कितना ही क्यों न आए, हम झेलने की अपनी ताकत बढ़ाते जाएंगे।”

Advertisement

भारत पर अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ लगाने का किया है ऐलान 

बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी कर भारत पर रूसी तेल की खरीद पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इससे अमेरिका में भारतीय आयात पर कुल टैरिफ 50% हो जाएगा, जो अमेरिका द्वारा लगाई गई सबसे ऊंची दरों में से एक है। ट्रंप के इस कार्यकारी आदेश के अनुसार, नई दर  27 अगस्त को लागू होने वाली है। 27 अगस्त को आने वाला ही है।


भारत अपने किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा - पीएम मोदी

टैरिफ बढ़ाने पर अमेरिका को पीएम मोदी ने अपने अंदाज में कड़ा संदेश दिया था। बीते दिनों नई दिल्ली में एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी जोर देकर कहा था, "हमारे लिए किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों के और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा।" उन्होंने आगे कहा था, "और मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप इसके लिए मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे देश के किसानों के लिए, मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशुपालकों के लिए आज भारत तैयार है।" पीएम मोदी का डेयरी उत्पादों के व्यापार को लेकर अमेरिका के लिए यह टैरिफ की तुलना में साफ संदेश था।

Advertisement

ये भी पढ़ें - पुतिन से जयशंकर की मुलाकात, टैरिफ पर भारत के समर्थन में छाती ठोक कर उतरा चीन... तो क्या 50% टैरिफ थोपने वाले डोनाल्ड ट्रंप लेंगे यू-टर्न?

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 21:32 IST