अपडेटेड 18 January 2025 at 23:42 IST
LIVE UPDATES/ LIVE- सैफ मामले में MP से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया, करीना ने किए नए खुलासे
India News Live: सैफ अली खान हमले मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। साथ ही करीना कपूर ने हमले के बारे में कहा कि हमलावर ने कीमती सामान को छुआ तक नहीं। वहीं, कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-हत्याकांड में संजय रॉय को दोषी करार दिया गया है।
- भारत
- 17 min read

India News Live: मुंबई से सैफ अली खान पर हमला और कोलकाता रेप-हत्या कांड में नए अपडेट सामने आ रहे हैं। सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। साथ ही करीना कपूर ने हमले के बारे में कहा कि हमलावर ने कीमती सामान को छुआ तक नहीं। वहीं, कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-हत्याकांड में संजय रॉय को दोषी करार दिया गया है।
18 January 2025 at 23:36 IST
राहुल गांधी पर FIR दर्ज, मोहन भागवत पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के उद्घाटन भाषण के दौरान एक टिप्पणी से अपने लिए एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के RSS प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में FIR दर्ज हुई है। गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज किया गया है।
18 January 2025 at 23:31 IST
HP: धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग के दौरान नीचे गिरी 19 साल की लड़की, मौत
हिमाचल प्रदेश: धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग के दौरान 19 साल की लड़की ऊंचाई से नीचे गिर गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। एडिशनल SP बीर बहादुर ने बताया, 'आज धर्मशाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। गुजरात की एक लड़की पैराग्लाइडिंग के दौरान गिर गई, उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। पैराग्लाइडर पायलट घायल है, उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।'
Advertisement
18 January 2025 at 23:41 IST
अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू और उप CM पवन कल्याण से की मुलाकात
आंध्र प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण से उंडावल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। वहीं, जम्मू कश्मीर के राजौरी के एक गांव में रहस्यमयी बीमारी से हो रही मौत को लेकर हड़कंप मचा है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया है।
18 January 2025 at 21:37 IST
प्रशांत किशोर बोले- 'चिराग पासवान ने बिहार के बच्चों का सपोर्ट किया'
पटना: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा- ‘चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर का सपोर्ट किया ये महत्वपूर्ण नहीं है। चिराग पासवान ने बिहार के बच्चों का सपोर्ट किया है इसके लिए उनका स्वागत किया जाना चाहिए। मैं हमेशा कहता हूं वे सुलझे हुए व्यक्ति और नेता हैं, मेरे मित्र हैं। थोड़े देर से सही पर उन्होंने बोला है तो चिराग जी का स्वागत कर रहे हैं। अभी तक विपक्ष बोल रहा था लेकिन अब भारत सरकार में मंत्री और आपके सहयोगी दल के नेता बोल रहे हैं कि BPSC परीक्षा में धांधली हुई है और री-एग्जाम होना चाहिए। अब बीजेपी और JDU के नेता इसका जवाब दें।’
Advertisement
18 January 2025 at 21:33 IST
सैफ पर हमले का आरोपी दुर्ग से हिरासत में.. फोटो वायरल
सैफ अली खान पर हमले के मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिए गए संदिग्ध आकाश कनौजिया की तस्वीर सामने आई है। मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक जुहू पुलिस स्टेशन से इस संदिग्ध के बारे में सूचना मिली कि एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा है और उन्होंने संदिग्ध की तस्वीर शेयर की। संदिग्ध को दुर्ग RPF पोस्ट लाया गया और वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया गया। संदिग्ध को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर जाएगी।
18 January 2025 at 21:23 IST
वीरेंद्र सचदेवा बोले - 'केजरीवाल को सिर्फ सहानुभूति चाहिए'
दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- 'जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, अरविंद केजरीवाल अपने ऊपर हमले की काल्पनिक कहानियां गढ़ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल हमारे, मीडिया और अपने क्षेत्र के लोगों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं देते हैं। वह बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अपनी कार चढ़ाने के बाद भाग रहे थे और दावा कर रहे हैं कि उन पर हमला हुआ। यह सहानुभूति बटोरने के लिए एक नाटक था। अगर हमारे कार्यकर्ताओं का अरविंद केजरीवाल की गाड़ी से टक्कर लगी है तो निसंदेह हम उसमें कानूनी कार्रवाई करेंगे।'
18 January 2025 at 19:58 IST
बांसुरी का केजरीवाल पर निशाना- 'गाड़ी चढ़ा कर भाग जाना आपराधिक'
दिल्ली: BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा- 'आज अरविंद केजरीवाल ने जो इतनी निर्ममता और क्रूरता से अपनी गाड़ी 3 युवकों पर चढ़वा दी, यह ओछी राजनीति का परिचय है और साफ दिखा रहा है कि वे (अरविंद केजरीवाल) अपनी आगामी हार से भयभीत हैं। आप तो जनप्रतिनिधि हैं। जनता आपसे सवाल करेगी, यह तो स्वभाविक सी बात है, ये युवक तो आपसे केवल पिछले 1 दशक का ही रिपोर्ट कार्ड मांग रहे थे। इनका आपसे सवाल पूछना लाजमी है लेकिन आपका इस तरह भाग जाना और अपनी गाड़ी इन पर चढ़ा देना, यह तो आपराधिक है।'
18 January 2025 at 19:55 IST
राहुल गांधी ने पटना में लालू यादव से की मुलाकात
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। बिहार की राजधानी पटना में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के इतर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव के परिवार से खास मुलाकात की। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
18 January 2025 at 19:46 IST
चुनाव हारने के डर से केजरीवाल युवाओं को कुचल रहे- प्रदीप भंडारी
अरविंद केजरीवाल की कार पर AAP द्वारा कथित हमले पर भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ‘बड़ी बात यह है कि अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि वह नई दिल्ली से चुनाव हार रहे हैं। अब वह अपनी कार से नई दिल्ली के युवाओं को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं, जो उनसे पिछले 10 सालों के काम का हिसाब मांग रहे हैं।’
18 January 2025 at 18:05 IST
सैफ अटैक : छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में संदिग्ध
Saif Ali khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस के द्वारा एक नए संदिग्ध के हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार दुर्ग RPF ने एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया है। पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि आखिर सैफ अली खान पर हुए इस हमले में इस संदिग्ध की भूमिका क्या है।
18 January 2025 at 18:08 IST
प्रवेश वर्मा पहुंचे लेडी हार्डिंग अस्पताल, घायलों से मिले
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले। प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि उन्हें (पार्टी कार्यकर्ताओं को) AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की कार ने टक्कर मार दी, जब वह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे।
18 January 2025 at 18:12 IST
अलका लांबा बोलीं- दिल्ली में महंगाई-बेरोजगारी की मार, छत भी छीनी
दिल्ली में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, 'मैं कालकाजी सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हूं। यह राजधानी दिल्ली है जहां लोगों को बेघर कर दिया गया। महंगाई और बेरोजगारी की मार तो पड़ ही रही थी लेकिन छत भी छीन ली गई। हमारा वादा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही कोई बेघर नहीं रहेगा। BJP और AAP की 'तू-तू, मैं-मैं' जारी है लेकिन हम विकास के मुद्दों को उठा रहे हैं।'
18 January 2025 at 17:36 IST
'केजरीवाल ने गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर'- प्रवेश वर्मा का आरोप
Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट जारी करते हुए आरोप लगाया कि BJP कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंका गया है। मेरे समर्थकों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश हुई है। उन्होंने लिखा- 'अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को टक्कर मारी। दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल लेकर गए हैं। हार सामने देखकर लोगों की जान की कीमत ही भूल गए। मैं हॉस्पिटल जा रहा हूं।'
18 January 2025 at 17:13 IST
अरविंद केजरीवाल पर हमला, कार पर फेंका पत्थर- AAP
Attack on Arvind Kejriwal : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजधानी में सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी है, अरविंद केजरीवाल भी आज नई दिल्ली सीट पर चुनाव प्रचार करने उतरे थे, इस दौरान उनकी गाड़ी पर किसी से पत्थर फेंक दिए, ये जानकारी आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर दी है।
18 January 2025 at 15:43 IST
गंगा की तरह संविधान का संदेश भी हर दिल तक पहुंचे- राहुल गांधी
बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संविधान की महत्ता पर जोर देते हुए सरकार और आरएसएस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, 'हम चाहते थे कि जैसे गंगा का पानी हर जगह बहता है, वैसे ही संविधान की विचारधारा भी देश के हर व्यक्ति और हर संस्था तक पहुंचे।' अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले आरएसएस प्रमुख द्वारा दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'जो लोग खुद संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं, वही आज इसकी व्याख्या करने में जुटे हैं।' उन्होंने संविधान की रक्षा को लोकतंत्र और देश की आत्मा के लिए जरूरी बताया।
18 January 2025 at 15:00 IST
आरजी कर अस्पताल डॉक्टर रेप हत्याकांड: आरोपी संजय रॉय दोषी करार
अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सियालदह कोर्ट ने आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय को दोषी पाया।
18 January 2025 at 14:58 IST
जांच उपलब्ध सबूतों पर निर्भर करती है- सुकांता मजूमदार
केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में सियालदह कोर्ट के फैसले पर कहा, "जांच उपलब्ध सबूतों पर निर्भर करती है। जितने सबूत मिले हैं उसके आधार पर संजय रॉय को दोषी ठहराया गया है। 5 दिनों तक कोलकाता पुलिस ने इस मामले की जांच की थी... जो सवाल पीड़ित परिवार ने उठाया है वो जायज है... मुझे लगता है कि पीड़िता ने कुछ जान लिया था जो अगर सामने आ जाता तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को समस्या हो सकती थी... इस मामले को लेकर और सलाइन मामले को लेकर हम 20 तारीख को शास्त्री भवन के सामने अपना आंदोलन करेंगे।"
18 January 2025 at 14:57 IST
मुझे झूठे मामले में फंसाया गया- आरोपी संजय
अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सियालदह कोर्ट ने आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय को दोषी पाया। कोर्ट ने कहा कि सोमवार को सजा सुनाई जाएगी।
आरोपी संजय ने जज से कहा, "मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है। मैंने ऐसा नहीं किया है। जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें छोड़ा जा रहा है। इसमें एक IPS अधिकारी शामिल है।"
18 January 2025 at 14:32 IST
RG Kar डॉक्टर रेप मर्डर केस: आरोपी संजय रॉय को दोषी करार
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में आज सियालदह कोर्ट द्वारा फैसला सुनाते हुए आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया गया है।
18 January 2025 at 13:50 IST
5 साल पहले स्वामित्व योजना शुरू की गई थी- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "5 साल पहले स्वामित्व योजना शुरू की गई थी ताकि गांव में रहने वालों को उनके घर का कानूनी प्रमाण दिया जा सके। कहीं इनको घरौनी कहते हैं, कहीं अधिकार अभिलेख कहते हैं, कहीं प्रोपर्टी कार्ड कहते हैं...अलग-अलग राज्यों में नाम अलग-अलग है लेकिन ये स्वामित्व के प्रमाणपत्र ही हैं। बीते 5 साल में लगभग 1.5 करोड़ लोगों को ये स्वामित्व कार्ड दिए गए हैं। आज इस कार्यक्रम में 65 लाख से ज्यादा परिवारों को ये स्वामित्व कार्ड मिले हैं... मैं इन सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और अपनी शुभकामनाएं देता हूं।"
18 January 2025 at 13:49 IST
पीएम मोदी ने SVAMITVA योजना के लाभार्थी से की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सिवनी के मनोहर से बातचीत की, जो SVAMITVA योजना के लाभार्थी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 230 से अधिक जिलों के 50,000 से अधिक गांवों में संपत्ति मालिकों को SVAMITVA योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित किए।
18 January 2025 at 13:43 IST
पीएम मोदी ने प्रॉपर्टी कार्डों के वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत 50,000 से अधिक गांवों में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्डों के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
18 January 2025 at 12:23 IST
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी- मीसा भारती
RJD सांसद मीसा भारती ने राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर कहा, "राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है और क्योंकि यह चुनावी वर्ष भी है तो बहुत सारे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी..."
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पटना दौरे पर उन्होंने कहा, "राहुल गांधी से भी मुलाकात होगी।"
18 January 2025 at 12:22 IST
कोर्ट कार्रवाई करेगा- आरजी कर मामले में सुनवाई पर बोलीं रेखा शर्मा
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में आज सियालदह कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने पर राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, "...मुझे नहीं लगता कि एक ही व्यक्ति इस मामले में शामिल है। जिन लोगों ने इस मामले में वित्तीय कदाचार किया है वे जरूर इस मामले में हत्या तक शामिल हैं। उन लोगों के खिलाफ कोर्ट कार्रवाई करेगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देगा।"
18 January 2025 at 12:20 IST
केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर लगी रोक, क्या बोले AAP संयोजक?
अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर लगी रोक पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज सुबह ही पुलिस ने फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी। किसी भी कानून के तहत इसकी मंजूरी नहीं है कि पुलिस इस तरह से किसी फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दे...भाजपा इस फिल्म से इतनी क्यों डरी हुई है। पिछले 2 साल में AAP के नेताओं को जो जेल भेजा गया उसके पीछे की कहानी इस फिल्म में है। भाजपा के गैर-कानूनी और गैर-संवैधानिक तरीके से AAP के नेताओं को जेल भेजा था, उससे ये फिल्म पर्दा उठाती है। हम उम्मीद करते हैं कि हमें इस फिल्म को दिखाने की इजाज़त दी जाएगी।"
18 January 2025 at 11:08 IST
आरजी कर रेप-मर्डर मामले में होने वाली सुनवाई पर पीड़िता का बयान
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में आज होने वाली सियालदह कोर्ट में सुनवाई पर पीड़िता के पिता ने कहा, "हमारे वकील और CBI ने हमें बार-बार कहा है कि कोर्ट में नहीं जा सकते। कोर्ट में क्या चल रहा है, हम नहीं जानते...CBI ने मुझे कभी नहीं बुलाया, वे एक या दो बार हमारे घर आए लेकिन जब भी हमने उनसे जांच के बारे में पूछा, उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। उस रात ड्यूटी पर जो लोग थे उनसे पूछताछ नहीं की गई। मेरी बेटी की गर्दन पर काटने के निशान थे लेकिन वहां से स्वाब नहीं लिया गया। CBI कोशिश नहीं कर रही...DNA रिपोर्ट में 4 लड़कों और 1 लड़की की उपस्थिति दिखाई दे रही है। हम चाहते हैं कि इसमें शामिल सभी लोगों को सजा मिले..."
18 January 2025 at 11:03 IST
वक्फ बिल पर JPC की बैठक को लेकर LJP(R) नेता ने कही बड़ी बात
वक्फ बिल पर JPC की बैठक को लेकर एलजेपी-रामविलास के नेता अरुण भारती ने बताया, "जब बिल संसद में लाया गया था तब हमारे अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुस्लिम समाज की चिंताओं को उठाया था। JPC देश में हर जगह जाकर मुस्लिम समाज से मिल रही है और उनकी चिंताओं को सुन रही है। इसी क्रम में कमेटी के लोग बिहार आए हैं जिन्हें हमने प्रबुद्ध लोगों के नाम भी दिए हैं।"
18 January 2025 at 11:01 IST
अखिलेश के महाकुभ आंकड़ों वाले बयान पर क्या बोले हिमाचल के राज्यपाल?
महाकुंभ के आंकड़ों को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला ने कहा, "संसद के अंदर और संसद के बाहर लोग चीन की गणना को सही मान लेते हैं और हिन्दुस्तान में जब गणना होती है तो उन्हें लगता है कि गलत दिखाया जा रहा है। जो लोग ऐसे बयान देते हैं लोग पाप धोने के लिए (महाकुंभ) जा रहे हैं... लोग (महाकुंभ)जाकर पाप से मुक्त हो जाएंगे लेकिन वे लोग पापी रहेंगे।"
18 January 2025 at 10:15 IST
स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने किया हवन
ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने महाकुंभ 2025 में पूजा-अर्चना और हवन किया।
18 January 2025 at 10:15 IST
कर्नाटक के मंत्रियों के साथ विस्तार से चर्चा हुई- शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कर्नाटक के मंत्रियों के साथ विस्तार से चर्चा हुई है। मोदी सरकार कर्नाटक की जनता की सेवा में अपनी योजनाओं के माध्यम से कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस वित्तीय वर्ष में हम लगभग 7.5 लाख मकान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कर्नाटक को दे चुके हैं। कृषि की अलग अलग योजनाओं के तहत भी कई फंड हमने कर्नाटक के लिए जारी किए हैं।"
18 January 2025 at 09:57 IST
आरजी कर रेप-मर्डर मामले सुनवाई आज, क्या बोले बीजेपी नेता?
आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या मामले की आज होने वाले सुनवाई पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, "अभी तक मुख्य आरोपी एक ही है जिसे आज सजा होगी, लोगों की ये धारणा है। इस मामले में और अपराधी भी शामिल हैं और आने वाले समय में जांच के माध्यम से अन्य आरोपी सामने आएंगे, ऐसा लोगों का मानना है।"
18 January 2025 at 09:10 IST
राहुल गांधी पटना के लिए रवाना, 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' में लेंगे भाग
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से रवाना हुए। वे आज पटना के बापू सभागार में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' में भाग लेंगे।
18 January 2025 at 09:08 IST
भस्म आरती में शामिल हुईं एक्ट्रेस मौनी रॉय
फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचकर भस्म आरती में शामिल हुई।
18 January 2025 at 09:07 IST
Jr. NTR ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को दी श्रद्धांजलि
जूनियर एनटीआर ने एनटीआर घाट पहुंचकर संयुक्त आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु फिल्म अभिनेता एनटीआर को उनकी 29वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
18 January 2025 at 08:03 IST
आरजी कर रेप-मर्डर केस में आज आएगा फैसला
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले में आज अदालत फैसला सुनाएगी।
18 January 2025 at 08:02 IST
राजनाथ सिंह आज करेंगे संगम स्नान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज का दौरा करेंगे। वह आज महाकुंभ में महात्माओं से मुलाकात करने पहुंचेंगे और त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे हेलिकॉप्टर से महाकुंभ क्षेत्र में उतरेंगे और शाम तक वहीं रूकेंगे। इसके बाद वह एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने जाएंगे, फिर अगले दिन वह जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे
18 January 2025 at 08:02 IST
पीएम मोदी बांटेंगे प्रॉपर्टी कार्ड
पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति मालिकों को 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 January 2025 at 08:07 IST