sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:20 IST, February 4th 2025

लोकसभा में आज PM मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर देंगे जवाब, हंगामे के आसार

प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। पीएम मोदी आज शाम 5 बजे लोकसभा में बोलेंगे।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi
PM Modi | Image: PTI

संसद में बजट सत्र का आज, 4 फरवरी को चौथा दिन है। प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर जवाब देंगे। PM मोदी लोकसभा में शाम 5 बजे बोलेंगे। इस दौरान जोरदार हंगामें के आसार है। विपक्ष लगातार महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर बहस की मांग कर रहा है। कांग्रेस, सपा और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना पर लोकसभा में सरकार से जवाब की मांग करते हुए सोमवार को भी हंगामा किया था।
 

हर साल बजट सत्र के पहले भाग में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होती है। सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरूआत हुई। भाजपा ने लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करने के लिए दक्षिण दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी को चुना था। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सोमवार को बोला था। वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर शाम 5 बजे जवाब देंगे।

महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर हंगामा

बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी सदस्य महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। कई विपक्षी सांसद आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी कर रहे थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम  बिरला के कई बार अपील करने के बावजूद विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही। आज भी सदन में यह मुद्दा गुंजेगा। PM मोदी मंगलवार को लोकसभा और गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे।

PM मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर देंगे जवाब

संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई। पहला सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा। सत्र में 16 बिल को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पूर्ण बजट पेश किया था। अब राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। पीएम मोदी 4 फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलेंगे।
 

यह भी पढ़ें: CM योगी का प्रयागराज दौरा आज, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल                                                   

अपडेटेड 09:20 IST, February 4th 2025