अपडेटेड 6 January 2025 at 23:53 IST
प्रशांत किशोर को पहले सशर्त मिली बेल, शर्त मानने से किया इंकार तो कोर्ट ने बिना शर्त दी जमानत
India News:पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को सिविल कोर्ट से बेल मिल गई है। उन्हें आज सुबह ही गिरफ्तार किया गया था। पीएम मोदी ने कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। कोरोना वायरस महामारी के बाद चीन में HMPV वायरस ने हाहाकार मचा रखा है।
- भारत
- 19 min read

India News: पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को सिविल कोर्ट से बेल मिल गई है। उन्हें आज सुबह ही गिरफ्तार किया गया था। पीएम मोदी ने कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। कोरोना वायरस महामारी के बाद चीन में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। वहीं भारत में दो मामले डिटेक्ट किए गए हैं।
6 January 2025 at 23:52 IST
चुनाव अधिकारी को धमकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए: वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, राघव चड्ढा लोकतंत्र की हत्या की साजिश में शामिल हैं...राघव चड्ढा, संजय सिंह ने चुनाव अधिकारी को धमकाया...दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने खुद उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया लेकिन अधिकारी को तब नहीं बुलाया जा सकता जब वह चुनाव संबंधी काम देख रहे हों...चुनाव अधिकारी को धमकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए..."
6 January 2025 at 23:51 IST
बीजापुर IED विस्फोट पर AAP सांसद संजय सिंह का बयान
बीजापुर आईईडी विस्फोट पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "यह एक शर्मनाक घटना है। भारत सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए कि ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं? जबकि वे दावा करते हैं कि उन्होंने देश से आतंकवाद को खत्म कर दिया है। मैं इस विस्फोट में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं... हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। गृह मंत्रालय के अधीन एजेंसियों को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।"
Advertisement
6 January 2025 at 23:51 IST
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "मैं पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देता हूं, पार्टी अपना अगला नेता चुन लेगी। कल रात मैंने लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कहा है।"
6 January 2025 at 22:59 IST
संभल हिंसा की आरोपी महिला की तलाश खत्म
संभल SP केके बिश्नोई ने कहा, "24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा में एक महिला (जो छत पर खड़ी थी) का वीडियो वायरल हुआ था। हम उस महिला की करीब एक महीने से तलाश कर रहे थे और कल उसे गिरफ्तार कर लिया गया और आज उसे जेल भेजा जा रहा है। उसका नाम ज़िकरा है। संभल हिंसा के सिलसिले में अब तक 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।"
Advertisement
6 January 2025 at 22:59 IST
आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व महोत्सव की शुभकामनाएं दी
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "मैं बिहार और देश के लोगों को गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व महोत्सव के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं। यह स्थान हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह हमें सेवा करने के लिए प्रेरित करता है।"
6 January 2025 at 20:44 IST
HMPV वायरस कोई नया वायरस नहीं है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि HMPV वायरस कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहचान सबसे पहले 2001 में हुई थी और यह कई सालों से पूरी दुनिया में फैल रहा है। HMPV सांस और हवा के जरिए फैलता है। यह हर उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है। यह वायरस सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों में ज्यादा फैलता है। चीन में HMPV के मामलों की हालिया रिपोर्टों के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय, ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र चीन के साथ-साथ पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। WHO ने स्थिति का संज्ञान लिया है और जल्द ही अपनी रिपोर्ट हमारे साथ साझा करेंगे... भारत में किसी भी सामान्य श्वसन वायरल रोगजनकों में कोई उछाल नहीं देखा गया है। स्थिति की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक आयोजित की गई...हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। हम ये कह सकते हैं कि हमें चिंता का कोई कारण नहीं होना चाहिए।"
6 January 2025 at 20:43 IST
केजरीवाल सोशल मीडिया पर अपनी हताशा और निराशा दिखा रहे: वीरेंद्र सचदेवा
भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल आज सोशल मीडिया पर अपनी हताशा और निराशा दिखा रहे हैं... वे अच्छी तरह जानते हैं कि वे खुद भ्रष्टाचार में जेल गए थे। वे कड़ी शर्तों पर जमानत पर बाहर आए हैं... अरविंद केजरीवाल आपने तिहाड़ से बाहर आकर कहा था कि आपने जेल में गीता पढ़ी है मगर मुझे नहीं लगता कि आपने उसे ठीक से पढ़ा है... गीता का मूल ज्ञान है 'जैसा कर्म करोगे, वैसा फल पाओगे'..."
6 January 2025 at 19:57 IST
चेन्नई में दो बच्चों में HMPV की पुष्टि हुई
चेन्नई, 6 जनवरी (पीटीआई) दो बच्चों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) की पुष्टि हुई है और उनका इलाज चल रहा है, सोमवार को एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। शहर के दो अस्पतालों में सामने आए ये पहले मामले हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। इस बीच, राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एचएमपीवी की जांच के लिए उठाए जाने वाले कदमों और इसके प्रसार को रोकने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की।
6 January 2025 at 19:56 IST
BPSC प्रिलिम्स रद्द करने की मांग वाली याचिका पर कल होगी सुनवाई
बिहार BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच करेगी सुनवाई। याचिका में BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में प्रदर्शनकारी छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार जिले के SP और DM के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। याचिका मे व्यापक धांधली का आरोप लगाया गया है और इसकी जांच सुप्रीम के रिटायर जज की अध्यक्षता में सीबीआई से कराए जाने की मांग की गई है।
6 January 2025 at 19:42 IST
प्रशांत किशोर को बिना शर्त के जमानत मिली
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी थी, लेकिन उन्होंने शर्तों पर जमानत लेने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद प्रशांत किशोर को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अब कोर्ट से उन्हें बिना शर्त के जमानत मिल गई है।
6 January 2025 at 18:08 IST
सीएम नीतीश कुमार पर RJD नेता का हमला
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "नीतीश कुमार थक चुके हैं और रिटायर्ड अफसरों के सहारे सरकार चला रहे हैं...कोई भी निर्णय लेने लायक नीतीश कुमार अब नहीं रहे हैं। पूरी तरीके से हाईजैक हो रखे हैं। बिहार में पुलिस ने अपराधियों के आगे घुटने टेक दिए हैं। आज भी 156 अपराधों की सूची मैंने जारी की है... अब नीतीश कुमार जी की साख नहीं रही है।"
6 January 2025 at 18:07 IST
पीके पर तेजस्वी यादव का तंज
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "एक कहानी लिखी गई है जिसमें एक निर्देशक, निर्माता, फाइनेंसर, अभिनेता, वैनिटी वैन है, कौन ये करा रहे हैं किस वजह से करा रहे हैं ये हम जानते हैं। किसी को छात्रों से लेना-देना नहीं है। पूरी तरीके से एक फिल्म दिखाई जा रही है, एक नैरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है। जिससे हम अवगत हैं... ये भाजपा की बी टीम है।"
6 January 2025 at 18:07 IST
गंगासागर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद हो: CM ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "लोगों को पानी के रास्ते गंगासागर आना पड़ता है। इसके लिए केंद्र सरकार को पुल बनाना था लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। अब राज्य सरकार ने पुल बनाने के लिए टेंडर मंगाया है। इसके बाद काफी सुविधा हो जाएगी... हम आशा करते हैं कि गंगासागर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद हो। हमने पुलिस, PWD, PHE समेत सभी विभागों के साथ बैठकें की हैं... हमने समन्वय बैठकें भी की हैं जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो..."
6 January 2025 at 17:48 IST
कोर्ट की जमानत पीके ने क्यों अस्वीकारा?
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, "...पुलिस मुझे गांधी मैदान से AIIMS लेकर गई। वहां तक पुलिस का व्यवहार मेरे साथ एकदम ठीक था। सुबह 5 बजे से 11 बजे तक पुलिस मुझे एंबुलेंस में बिठाकर अलग-अलग जगहों पर घुमाती रही और किसी ने नहीं बताया कि मुझे कहां लेकर जा रहे हैं। 5 घंटे के बाद मुझे पुलिस फतुहा के समुदायिक केंद्र में लेकर गई। वहां पर डॉक्टरों से वे मेरा परीक्षण कराकर सर्टिफिकेट लेना चाहते थे। मैंने डॉक्टरों को बताया कि मैं इसके लिए इजाजत नहीं दे रहा हूं। मैं कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहा था...पुलिस ने कोशिश की वहां के डॉक्टर इनको सर्टिफिकेट दे दें लेकिन वहां के डॉक्टरों का मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने गैरकानूनी सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया... उसके बाद मुझे कोर्ट में लाया गया, कोर्ट से मुझे बेल मिली है लेकिन उस बेल में लिखा है कि मैं फिर से ऐसा नहीं करूंगा... मैंने बेल को अस्वीकार कर दिया है मैंने जेल जाना स्वीकार किया है।"
6 January 2025 at 17:08 IST
मार्च 2026 तक हमें नक्सलवाद को समाप्त करना है: CM विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "पूरा देश जानता है कि हमारी सरकार को सत्ता में आए 1 साल से ज्यादा हो गया है। हमारे जवान नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं, केंद्रीय गृह मंत्री का भी संकल्प है कि मार्च 2026 तक हमें नक्सलवाद को समाप्त करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि उनका संकल्प पूरा होगा..."
6 January 2025 at 16:48 IST
न्यायिक हिरासत में भेजे गए प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से ले जाया गया। कोर्ट से उन्हें सशर्त जमानत दी थी जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया। प्रशांत किशोर 14 दिन के न्याय हिरासत में जेल भेजे गए।
6 January 2025 at 16:42 IST
बीजापुर IED विस्फोट पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का बयान
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, "नक्सलियों के खिलाफ जब-जब बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं... छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है उसे और तेज करेगी। सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है, इनके खिलाफ कठोरता से कार्रवाई जारी रहेगी।"
6 January 2025 at 16:33 IST
बीजापुर IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद
बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के 8 DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे: IG बस्तर
6 January 2025 at 14:51 IST
कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री ने HMPV मामले पर की बैठक
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कर्नाटक में पाए गए HMPV मामले पर स्वास्थ्य मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
6 January 2025 at 14:50 IST
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी- अर्जुन राम मेघवाल
राजस्थान के बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "भाजपा एक संगठन आधारित पार्टी है...इस बार दिल्ली में बदलाव दिख रहा है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह सरकारी गाड़ी में नहीं बैठेंगे, छोटे से घर में रहेंगे लेकिन वह (अरविंद केजरीवाल) जो कहते हैं, वह नहीं करते। अब उनकी सच्चाई जनता के सामने आ गई है, उन्होंने 45 करोड़ रुपये का शीश महल बनवाया है।"
महाकुंभ 2025 पर उन्होंने कहा, "...कुंभ भारतीय संस्कृति का बहुत बड़ा संगम है। बहुत अच्छी तैयारियां की गई हैं।"
6 January 2025 at 14:49 IST
5 सालों से अपना हाथ ऊपर उठाए रखने पर बोले दिगम्बर हरिवंश गिरि
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिगम्बर हरिवंश गिरि ने पिछले 5 वर्षों से अपना हाथ ऊपर उठा रखा है और कुल 12 वर्षों तक इसे इसी तरह रखने का संकल्प लिया है। दिगंबर हरिवंश गिरि ने कहा, "मैंने पिछले 5 सालों से अपना हाथ ऊपर रखा है। मैंने इसे 12 साल तक ऐसे ही रखने का संकल्प लिया है... हम आशा करते हैं कि देश का विकास हो, देश उन्नति करें... मैं हर बार कुंभ में आता हूं। इस बार की व्यवस्था बहुत अच्छी है।"
6 January 2025 at 13:47 IST
देश में अब मेट्रो नेटवर्क 1000 किलोमीटर से ज़्यादा- पीएम
कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...हमारे देश में अब मेट्रो नेटवर्क 1000 किलोमीटर से ज़्यादा का हो गया है... आज यहां तेलंगाना, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर के लिए न्यू एज कनेक्टिविटी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। यह दर्शाता है कि अब पूरा देश कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है। 'सबका साथ, सबका विकास' मंत्र विकसित भारत के सपने में विश्वास के रंग भर रहा है..."
6 January 2025 at 13:46 IST
गुरु गोविंद सिंह का विचार हमें प्रेरित करता है- PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश उत्सव, उनके विचार हमें समृद्ध और सशक्त भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। मैं सभी को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं देता हूं..."
6 January 2025 at 13:44 IST
पीएम मोदी ने किया कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री ने नए जम्मू रेलवे डिवीजन, तेलंगाना में चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखी।
6 January 2025 at 13:43 IST
पीएम मोदी करेंगे कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही वर्चुअल माध्यम से कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री तेलंगाना में नए जम्मू रेलवे डिवीजन, चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे।
6 January 2025 at 13:00 IST
प्रशांत किशोर को मिली जमानत
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन मामले में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है।
6 January 2025 at 12:58 IST
प्यारी दीदी योजना को लॉन्च करने आया हूं- डीके शिवकुमार
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, “...मैं यहां प्यारी दीदी योजना को लॉन्च करने आया हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी। और हमारी पहली कैबिनेट में प्यारी दीदी योजना लागू की जाएगी और दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे। यह उसी मॉडल पर है जो हमने कर्नाटक में लागू किया था।”
6 January 2025 at 12:57 IST
लोग ऐसे उम्मीदवार को स्वीकार करेंगे- रमेश बिधूड़ी पर अलका लांबा
कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "...वे (रमेश बिधूड़ी) इतना निम्न चले गए हैं कि चुनाव शुरू भी नहीं हुए हैं, वह अभी उम्मीदवार बने हैं और वह अपनी पहली 2 जनसभाओं में ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिस तरह की निचले स्तर की भाषा का इस्तेमाल उन्होंने पहले प्रियंका गांधी और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ किया, मुझे नहीं लगता कि कालकाजी के लोग ऐसे उम्मीदवार को कभी स्वीकार करेंगे..."
6 January 2025 at 12:55 IST
कर्नाटक में HMPV के दो मामले....- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो मामलों का पता लगाया है। दोनों मामलों की पहचान कई श्वसन वायरल रोगजनकों के लिए नियमित निगरानी के माध्यम से की गई थी, जो देश भर में श्वसन संबंधी बीमारियों की निगरानी के लिए ICMR के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।
6 January 2025 at 11:37 IST
लालू यादव के नीतीश को दिए ऑफर पर क्या बोले गिरिराज?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "लालू यादव हताश हैं, वे अपने जीवन में ही अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं। उन्होंने हार स्वीकार ली है, वे चाहते हैं कि नीतीश कुमार फिर से उन्हें बैतरनी (नदी) पार करा दें, इसीलिए वे बार-बार नीतीश कुमार, नीतीश कुमार कह रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार उन्हें कई बार मना कर चुके हैं..."
वायरल वीडियो में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित बयान पर उन्होंने कहा, "...रमेश बिधूड़ी ने जो कहा उसके लिए उन्होंने अपनी गलती मानी। क्या कांग्रेस के मुंह में दही जम गई थी जिस समय लालू यादव ने हेमा मालिनी को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था... अंतर बस यही था कि वे नेहरू खानदान में पैदा नहीं हुई..."
6 January 2025 at 11:36 IST
वीरेंद्र सचदेवा का केजरीवाल पर तीखा वार
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "2020 में जब दिल्ली की जनता अपने लोगों को खो रही थी... उस समय अरविंद केजरीवाल अपना शीश महल बनवा रहे थे... किसी भी सरकारी विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई। इसके निर्माण में अनियमितताएं बरती गईं... PWD विभाग ने 2024 में जो इन्वेंटरी घोषित की है और जो समान दिखाया है कि यह PWD ने नहीं लगाया है, वह समान कहां से आया, वह किसका पैसा है? इसका जवाब अरविंद केजरीवाल को देना होगा..."
6 January 2025 at 11:35 IST
महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना भाजपा का चरित्र- AAP
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "यह भाजपा का चरित्र है... महिलाओं, महिला मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करना भाजपा का चरित्र है... कल जिस मंच से प्रधानमंत्री दिल्ली की जनता से अपनी सरकार बनाने की अपील कर रहे थे, रमेश बिधूड़ी महिलाओं को गाली दे रहे थे, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि वह उनसे सहमत हैं या नहीं। क्या वह दिल्ली की राजनीति में रमेश बिधूड़ी जैसे व्यक्ति को आगे लाने के लिए वोट मांग रहे हैं?..."
6 January 2025 at 10:33 IST
श्रीनगर में स्नोफॉल का लुत्फ उठा रहे टूरिस्ट
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ताजा बर्फबारी के बीच पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।
6 January 2025 at 10:32 IST
5 जनवरी से 31 जनवरी तक अभियान चला रहे- यूपी मंत्री दयाशंकर सिंह
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने पर बताया, “5 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा के लिए कई अभियान चला रहे हैं। स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब बनाए हैं। बेसिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में भी सड़क सुरक्षा को शामिल किया गया है।”
6 January 2025 at 10:31 IST
अन्ना विश्वविद्यालय यौन उत्पीड़न मामले पर AIADMK का विरोध प्रदर्शन
अन्ना विश्वविद्यालय यौन उत्पीड़न मामले के मुद्दे पर AIADMK के नेताओं ने सचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज शुरू हुआ है।
6 January 2025 at 08:56 IST
बिहार में शीतलहर का कहर, 11 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद
बिहार शीतलहर की चपेट में है जहां कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया है। पटना जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड के कारण कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।
6 January 2025 at 08:54 IST
आज कोर्ट में प्रशांत किशोर की पेशी संभव- पुलिस
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर लगभग पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पटना पुलिस ने 6 जनवरी की सुबह जनसुराज पार्टी के सूत्रधार पीके को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आज ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
6 January 2025 at 08:53 IST
सरकार एकता से डरती है- प्रशांत किशोर के समर्थक बोले
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के एक समर्थक ने कहा, "...प्रशांत किशोर बिहार के लोगों के लिए, छात्रों के लिए लड़ रहे थे...सरकार इस एकता से डरती है...उनके खिलाफ शारीरिक हिंसा निंदनीय है...हमें नहीं पता कि उन्हें कहां ले जाया गया है...हम पूछ रहे हैं लेकिन कोई हमें नहीं बता रहा है कि उन्हें कहां ले जाया गया है..."
6 January 2025 at 08:06 IST
पुलिस ने AIIMS के बाहर किया लाठीचार्ज
गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को हिरासत में लेकर पटना एम्स ले जाया गया। जानकारी है कि उनके समर्थकों ने एंबुलेंस के आगे हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया।
जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर और अन्य प्रदर्शनकारियों द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के समक्ष अवैध ढंग से धरना दिया जा रहा था। प्रशासन द्वारा वहांसे हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया गया था। प्रतिबंधित क्षेत्र में गैर-कानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अनेक बार आग्रह करने और पर्याप्त समय देने के बाद भी स्थल खाली नहीं किया गया। इसके बाद आज सुबह उन्हें उनके कुछ समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया। वह लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बताया जा रहा है कि विहित प्रक्रिया के तहत कोर्ट के सामने पेश करने की कार्यवाही की जा रही है।
6 January 2025 at 07:32 IST
रमेश बिधूड़ी ने आतिशी पर दिया विवादित बयान
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया है जिस पर बवाल मच गया है। रमेश बिधूड़ी ने रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सरनेम को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि 'वह मार्लेना (आतिशी द्वारा पहले इस्तेमाल किया जाने वाला उपनाम) से सिंह बन गईं, उन्होंने नाम बदल लिया। केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाउंगा, (और अब) मार्लेना ने पिता बदल लिया। पहले वह मार्लेना थीं, अब वह सिंह बन गई हैं। यह उनका चरित्र है।'
6 January 2025 at 07:32 IST
पीएम मोदी करेंगे चेरलापल्ली के यात्री टर्मिनल का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये नए जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन सहित रेल से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह हैदराबाद में चेरलापल्ली के यात्री टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे।
6 January 2025 at 07:32 IST
हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर
गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को सुबह 4 बजे हिरासत में लिया गया है। वह BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर 2 जनवरी की शाम से अनशन पर बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि उन्हें जबरन उठाकर एम्स ले जाया गया है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 6 January 2025 at 07:34 IST