अपडेटेड 16 March 2025 at 23:47 IST
PM Modi Podcast: लेक्स फ्रिडमैन के साथ PM मोदी ने 3 घंटे की बातचीत, बचपन से लेकर राजनीतिक सफर तक... हर पहलू पर की चर्चा
India News: PM मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ 3 घंटे का पॉडकास्ट रिलीज हुआ। संभल की जामा मस्जिद में आज रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर ASI को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ ताबड़तोड़ हवाई हमले करने शुरू कर दिए।
- भारत
- 20 min read

India News: अमेरिकी पॉडकास्टर और वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन का भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 3 घंटे की लंबी बातचीत का पॉडकास्ट रिलीज हो गया। फ्रिडमैन ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी सेना ने ताबड़तोड़ हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। इससे पहले अमेरिका ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने अपना अभियान खत्म नहीं किया तो इसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ेगा। अन्य खबरों की बात करें तो संभल की जामा मस्जिद में आज से रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है। ASI को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को टीम ने मस्जिद का निरीक्षण भी किया था। RJD नेता तेज प्रताप यादव के सिपाही को धमकाकर डांस करवाने पर सियासी बवाल जारी है। तमाम खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
16 March 2025 at 23:45 IST
मैं कभी अकेलापन महसूस नहीं करता क्योंकि...: PM मोदी
लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं कभी अकेलापन महसूस नहीं करता क्योंकि मैं 1+1 सिद्धांत में विश्वास करता हूं... पहला एक मोदी है, और दूसरा परमात्मा है। मैं वास्तव में कभी अकेला नहीं हूं क्योंकि भगवान हमेशा मेरे साथ हैं... मेरे लिए, 'जन सेवा ही प्रभु सेवा' है। मुझे परमात्मा और 140 करोड़ भारतीयों का समर्थन प्राप्त है।"
16 March 2025 at 23:45 IST
राष्ट्रपति ट्रंप के लिए क्या बोले पीएम मोदी?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट में कहा, "ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम आयोजित किया गया था... स्टेडियम भारतीय समुदाय के समर्थकों से भरा हुआ था... हम दोनों ने भाषण दिया और उन्होंने मुझे बोलते हुए सुना। मैं मंच पर था और वे नीचे थे। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति होने के बावजूद यह उनकी उदारता है... जब मैं उनके साथ वहां गया, तो मैंने उनसे पूछा कि क्या वे मेरे साथ स्टेडियम का चक्कर लगाएंगे। हम सभी अमेरिकी राष्ट्रपति के सुरक्षा ग्रिड और प्रोटोकॉल को जानते हैं, लेकिन वे तुरंत सहमत हो गए। कुछ ही क्षणों में उनकी सुरक्षा व्यवस्था गड़बड़ा गई। यह मेरे लिए एक मार्मिक क्षण था और मैंने खुद से सोचा कि इस व्यक्ति में हिम्मत है। वह अपना फैसला खुद लेते हैं। दूसरा, उन्हें मुझ पर भरोसा था और वह मेरे साथ आये। हमारे बीच आपसी विश्वास की यह भावना बहुत मजबूत है और मुझे उस दिन इसका एहसास हुआ... जब उनके चुनाव प्रचार के दौरान उन पर गोली चलाई गई, तो मैं केवल राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में सोच सकता था और उनकी तस्वीर देख सकता था जो उस भीड़ भरे ह्यूस्टन स्टेडियम में मेरे साथ चले थे और अमेरिका के लिए जीने का उनका दृढ़ संकल्प और मजबूत हुआ। वह अमेरिका फर्स्ट की बात करते हैं और मैं भारत फर्स्ट की बात करता हूं, इसलिए हमारे बीच अच्छा सौहार्द है।"
Advertisement
16 March 2025 at 23:44 IST
हमने सरकारी विभागों द्वारा खरीदारी के लिए GeM पोर्टल शुरू किए: PM
प्रमुख शासन सुधारों पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रीडमैन के साथ एक पॉडकास्ट में कहा, "... मेरी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं से 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों की पहचान की और उन्हें हटाया, यह सुनिश्चित किया कि लाभ, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से सही लोगों तक पहुंचे, जिससे 3 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है... हमने सरकारी विभागों द्वारा खरीदारी करने के लिए GeM पोर्टल शुरू किए... इसके अतिरिक्त, मेरे प्रशासन ने शासन को सुव्यवस्थित करने के लिए 1,500 अप्रचलित कानूनों को समाप्त किया।"
16 March 2025 at 21:13 IST
मोदी गंभीरता, ईमानदारी और मेहनत से काम करते हैं: पॉडकास्ट को लेकर बोले दानिश आजाद
लेक्स फ्रिडमैन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पॉडकास्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, "2014 से लेकर अब तक देश ने उनके कंधों पर जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी गंभीरता, ईमानदारी और मेहनत से काम करते हैं। आज उन्होंने देश के हर तबके को आगे बढ़ाने की नीति अपने कार्यकाल में रखी है। इससे हमारा देश सशक्त और संभावनावान बनता दिख रहा है। हमने विकसित भारत 2047 का संकल्प लिया है... निश्चित तौर पर पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश दिन-प्रतिदिन निखर रहा है..."
Advertisement
16 March 2025 at 20:36 IST
फ्रिडमैन केपॉडकास्ट पर किरेन रिजिजू का रिएक्शन
लेक्स फ्रिडमैन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पॉडकास्ट और पाकिस्तान पर उनकी टिप्पणी पर, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "यह देश में हुए सभी पॉडकास्ट में से सबसे दिलचस्प पॉडकास्ट में से एक है। मैं इसे एक बार फिर सुनना चाहता हूं... सभी को पीएम मोदी के संदेश को सुनना चाहिए और उस पर विश्वास करना चाहिए..."
16 March 2025 at 20:35 IST
केजरीवाल पर भड़के भाजपा नेता आरपी सिंह
भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा, "3 साल से तो उन्होंने ड्रग्स के मामलों में कुछ किया नहीं, हाल ही में कार्रवाई की जा रही है वह भी तब जब वे(AAP) दिल्ली में चुनाव हार गए। वे(अरविंद केजरीवाल) कह रहे हैं कि भगवंत मान 5 साल पूरे करेंगे लेकिन उन्हें पहले विधायकों से बात कर लेनी चाहिए। वहां(पंजाब) के जो नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा हैं उनका दावा है कि 32 विधायक उनके संपर्क में हैं..."
16 March 2025 at 19:14 IST
MP के राजगढ़ में नए अस्पताल का हुआ लोकार्पण
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "राजगढ़ में नए अस्पताल का लोकार्पण, लॉ कॉलेज का भूमि पूजन...ऐसे कई कार्यों की सौगात मिली है। राजगढ़ जिले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो सौगातें मिली हैं मुझे उसकी प्रसन्नता है... सारे क्षेत्र में खुशी की लहर है..."
16 March 2025 at 19:14 IST
सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, पेयजल को लेकर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने की चर्चा
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "भारत सरकार की विभिन्न योजनाएं जो राज्यों में भारत सरकार द्वारा प्रत्यक्ष रूप से अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित होती हैं, उन सभी की प्रगति की समीक्षा के लिए जो व्यवस्था बनी है, उस व्यवस्था के तहत आज दिशा कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है, जिस तरह के वातावरण में बैठक हुई है मुझे लगता है कि अब निश्चित ही सड़कों के विषय में, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, पेयजल और स्वच्छता के विषय पर हमने चर्चा की है।"
16 March 2025 at 19:09 IST
हम PDA को सम्मान दिलाने का काम करेंगे: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "PDA की लड़ाई नई नहीं है। यह बाबासाहब अंबेडकर का सपना रहा, राम मनोहर लोहिया ने हमें रास्ता दिखाया, नेताजी ने जीवन भर PDA समाज के लिए संघर्ष किया। यह एक लंबी लड़ाई है लेकिन हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में हम इस लड़ाई को जीतेंगे और PDA को सम्मान दिलाने का काम भी करेंगे। जिनके पेट में दर्द है, वे PDA को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। जैसे भाजपा का नारा 'सबका साथ, सबका विकास' है अगर वे सबको जोड़ रहे हैं, तो हमारा नारा भी यही है कि PDA सबको साथ लेकर चलेगा।"
16 March 2025 at 18:09 IST
बंबर ठाकुर पर फायरिंग की घटना को लेकर जयराम ठाकुर का बयान
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर पर फायरिंग की घटना पर कहा, "हम लंबे समय से कह रहे हैं कि हिमाचल में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है। पूर्व विधायक के घर गोली चलना हमारे लिए चिंता का विषय है... पूर्व विधायक भी कांग्रेस के थे, सरकार भी उनकी है। जब वही लोग सुरक्षित नहीं हैं तो और चिंता होती है... 4 दिन बीत जाने के बाद भी हमलावर पकड़े नहीं गए हैं... सरकार को मामले में जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए..."
16 March 2025 at 18:08 IST
आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन को लेकर अमित शाह ने की समीक्षा बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
16 March 2025 at 17:48 IST
RSS से अपने जुड़ाव के बारे में क्या बोले PM मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट में RSS से अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैंने RSS जैसे प्रतिष्ठित संगठन से जीवन का सार और मूल्य सीखा। मुझे उद्देश्यपूर्ण जीवन मिला..."
उन्होंने आगे कहा, "... बचपन में RSS की सभाओं में जाना हमेशा अच्छा लगता था। मेरे मन में हमेशा एक ही लक्ष्य रहता था, देश के काम आना। यही 'संघ' (RSS) ने मुझे सिखाया। RSS इस साल 100 साल पूरे कर रहा है। RSS से बड़ा कोई 'स्वयंसेवी संघ' दुनिया में नहीं है... RSS को समझना आसान काम नहीं है, इसके कामकाज को समझना होगा। यह अपने सदस्यों को जीवन का उद्देश्य देता है। यह सिखाता है कि राष्ट्र ही सब कुछ है और समाज सेवा ही ईश्वर की सेवा है। हमारे वैदिक संतों और स्वामी विवेकानंद ने जो सिखाया है, संघ भी यही सिखाता है... RSS के कुछ सदस्यों ने शिक्षा में क्रांति लाने के लिए 'विद्या भारती' नामक संगठन की शुरुआत की। उनके देश भर में करीब 25 हजार स्कूल चलते हैं, एक समय में 30 लाख छात्र इन स्कूलों में पढ़ते हैं... वामपंथियों द्वारा प्रचारित श्रमिक आंदोलन 'दुनिया के मजदूरों, एक हो जाओ!' का नारा लगाते हैं, जबकि RSS का श्रमिक संगठन 'मजदूरों, दुनिया को एक करो!' का नारा लगाता है..."
16 March 2025 at 17:46 IST
ममता की योजनाओं का यहां विरोध और दूसरी जगह नकल: कुणाल घोष
TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "...ममता बनर्जी ने जब यहां पर लक्ष्मीर भंडार योजना की शुरुआत की थी तो यही सुकांत मजूमदार इसका विरोध कर रहे थे लेकिन अब वे इसे दूसरे राज्यों में लागू कर रहे हैं। बंगाल में जो ममता बनर्जी की योजनाएं हैं, उसका यहां तो वे विरोध करते हैं लेकिन दूसरी जगह पर उसकी नकल करते हैं इसलिए इस बात का कोई मतलब नहीं है।"
16 March 2025 at 17:44 IST
BLA का पाकिस्तानी सेना पर हमला
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, "अलगाववादी आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदे वाहन को अर्धसैनिक बलों के काफिले से भिड़ा दिया, जिससे दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। कुछ ही दिन पहले इसी समूह ने एक ट्रेन का हाइजैक किया था और 36 घंटों तक बंधक बनाए रखा था। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत के नोशकी जिले में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। नोशकी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हाशिम मोमंद ने कहा कि 30 से अधिक अर्धसैनिक बल के सदस्य भी घायल हुए हैं।"
16 March 2025 at 17:28 IST
लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम मोदी का पॉडकास्ट रिलीज
अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम मोदी का तीन घंटे लंबी बातचीत का वीडियो रिलीज हो गया है।
16 March 2025 at 16:54 IST
स्टालिन सरकार पर बरसे जी किशन रेड्डी
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन दक्षिण भारत के लोगों को एकत्र करने के लिए नई शिक्षा नीति के बारे में झूठा प्रचार कर रहे हैं कि तमिलनाडु के साथ अन्याय हो रहा है, प्रधानमंत्री मोदी की सरकार उन पर हिंदी थोप रही है। भाजपा सरकार कोई नई नीति नहीं लाई है। पहले से ही 3 भाषा प्रणाली है। जब DMK कांग्रेस के साथ सरकार चला रही थी, तब भी तीन भाषा फॉर्मूला लागू किया जा रहा था। मैं पूछना चाहता हूं, नई शिक्षा नीति 2020 में आई, इन 5 सालों में उन्होंने इसे लेकर कोई आवाज क्यों नहीं उठाई... तमिलनाडु में DMK विरोधी माहौल से बचने के लिए तमिलनाडु सरकार तीन भाषा प्रणाली, परिसीमन के बाद संसदीय क्षेत्र कम हो जाएगा जैसे झूठे प्रचार करते हुए चुनाव के लिए ऐसा एजेंडा सेट करने की कोशिश कर रहे हैं... मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा किया है या नहीं..."
16 March 2025 at 16:52 IST
मारुति सुजुकी के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा CM सैनी से मुलाकात की
आज मारुति सुजुकी के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। गुरुग्राम और मानेसर के बाद अब सोनीपत के IMT खरखौदा स्थित मारुति सुजुकी के नए प्लांट में कारों का उत्पादन शुरू हो गया। प्लांट की चारों यूनिट बनने के बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उत्पादन प्लांट बन जाएगा, जहां हर साल 10 लाख कारों का निर्माण किया जाएगा। हरियाणा में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने की दिशा में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है: CMO, हरियाणा
16 March 2025 at 16:51 IST
UP में कानून व्यवस्था पर डिंपल यादव का बयान
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर कहा, "आज हम देश के जो हालात देख रहे हैं, गरीबी चरम सीमा पर हैं... पूरी व्यवस्थाएं भ्रष्टाचार में लिप्त दिखाई दे रही हैं। उत्तर प्रदेश में जिस तरह का संरचनात्मक विकास होना चाहिए था उस तरह का विकास नहीं हुआ है... आज उत्तर प्रदेश पूरा खंडहर की तरह दिख रहा है क्योंकि यहां रोजगार नहीं है, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बुरा हाल है, पूरी शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है। कहीं न कहीं लोग समझ रहे हैं कि आज क्या हालात हैं... लोग अब बदलाव चाह रहे हैं..."
16 March 2025 at 16:12 IST
राजस्थान में होगी कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक पर कहा, "हमारे प्रभारी ने निर्देश दिए थे कि हमारी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाए, संगठन में जो नवाचार किए जाने हैं, जो रिक्तियां भरी जानी हैं, जो नए जिले बनाए गए हैं, इन सब पर प्रदेश कार्यकारिणी में चर्चा होनी है।"
16 March 2025 at 16:09 IST
न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन पहुंचे भारत
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का दिल्ली आगमन पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 16-20 मार्च 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री लक्सन रायसीना डायलॉग 2025 में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता भी होंगे।
16 March 2025 at 16:08 IST
चाहे पुलिस कर्मी हों या प्रशासन- सभी ने कड़ी मेहनत की: CO अनुज चौधरी
CO अनुज चौधरी ने कहा, "...चाहे पुलिस कर्मी हों या प्रशासन- सभी ने कड़ी मेहनत की है। आज हम सभी ने इसका आनंद लिया क्योंकि हमें साल में एक बार ऐसा मौका मिलता है। मैं सभी कर्मचारियों और लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि सब कुछ शांतिपूर्वक हुआ है।"
16 March 2025 at 14:53 IST
हापुड़ के एक लकड़ी के गोदाम में लगी आग
UP के हापुड़ के एक लकड़ी के गोदाम में आग लगी, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। हापुड़ CFO मनु शर्मा ने कहा, "हमें लकड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। JCB की मदद से सामग्री को हटाया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल आग पर 70-80% तक काबू पा लिया गया है।"
16 March 2025 at 14:50 IST
DGP प्रशांत कुमार ने हनुमानगढ़ी मंदिर में की पूजा
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
16 March 2025 at 14:49 IST
पंजाब में सुरक्षा का कोई माहौल नहीं बचा- सिरसा
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब के खंडवाला के ठाकुरद्वारा मंदिर में हुए विस्फोट पर कहा, "यह बहुत दुख की बात है। अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में पंजाब पुलिस तैनात थी, अरविंद केजरीवाल के साथ करीब 200 गाड़ियां चल रही थीं। आम लोगों को सुरक्षा देने वाली पंजाब पुलिस को खास लोगों की सुरक्षा में लगा दिया गया। खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल इतने खास हो गए हैं कि उनके साथ हजारों पुलिसकर्मी चल रहे हैं। पंजाब में सुरक्षा का कोई माहौल नहीं बचा है।"
16 March 2025 at 14:09 IST
तेज प्रताप पर भड़के गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "लालू यादव के लाडले बेटे पुलिस से होली पर कह रहे हैं कि नाचो वरना सस्पेंड कर देंगे। वे भूल गए हैं, उन्हें लगता है कि उनके माता-पिता और भाई ही सरकार चलाले वाले हैं। उन्हें अब यह मानसिकता छोड़ देनी चाहिए। जनता ने लालू यादव के परिवार को नकार दिया है।"
16 March 2025 at 14:08 IST
निरीक्षण के बाद LG वीके सक्सेना का बयान
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, "मुख्यमंत्री ने पहला वादा किया था कि हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि दिल्ली में जलभराव न हो। इसी सिलसिले में उन्होंने योजना बनाई है कि जिन बड़े नालों में सबसे अधिक पानी जमा होता है, उनका निरीक्षण किया जाए और देखा जाए कि कहां काम हो सकता है। इसी सिलसिले में हम मुख्यमंत्री के साथ यहां मौजूद हैं और आज हमने बारापुला, सुनहरी आदि स्थानों पर नालों का निरीक्षण किया है... मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में काम तेजी से होगा। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दिल्ली के लोगों को कोई परेशानी न हो..."
16 March 2025 at 13:30 IST
मऊगंज में जान गंवाने वाले ASI को दी गई श्रद्धांजलि
मऊगंज में पुलिसकर्मी ने पुलिस टीम पर हुए हमले में जांन गंवाने वाले ASI रामचरण गौतम को श्रद्धांजलि दी। डीआईजी रीवा साकेत प्रकाश पांडे ने कहा, " ASI रामचरण गौतम ने अपना कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। आज हमने श्रद्धांजलि दी है सतना में उनका अंतिम संस्कार होगा। मध्य प्रदेश पुलिस को ऐसे शहीद जांबाज जवान पर गर्व है।"
16 March 2025 at 13:03 IST
आशा नौटियाल के बयान पर क्या बोले हरीश रावत?
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारनाथ से BJP विधायक आशा नौटियाल के बयान पर कहा, "मैं कह रहा हूं कि अगर ऐसा कुछ है तो उस पर सनसनी फैलाने की बजाय आपको अपने मुख्यमंत्री को बताना चाहिए या फिर DM, SSP से बात करनी चाहिए। वे इसपर काम करेंगे।"
16 March 2025 at 13:03 IST
स्वर्ण मंदिर में केजरीवाल और CM भगवंत मान ने की प्रार्थना
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना की।
16 March 2025 at 12:15 IST
केजरीवाल कभी BJP के आगे झुकेंगे- सौरभ भारद्वाज
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया लगभग 2 साल जेल में रहकर आए हैं। अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह 6-6 महीने जेल में रहकर आए हैं, जब ये लोग तब नहीं झुके तो क्या आज भाजपा इन्हें झुका पाएगी। भाजपा अपनी गलतफहमी दूर कर ले, अरविंद केजरीवाल न कभी भाजपा के आगे झुकेंगे न इनसे डरेंगे, न दबेंगे... एक बहुत प्रसिद्ध मंदिर है, दुर्गियाना मंदिर। वह(लक्ष्मी कांता चावला) उसकी प्रधान हैं। पहली बार कोई महिला किसी मंदिर की प्रधान बनी है। पंजाब में लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं। शिष्टाचार के लिए लोग बैठक करते हैं।"
16 March 2025 at 12:14 IST
9 महीने बाद धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 9 महीने से फंसे अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स धरती पर वापस लौटेंगे। अंतरिक्ष यात्रियों को घर वापस लाने की योजना के तहत एक नया दल लेकर स्पेसएक्स रॉकेट अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंच गया है। अंतरिक्ष यात्रियों के ISS पर केवल आठ दिन रहने की उम्मीद थी, लेकिन जिस प्रायोगिक अंतरिक्ष यान पर वे आए थे, उसमें तकनीकी समस्याओं के कारण वे 9 महीने से अधिक समय से वहां हैं।
16 March 2025 at 11:40 IST
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- मऊगंज की घटना पर CM मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मऊगंज की घटना दुखद है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मैं मृतक परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। हमने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा है, स्थिति नियंत्रण में है। जहां भी कानून व्यवस्था की स्थिति है, हम उसे नियंत्रित करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार एक संवेदनशील सरकार है।"
16 March 2025 at 11:20 IST
कुछ लोग बिहार को बदनाम करने में लगे हुए हैं- नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "आज बिहार में कुछ लोग ऐसे हैं जो बिहार को बदनाम करने में लगे हुए हैं यानी जो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी जी का शासनकाल था जिन्होंने बिहार को बीमार कर दिया था और विकास से काफी दूर रखा था। वैसे लोग यानी RJD, कांग्रेस वाले लोग बिहार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार विकास के रास्ते पर है...यहां रोजगार के अवसर मिल रहे हैं केंद्र सरकार की सारी योजनाओं को नीतीश कुमार जी लागू कर रहे हैं। बिहार की जनता अब जंगलराज और जातिवाद से उब चुकी है इसलिए आगे के दिनों में RJD, कांग्रेस का सुपड़ा साफ होगा और NDA यहां पर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।"
16 March 2025 at 11:04 IST
संभल में पुलिसकर्मियों की होली
संभल में डीएम राजेंद्र पेंसिया, एसपी केके बिश्नोई और सीओ अनुज चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मी आज होली मनाते हुए दिखे।
16 March 2025 at 10:33 IST
महाराष्ट्र BJP ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की
महाराष्ट्र BJP ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। महाराष्ट्र में विधान परिषद की पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं।
16 March 2025 at 10:32 IST
LG संग CM रेखा गुप्ता ने किया बारापुला ड्रेन का निरीक्षण
दिल्ली: एलजी वीके सक्सेना, सीएम रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बारापुला ब्रिज पर यमुना नदी की ओर बारापुला नाले का निरीक्षण किया।
16 March 2025 at 09:40 IST
गिरिडीह में सुरक्षा बलों की तैनाती
14 मार्च को होली समारोह के दौरान घोरथम्बा क्षेत्र में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद झारखंड के गिरिडीह में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
16 March 2025 at 09:30 IST
संभल जामा मस्जिद में सफेदी का काम शुरू
संभल जामा मस्जिद की सफेदी शुरू हो गई है। मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी। सफेदी करने का काम जिस व्यक्ति को सौंपा गया है, उसने बताया, "कुल आठ लोग काम पर हैं। हम एक सप्ताह के भीतर काम पूरा कर देंगे। हमें केवल मस्जिद की सफेदी करने का निर्देश दिया गया है। हमें एएसआई द्वारा यह काम सौंपा गया है।"
16 March 2025 at 08:58 IST
मथुरा में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 की मौत
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां डिवाइडर से तेज रफ्तार कार टकराई। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई और दो लोग गंभीर हुए।
16 March 2025 at 08:57 IST
CM योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं।
16 March 2025 at 07:50 IST
मारा गया हाफिज सईद का करीबी अबु कताल
J&K के रियासी आतंकी हमले का मास्टरमाइंड अबु कताल मारा गया। पाकिस्तान में लश्कर आतंकी अबु कताल की हत्या कर दी गई। वो लश्कर के मोस्ट वांटेड आतंकी था। साथ ही उसे हाफिज सईद का करीबी भी बताया जाता था।
16 March 2025 at 07:50 IST
ग्वालियर के अस्पताल में AC ब्लास्ट होने से लगी आग
MP के ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में AC ब्लास्ट होने से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई। ग्वालियर नगर निगम उपायुक्त एवं अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने कहा, "मुझे सूचना मिली कि यहां लेबर रूम में आग लग गई है, मैंने 6 दमकल स्टेशनों को सूचना दी, आस-पास की दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पा लिया। यह आग AC ब्लास्ट होने से लगी है। यहां कोई जनहानि नहीं हुई है।"
16 March 2025 at 07:49 IST
अमेरिका ने यमन पर ताबड़तोड़ हमले, 19 की मौत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद अब अमेरिका ने यमन के हूतियों पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हवाई हमलों में अबतक कम से कम 19 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हैं। जान लें कि इससे पहले ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि लाल सागर में जहाजों पर हमलों के जवाब में ‘नरक की बारिश होगी।'
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 March 2025 at 07:51 IST