अपडेटेड 3 March 2025 at 06:59 IST

गुजरात दौरे पर PM मोदी, आज गिर नेशनल पार्क में NBWL की बैठक की करेंगे अध्यक्षता, जंगल सफारी का भी उठाएंगे लुफ्त

पीएम मोदी तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं। आज प्रधानमंत्री गिर नेशनल पार्क में NBWL की बैठक की अध्यक्षता करेंगे साथ ही जंगल सफारी का भी लुफ्त उठाएंगे।

Follow : Google News Icon  
PM Modi
PM Modi | Image: PTI

PM Modi Gujrat Visit: प्रधानमंत्री मोदी अपने गृह राज्य गुजरात दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का तीसरा दिन है। पीएम आज सोमवार को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में वन्यजीवों से संबंधित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले प्रधानमंत्री सुबह जंगल सफारी का भी आनंद लेंगे।


पीएम मोदी तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं। रविवार शाम को प्रधानमंत्री प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, जिसके बाद वो जूनागढ़ के सासन गिर पहुंचे। पीएम यहां आज, सोमवार को एशियाई शेरों के घर गिर नेशनल पार्क में सफारी करेंगे। यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने जामनगर जिले में पशु बचाव, संरक्षण एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया था। बाद में मोदी ने प्रभास पाटन स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम शिव मंदिर में दर्शन किए और प्रार्थना की।

PM मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

सोमनाथ में दर्शन पूजन के बाद PM मोदी ने X पोस्ट में तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, प्रयागराज में एकता का महाकुंभ, करोड़ों देशवासियों के प्रयास से संपन्न हुआ। मैंने एक सेवक की भांति अंतर्मन में संकल्प लिया था कि महाकुंभ के उपरांत द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ का पूजन-अर्चन करूंगा। आज सोमनाथ दादा की कृपा से वह संकल्प पूरा हुआ है। मैंने सभी देशवासियों की ओर से एकता के महाकुंभ की सफल सिद्धि को श्री सोमनाथ भगवान के चरणों में समर्पित किया। इस दौरान मैंने हर देशवासी के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना भी की।

आज जंगल सफारी का लुफ्त उठाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी 3 मार्च को गिर नेशनल पार्क में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह वन्यजीवों के कल्याण के लिए समर्पित बचाव केंद्र है। यह दुर्व्यवहार और शोषण से बचाए गए पशुओं को अभयारण्य, पुनर्वास व चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है। रविवार शाम को प्रधानमंत्री गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासन गिर पहुंचे,

Advertisement

पीएम मोदी NBWL की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 

अधिकारियों ने बताया कि बैठक से पहले प्रधानमंत्री सोमवार सुबह जंगल सफारी का आनंद लेंगे।  बता दें कि NBWL में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि बैठक के बाद मोदी सासन में कुछ महिला वनकर्मियों से बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें: संस्थाओं का निजीकरण करके नौकरियों में आरक्षण खत्म करने की साजिश-अखिलेश

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 06:49 IST