अपडेटेड 3 December 2025 at 13:44 IST
बिहार में शानदार जीत के बाद बंगाल के लिए 'मिशन 2026' में जुटे PM मोदी, BJP सांसदों के साथ मुलाकात कर दिया जीत का मंत्र
PM Modi news: अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आज, 3 दिसंबर को संसद में राज्य के सभी BJP सांसदों से मुलाकात की। उन्होंने BJP की रणनीति पर चर्चा की और जीत के लिए मैसेज भी दिया।
- भारत
- 2 min read

PM Modi news: संसद के शीतकालीन सत्र से इतर आज (3 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के BJP सांसदों से मुलाकात की। उन्होंने आगामी बंगाल चुनाव में जीत को लेकर उन्हें बड़ा संदेश भी दिया। बंगाल में अगले साल यानी 2026 में विधानसभा के चुनाव होने हैं। उससे पहले पीएम मोदी की बंगाल के सांसदों से मुलाकात काफी अहम मानी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात के दौरान सांसदों से 2026 के चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने उनसे जमीन पर TMC सरकार का मजबूती से मुकाबला करने को कहा है।
PM मोदी ने मीटिंग में क्या-क्या कहा?
PM मोदी ने बंगाल में कानून-व्यवस्था पर भी चर्चा की और कहा खगेन मुर्मू समेत सांसदों पर हमले की घटनाओं को असरदार तरीके से हाइलाइट किया जाना चाहिए जिससे लोग TMC की वजह से हुई हिंसा को समझ सकें। उन्होंने कहा कि राज्य के मौजूदा हालात के लिए साफ बातचीत और लोगों तक पहुंचने की जरूरत है और पार्टी को जमीन पर जो हो रहा है उसका मजबूती से मुकाबला करना चाहिए।
PM मोदी ने सांसदों से यह भी कहा है कि वे डिटेल्ड प्रेजेंटेशन तैयार करना शुरू कर दें और राज्य में 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए आने वाली पॉलिटिकल प्लानिंग और लामबंदी के लिए पूरी तैयारी कर लें। बंगाल से BJP के 12 लोकसभा सांसद हैं और 2 राज्यसभा के मेंबर हैं।
Advertisement
बता दें कि मंगलवार (2 दिसंबर) को पीएम मोदी ने असम के NDA सांसदों से मुलाकात की थी। दोनों ही राज्यों में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं।
SIR के विरोध में ममता का अभियान
प्रधानमंत्री मोदी की यह बैठक TMC की ओर से राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में अभियान शुरू करने के बीच हो रही है। CM ममता बनर्जी भाजपा और चुनाव आयोग पर BLO पर अनुचित दबाव डालने का आरोप लगा रही हैं। उनका कहना है कि इसकी वजह से कई मौतें और आत्महत्याएं हो रही हैं।
Advertisement
बता दें कि साल 2021 के बंगाल में विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी 213 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में बनी रही थी। BJP ने भी इन चुनावों में 77 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में TMC 29 सीटें जीतने में कामयाब हुई, तो बीजेपी ने 12 सीटें जीती थी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 3 December 2025 at 13:44 IST