sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 07:22 IST, September 29th 2024

'मेड इन इंडिया प्रोडेक्ट ही खरीदें...', त्योहारों को लेकर PM मोदी की देशवासियों से खास अपील

India News: पीएम मोदी ने मन की बात के 114वें एपिसोड को संबोधित किया। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र में 11,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जम्मू-कश्मीर में आज शाम तीसरे और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
PM Narendra Modi Mann ki Baat
PM Narendra Modi Mann ki Baat | Image: Video Grab

22:12 IST, September 29th 2024

India News Live: नेपाल में लैंडस्लाइड और बाढ़ में मरने वालों की संख्या 170 हुई

India News Live: देश भर में मूसलाधार बारिश से भूस्खलन और बाढ़ के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 हो गई। गृह मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है।


22:09 IST, September 29th 2024

India News Live: एंटीलिया पहुंचीं मनु भाकर

India News Live: ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर अंबानी परिवार के निवास एंटीलिया पहुंचीं। आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता अंबानी ने पेरिस ओलंपिक और पैरालिंपिक - 2024 के भारतीय दल के सदस्यों की मेजबानी की।



22:08 IST, September 29th 2024

India News Live: अंबानी परिवार के निवास एंटीलिया पहुंचे नीरज चोपड़ा

India News Live: IOC सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष, नीता अंबानी पेरिस ओलंपिक और पैरालिंपिक 2024 के भारतीय दल के सदस्यों की मेजबानी करती हैं। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अंबानी परिवार के निवास एंटीलिया पहुंचे।


20:48 IST, September 29th 2024

India News Live: असम CM ने 'संविधान खतरे में है' वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को घेरा

India News Live: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "यहां बहुत अच्छा माहौल है, भाजपा की सरकार बनेगी ये निश्चित है। लोकसभा चुनाव में वो(राहुल गांधी) संविधान लेकर हर सभा में जाते थे अभी वो संविधान कहां गया? अभी कहीं नहीं बोलते हैं कि संविधान खतरे में है। लोकसभा चुनाव में उन्होंने पेंशन के बारे में बोला अभी नहीं बोलते हैं, लोकसभा में उन्होंने अग्निवीर पर बोला अभी नहीं बोलते हैं उल्टा वो तो बोल रहे हैं कि वो आरक्षण खत्म करने के पक्ष में हैं। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के पहले PM मोदी को हराने के अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र के तहत पूरे देश में झूठ फैलाया... मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि अगर देश के प्रधानमंत्री OBC हैं तो नेता प्रतिपक्ष OBC क्यों नहीं हैं?"



20:18 IST, September 29th 2024

India News Live: बिहार में बाढ़ पर JDU सांसद संजय झा का बयान

India News Live: बिहार के कोसी नदी के इलाके में बाढ़ की स्थिति पर JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "मुख्यमंत्री लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। नेपाल में बहुत ज्यादा बारिश हुई है। 1968 के बाद इतनी बारिश कभी नहीं हुई। 6 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी कोसी से निकला है लगभग उतना ही पानी गंडक से निकला है। हमने कभी इतना पानी नहीं देखा। ये एक प्राकृतिक आपदा है। तटबंध सुरक्षित हैं, बांध के अंदर रहने वाले लोगों को समस्या है। उनको सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन काम कर रही है। हमारा लगातार प्रयास रहा है कि इसका स्थायी समाधान होना चाहिए।"


20:18 IST, September 29th 2024

India News Live: मुझे पीएम से नहीं मिला कोई जवाब: बंगाल में बाढ़ पर बोलीं सीएम ममता

India News Live: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...मुझे प्रधानमंत्री से कोई जवाब नहीं मिला है...केवल बंगाल को बाढ़ राहत निधि नहीं मिली है। आपने इसे बजट में देखा है..."



20:16 IST, September 29th 2024

India News Live: हेड कांस्टेबल बशीर अहमद को दी गई श्रद्धांजलि

India News Live: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हेड कांस्टेबल बशीर अहमद को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने कठुआ जिले के कोग (मंडली) गांव में चल रही मुठभेड़ के दौरान सशस्त्र आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए अपनी जान गंवा दी।


19:20 IST, September 29th 2024

India News Live: हरियाणा में BJP ने 8 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

India News Live: हरियाणा भाजपा ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले 8 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। सूची में पूर्व मंत्री रंजीत चौटाला और पूर्व विधायक देवेंद्र कादयान का नाम भी शामिल है।



19:19 IST, September 29th 2024

India News Live: आरजी कर में न्याय के लिए मशाल का आयोजन

India News Live: पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने आरजी कर और सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल घटना के लिए न्याय की मांग को लेकर आरजी कर अस्पताल से श्यामबाजार तक मशाल रैली का आयोजन किया।


18:03 IST, September 29th 2024

India News Live: CM ममता ने पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति को लेकर की बैठक

India News Live: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "आज मैंने कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग, कलिंगपोंग, दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद-जहां बाढ़ के हालात हैं उसे लेकर ज़रूरी बैठक की... सभी से अनुरोध है कि जर्जर मकानों को खाली कर दें और बिजली के तारों से भी दूर रहें... विधान मार्केट में छ: दुकानें जो बाढ़ के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं हैं, वहां पर दोबारा दुकान बनाने को लेकर निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन की ओर से इन 6 दुकानों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे। जिन दुकानों को कम नुकसान पहुंचा हैं उन्हें 50,000 रुपए दिए जाएंगे... सभी DM, जिला परिषद, पंचायत, नगर निगम को अलर्ट किया गया है। DPR तैयार हो गए हैं..."



18:02 IST, September 29th 2024

India News Live: MP-छत्तीसगढ़ वाला हाल ही कांग्रेस का हरियाणा में भी होगा: CM सैनी

India News Live: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "हरियाणा प्रदेश में एकतरफा माहौल भाजपा का बना है। तीसरी बार भाजपा की सरकार हरियाणा में बन रही है। कांग्रेस बहुत बुरी तरीके से पिछड़ चुकी है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता अब तक प्रचार में नहीं आया है। उनको डर है कि पिछले कुछ दिनों से ऐसा स्पष्ट वातावरण बना है कि कांग्रेस का मध्य-प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हाल हुआ था वही हाल हरियाणा में होने वाला है। कांग्रेस के बड़े नेता भी मान रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी पिछड़ रही है।"


17:50 IST, September 29th 2024

India News Live: अपराध को लेकर लालू यादव पर पशुपति पारस का पलटवार

India News Live: RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के X पोस्ट पर RLJP प्रमुख पशुपति पारस ने कहा, "1990 से लेकर 2005 में अपराध का क्या ग्राफ था? बलात्कार, हत्या, लूट या अपरहरण, उस 15 वर्ष का इतिहास देखिए और इस 17 वर्ष का इतिहास देखिए..."



16:34 IST, September 29th 2024

India News Live: कोचिंग चला रहे तीन भाइयों ने 16 साल की लड़की के साथ किया यौन उत्पीड़न

India News Live: मुंबई के एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में कोचिंग सेंटर चलाने वाले तीन भाइयों के खिलाफ 16 वर्षीय लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने बताया कि भाइयों ने उसे कोचिंग सेंटर में जल्दी आने और देर तक रुकने के लिए मजबूर किया और बार-बार उसका यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने गौतम और तरुण राजपुरोहित को कल गिरफ्तार किया, जबकि तीसरे आरोपी सत्य राज को आज गिरफ्तार किया गया। एलटी मार्ग पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 376(2) (एन), 377, 509 और पोक्सो की धारा 12, 4, 8 के तहत मामला दर्ज किया।


16:33 IST, September 29th 2024

India News Live: जम्मू-कश्मीर में सेना के ऑपरेशन में एक आतंकी ढेर

India News Live: जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार कठुआ जिले के एक दूरदराज के गांव में चल रहे ऑपरेशन में एक आतंकवादी मारा गया।



16:32 IST, September 29th 2024

India News Live: स्टालिन कैबिनेट के नए मंत्रियों को विभाग आवंटन की मिली मंजूरी

India News Live: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सिफारिश पर राज्यपाल आरएन रवि ने नवनियुक्त मंत्रियों वी सेंथिलबालाजी, डॉ गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को आवंटित विभागों को मंजूरी दे दी है।


14:51 IST, September 29th 2024

सोनीपत में कांग्रेस पर बरसे असम के CM हिमंता

हरियाणा के सोनीपत में रैली को संबोधित करते हुए असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी ने हमारे समाज के एक विशेष वर्ग के साथ मिलकर कहा था कि अगर BJP जीतेगी तो वह संविधान बदल देगी। हर राज्य में उन्होंने (कांग्रेस ने) ऐसी बातें कहीं जो न केवल गलत हैं बल्कि धोखा देने वाली है। जैसे लोकसभा चुनाव में मां-बेटे की दुकान नहीं चली, मेरा विश्वास है हरियाणा चुनाव में बाप-बेटे की दुकान भी बंद हो जाएगी।"



14:26 IST, September 29th 2024

कठुआ में BJP पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे

कठुआ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "ये लोग (केंद्र सरकार) कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। अगर वे चाहते तो एक-दो साल में ही चुनाव करा लेते। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो चुनाव के लिए तैयार हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया।"


14:25 IST, September 29th 2024

जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार बनेगी- सचिन पायलट

उधमपुर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "लोग बदलाव चाहते हैं। BJP से लोग परेशान हो चुके हैं। मैं मानता हूं कि हमारे गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। मैं चाहता हूं कि मुद्दों पर चुनाव हो। यहां हमारी पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।"



12:39 IST, September 29th 2024

झारखंड में चुनाव लड़ने पर क्या बोले चिराग पासवान?

रांची में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "हम सभी तरह के विकल्पों के साथ आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। विकल्पों में जहां एक तरफ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने का विचार है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी अकेले लड़ने पर भी विचार पार्टी कर रही है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का झारखंड में मजबूत जनाधार रहा है। जब मेरा जन्म हुआ, उस समय बिहार-झारखंड एक ही राज्य था। ऐसे में ये मेरी जन्मभूमि भी है। ये मेरे पिता की कर्मभूमि भी रही है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने हाल के वर्षों में यहां मजबूत जनाधार वाला संगठन भी तैयार किया है। ऐसे में ये जरूर तय कर लिया है कि पार्टी चुनाव लड़ेगी। अब पार्टी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ती है या अकेले लड़ती है, फिलहाल सभी मुद्दों पर चर्चा चल रही है। मुझे लगता है कि जब तक नोटिफिकेशन आएगा, तब तक इस पर भी अंतिम फैसला हो जाएगा।"


12:37 IST, September 29th 2024

CM आतिशी ने की मंत्रियों के साथ बैठक

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सचिवालय में सभी मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की। पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रुके हुए कार्यों को लेकर CM को पत्र लिखा था, जिसके बाद यह बैठक बुलाई गई।



12:35 IST, September 29th 2024

लालू राज में बिहार में नहीं था शासन- सम्राट चौधरी

RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के X पोस्ट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में सभी अपनी बात रखते हैं। लालू जी को याद करना चाहिए कि 15 साल जब उनका राज था तब कोई शासन नहीं था, IAS अफसर की पत्नी तक सुरक्षित नहीं थी। लालू जी वह राज चलाते थे, उनको बोलने का कोई अधिकार नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि लगातार 10 वर्षों से मन की बात के माध्यम से दुनिया को कैसे भारत से जोड़ा, मेकिंग इंडिया का सपना कैसे पूरा किया।"


11:31 IST, September 29th 2024

त्योहारों में Made in India सामान ही खरीदें- PM मोदी की अपील

पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में आप फिर से अपना पुराना संकल्प भी जरूर दोहराइए। कुछ भी खरीदेंगे, वो ‘Made In India’, ही होना चाहिए, कुछ भी गिफ्ट देंगे वो भी, ‘Made In India’ ही होना चाहिए | सिर्फ मिट्टी के दीये खरीदना ही ‘Vocal for Local’ नहीं है। आपको, अपने क्षेत्र में बने स्थानीय उत्पादों को ज्यादा-से-ज्यादा प्रमोट करना चाहिए। ऐसा कोई भी प्रोडेक्ट जिसे बनाने में भारत के किसी कारीगर का पसीना लगा है, जो भारत की मिट्टी में बना है, वो हमारा गर्व है, हमें इसी गौरव पर हमेशा चार चांद लगाने हैं।



11:29 IST, September 29th 2024

भारत मैन्युफैक्चरिंग का पॉवरहाउस बना है- PM मोदी

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि इस महीने एक और महत्वपूर्ण अभियान के 10 साल पूरे हुए हैं। इस अभियान की सफलता में, देश के बड़े उद्योगों  से लेकर छोटे दुकानदारों तक का योगदान शामिल है। मैं बात कर रहा हूं ‘Make In India’ की। आज, मुझे ये देखकर बहुत खुशी मिलती है कि गरीब, मध्यम वर्ग और MSMEs को इस अभियान से बहुत फायदा मिल रहा है। इस अभियान ने हर वर्ग के लोगों को अपना टैलेंट सामने लाने का अवसर दिया है। आज, भारत मैन्युफैक्चरिंग का पॉवरहाउस बना है और देश की युवा-शक्ति की वजह से दुनियाभर की नजरें हम पर हैं। ऑटोमोबाइल हो, टेक्सटाइल हो, एविएशन हो, इलेक्ट्रॉनिक हो, या फिर डिफेंस, हर सेक्टर में देश का एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है। देश में FDI का लगातार बढ़ना भी हमारे ‘Make In India’ की सफलता की गाथा कह रहा है। 


11:19 IST, September 29th 2024

भाषाओं को संरक्षित करने के लिए अनोखे प्रयास हो रहे- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में लगभग बीस हजार भाषाएं और बोलियां हैं और ये सब की सब किसी न किसी की तो मातृभाषा है ही हैं। कुछ भाषाएं ऐसी हैं जिनका उपयोग करने वालों की संख्या बहुत कम है, लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि उन भाषाओं को संरक्षित करने के लिए आज अनोखे प्रयास हो रहे हैं | 
 



11:15 IST, September 29th 2024

हमें अपनी विरासत पर बहुत गर्व है- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी को अपनी विरासत पर बहुत गर्व है। मैं तो हमेशा कहता हूं ‘विकास भी-विरासत भी’। यही वजह है कि मुझे हाल की अपनी अमेरिका यात्रा के एक खास पहलू को लेकर बहुत सारे संदेश मिल रहे हैं। एक बार फिर हमारी प्राचीन कलाकृतियों की वापसी को लेकर बहुत चर्चा हो रही है। मैं इसे लेकर आप सबकी भावनाओं को समझ सकता हूं। 


11:12 IST, September 29th 2024

‘स्वच्छ भारत मिशन’ के 10 साल पूरे हो रहे- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर किसी हिस्से में ‘स्वच्छता’ को लेकर कोई न कोई अनोखा प्रयास जरूर चल रहा है। कुछ ही दिन बाद आने वाले 2 अक्टूबर को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के 10 साल पूरे हो रहे हैं। यह अवसर उन लोगों के अभिनंदन का है जिन्होंने इसे भारतीय इतिहास का इतना बड़ा जन-आंदोलन बना दिया। ये महात्मा गांधी जी को भी सच्ची श्रद्धांजलि है, जो जीवनपर्यंत इस उद्देश्य के लिए समर्पित रहे।



11:08 IST, September 29th 2024

जल संरक्षण पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो रही है I बारिश का ये मौसम, हमें याद दिलाता है कि ‘जल-संरक्षण’ कितना जरूरी है, पानी बचाना कितना जरूरी है I बारिश के दिनों में बचाया गया पानी, जल संकट के महीनों में बहुत मदद करता है, और यही ‘Catch the Rain‘ जैसे अभियानों की  भावना है I मुझे खुशी है कि पानी के संरक्षण को लेकर कई लोग नई पहल कर रहे हैं I 


11:04 IST, September 29th 2024

PM मोदी के मन की बात

मन की बात को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये एपिसोड मुझे भावुक करने वाला है। मुझे बहुत सी पुरानी यादों से घेर रहा है। कारण ये है कि ‘मन की बात’ की हमारी इस यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैंI 10 साल पहले ‘मन की बात’ का प्रारंभ 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था और ये कितना पवित्र संयोग है कि इस साल 3 अक्टूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा I ‘मन की बात’ की इस लंबी यात्रा के कई ऐसे पड़ाव हैं, जिन्हें मैं कभी भूल नहीं सकता I
 



10:56 IST, September 29th 2024

दिल्ली सचिवालय में मंत्रियों की मीटिंग

आज 11 बजे दिल्ली सचिवालय में सभी मंत्रियों की  रुके हुए कामों को लेकर एक बैठक होगी। पूर्व सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रुके हुए कामों को लेकर सीएम आतिशी को पत्र लिखा था, जिसके बाद यह बैठक बुलाई गई। CMO ने यह जानकारी दी। 


10:38 IST, September 29th 2024

'नसरुल्लाह की मौत पर महबूबा को तकलीफ क्यों?'

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, "हसन नसरुल्लाह की मौत पर महबूबा मुफ्ती को इतनी तकलीफ क्यों हो रही है? जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला किया जाता है और उन्हें मार दिया जाता है, तो वे चुप हो जाती हैं। ये मगरमच्छ के आंसू हैं और लोग इसके पीछे की मंशा को समझते हैं।"



10:28 IST, September 29th 2024

कठुआ मुठभेड़ पर जम्मू ADGP का बयान

कठुआ मुठभेड़ पर जम्मू ADGP आनंद जैन ने कहा, "हमें कल इस इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी। सुरक्षा बलों के साथ मिलकर एक ऑपरेशन लॉन्च किया गया। मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल बशीर अहमद ने अपनी जान गंवाई है और 2 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं, उनकी हालत स्थिर है। अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। इस इलाके में करीब 3-4 आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी।"


09:33 IST, September 29th 2024

बिहार: परमान नदी का जलस्तर बढ़ा

भारी बारिश के कारण परमान नदी का जलस्तर बढ़ने से बिहार के अररिया जिले में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।



09:19 IST, September 29th 2024

शिमला में पुलिस का नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता अभियान

हिमाचल प्रदेश के शिमला पुलिस विभाग ने नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता फैलाने के लिए हाफ मैराथन का आयोजन किया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला भी मौजूद रहे। शिमला के SP संजीव कुमार गांधी ने कहा, "यह हमारा एक संकल्प है। नशा एक चुनौती बनकर उभर रहा है। आज प्रदेश पुलिस विभाग ने हाफ मैराथन का आयोजन किया है, इसके जरिए हम यह संदेश देना चाहते हैं कि नशा जीवन को समाप्त करने का एक जरिया है और हमें उससे दूर रहना चाहिए।"


09:12 IST, September 29th 2024

CM योगी का जनता दर्शन

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी।



08:19 IST, September 29th 2024

नेपाल में बाढ़-भूस्खलन से 112 लोगों की मौत

नेपाल में मूसलाधार बारिश से भूस्खलन और बाढ़ के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 112 हो गई, दर्जनों लोग लापता हैं। सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल पुलिस डेटाबेस के जरिए यह जानकारी दी गई। 


07:22 IST, September 29th 2024

कठुआ में मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ के मांडली इलाके में मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी एचसी बशीर अहमद ने अपनी जान गंवाई और एक एएसआई और उप. एसपी ओपीएस को गोली लगी है।



07:21 IST, September 29th 2024

गुजरात के द्वारका में दर्दनाक हादसा, 8 की मौत

गुजरात के द्वारका में एक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। एएसआई रविकांत (6 बड़ौदा एनडीआरएफ टीम) ने कहा, "हमें द्वारका-अंबालिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण दुर्घटना की सूचना मिली। हमारी टीम से पहले सिविल प्रशासन मौके पर पहुंच गया था। घायलों को बचा लिया गया था। 8 लोगों की मौत हो गई है। घायलों को आगे के इलाज के लिए द्वारका अस्पताल रेफर कर दिया गया है।'' 


07:21 IST, September 29th 2024

MP में बस और डंपर की टक्कर में 6 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में बस और डंपर की टक्कर पर एसपी सुधीर अगरवा ने कहा, "इस हादसे में 17-20 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, 6 लोगों की मौत हो गई है। बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी। हादसा तब हुआ जब बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई।'' 



07:22 IST, September 29th 2024

आज महाराष्ट्र को सौगात देंगे PM मोदी

PM मोदी आज पुणे में शिवाजीनगर जिला कोर्ट और स्वारगेट के बीच मेट्रो लाइन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "9 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में 11,200 करोड़ रुपये से ज़्यादा के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इसमें डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वर्गेट तक पुणे मेट्रो सेक्शन, बिडकिन इंडस्ट्रियल एरिया, सोलापुर एयरपोर्ट और बहुत कुछ शामिल है।"


07:20 IST, September 29th 2024

PM मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

हर महीने के आखिरी रविवार को पीएम मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं। वह आज मन की बात का 114वां कार्यक्रम है। वह सुबह 11 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। 


Updated 00:32 IST, September 30th 2024