अपडेटेड 7 May 2025 at 07:43 IST
Operation Sindoor: रातभर 'ऑपरेशन सिंदूर' की मॉनिटिरिंग करते रहे PM मोदी, अजीत डोभाल ने ली पल-पल की अपडेट
'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रधानमंत्री मोदी नजर बनाए रखे रहे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों और NSA अजीत डोभाल लगातार उन्हें अपडेट दे रहे थे।
- भारत
- 3 min read

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को नेस्ताबूत कर दिया। पाकिस्तान में लश्कर और जैश के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर मिसाइलें गिराई। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पल-पल की नजर बनाए रखे रहे। उन्होंने रातभर इस ऑपरेशन की मॉनिटिरिंग की।
7 मई को गृह मंत्रालय ने मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया था। एक तरफ जहां पाकिस्तान में भारत में होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर खलबली मची थी। इस बीच भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला बोल दिया।
उसी अंदाज में दिया गया जवाब
जब आप अपने घरों में चैन की नींद सो रहे थे, उसी दौरान देर रात 1.30 बजे भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से हर देशवासी का खून खौल रहा था और हर कोई बदले की मांग कर रहा था। पीएम मोदी देश के माहौल को अच्छे से जानते थे। बार-बार ये साफ किया गया कि देश जैसा चाहता है, दुश्मनों को उसी अंदाज में जवाब दिया। पाकिस्तान को भी हर पल भारत के हमले का डर सता रहा था और उसका यह डर एकदम सही साबित हुआ।
ऑपरेशन पर नजर बनाए रखे रहे PM मोदी
समाचार एजेंसी ANI के सूत्रों के बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर बनाए रखे रहे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल लगातार उन्हें ऑपरेशन की जानकारी दे रहे थे। सभी 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक सफल रही।
Advertisement
ऑपरेशन से पहले भी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे थे। वहीं, उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेनाओं को खुली छूट दे दी थी, जिसेस पाकिस्तान की नीदें उड़ी पड़ी थी।
100 किलोमीटर अंदर तक घुसी भारतीय सेना
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में करीब 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों मुरीदके, भावलपुर, मुजफ्फराबाद में दो निशाने, गुलपुर,भुमर, चकमरू, कोटली, सियालकोट के पास एक शिविर को निशाना बनाया। आतंकियों का खात्मा करने के लिए भारतीय सेना 100 किलोमीटर अंदर तक घुस गई। जिन आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया, उसमें कोई पाकिस्तान के 30 किलोमीटर अंदर तो कोई 100 किलोमीटर अंदर तक था।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 07:43 IST