अपडेटेड 6 March 2024 at 00:03 IST
देश को मिलेगी पहली अंडरवाटर मेट्रो की सौगात, PM मोदी आज कोलकाता में करेंगे उद्घाटन
PM Modi: कोलकाता को यह सौगात देने के बाद पीएम मोदी दोपहर में वह एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के लिए बारासात जाएंगे।
- भारत
- 3 min read

PM Modi in Kolkata: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार (6 मार्च) को कोलकाता के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह देश को पहली अंडरवाटर मेट्रो की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी कुल तीन मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन करेंगे।
वह एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान, कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय और तारातला-माझेरहाट मेट्रो खंड का उद्घाटन करेंगे, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। कोलकाता में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने के साथ भारत में नदी के नीचे पहली सुरंग भी यातायात के लिए खुल जाएगी।
पानी के नीचे दौड़ेगी मेट्रो
दो स्टेशनों - हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है। इसमें, 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है, जो इसे ‘किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग’ बनाती है। इसके अलावा हावड़ा मेट्रो स्टेशन, देश का सबसे गहरा स्टेशन भी होगा।
यह सुरंग ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना का एक हिस्सा है जो सेक्टर पांच से शुरू होती है और वर्तमान में सियालदह में समाप्त होती है। मेट्रो रेल के मुताबिक इस कॉरिडोर की पहचान 1971 में शहर के मास्टर प्लान में की गई थी।
Advertisement
मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा, ‘‘हावड़ा और कोलकाता, पश्चिम बंगाल के दो सदियों पुराने ऐतिहासिक शहर हैं और यह सुरंग हुगली नदी के नीचे से इन दोनों शहरों को जोड़ेगी।’’
रैली को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी
कोलकाता को यह सौगात देने के बाद पीएम मोदी दोपहर में वह एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के लिए बारासात जाएंगे।प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि संदेशखाली की 'प्रताड़ित महिलाएं' रैली स्थल पर मौजूद रहेंगी। उन्होंने कहा, "अभी यह पता नहीं है कि संदेशखालि की पीड़िताएं प्रधानमंत्री से मिलेंगी या नहीं।"
Advertisement
बता दें कि पिछले हफ्ते प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा था कि अगर "प्रताड़ित महिलाएं" प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा व्यक्त करती हैं, तो पार्टी मुलाकात कराएगी।
इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल में दो रैलियों को संबोधित किया, जिनमें से एक हुगली जिले के आरामबाग और दूसरी नादिया जिले के कृष्णानगर में हुई थी। इस दौरान उन्होंने संदेशखाली में 'महिलाओं पर अत्याचार' को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पर जोरदार हमला किया था।
आगरा मेट्रो का करेंगे लोकार्पण
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को डिजिटल माध्यम से आगरा मेट्रो का लोकार्पण करेंगे जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन ताज पूर्वी गेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक चलेगी। इसकी दूरी छह किलोमीटर है और प्रस्थान से गंतव्य तक छह स्टेशन होंगे।
(इनपुट- पीटीआई)
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 March 2024 at 00:03 IST