sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 08:59 IST, September 11th 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, रणदीप सूरजेवाला के बेटे को मिला टिकट

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया एक्सपो का उद्घाटन किया। 11 से 13 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस साल की थीम है 'सेमीकंडक्टर भविष्य को आकार देना' है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट में आज यूपी के मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित करने के फैसले के खिलाफ दायर अर्जी पर अहम सुनवाई हुई। बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें...

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Haryana Assembly Election
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट | Image: PTI

00:19 IST, September 12th 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। रणदीप सूरजेवाला के बेटे को कैथल से मिला टिकट।


22:17 IST, September 11th 2024

CJI चंद्रचूड़ के आवास पर पहुंचे पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणेश पूजा में शामिल होने के लिए CJI डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने आरती और पूजा-अर्चना की।



22:06 IST, September 11th 2024

समानता के अधिकार को खत्म करना चाहते हैं राहुल: निशिकांत दुबे

लोकसभा में विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "राहुल गांधी आरक्षण के बारे में एक बहुत बड़ी बात बोल गए कि हम आएंगे तो देखेंगे कि आरक्षण कब खत्म करना है, कांग्रेस की ये आरक्षण खत्म करने की साजिश है। ये पहले SC,ST को आरक्षण देने के लिए तैयार नहीं थे... कांग्रेस हमेशा से OBC आरक्षण का विरोध करती रही है... यहां राहुल गांधी भाषण देते हैं कि हम जातिगत जनगणना कराएंगे और 50% से उपर आरक्षण देंगे... फिर आप बाहर जाकर ऐसे बयान देते हैं, आप समानता के अधिकार को खत्म कर देना चाहते हैं?... यदि आपमें हिम्मत थी तो आपने कर्नाटक में जातिगत जनगणना क्यों लागू नहीं किया?"


21:15 IST, September 11th 2024

अगर कश्मीर के लोग खुश हैं तो मैं 5 साल तक जेल में क्यों था?: राशिद इंजीनियर

बारामुला के सांसद राशिद इंजीनियर ने कहा, "...मैं प्रधानमंत्री मोदी से बस एक बात कहना चाहता हूं, अगर कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 के हटने से इतने खुश हैं तो मैं 5 साल तक जेल में क्यों था? हजारों लोग जेल में क्यों हैं? इंटरनेट पर प्रतिबंध क्यों? वह लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार क्यों नहीं ढूंढ पाए?..."



21:00 IST, September 11th 2024

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 पर ओपी राजभर का बयान

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "संशोधन में ज़िलाधिकारी को ये शक्ति मिलेगी कि वो जांच कर सकेगा, उसके बाद कार्रवाई होगी। कोई मुस्लिम अध्यापक अगर कक्षा में पढ़ा रहा है और नमाज़ का समय हो जाए तो इस्लाम में नमाज़ माफी भी है। अध्यापक बच्चों को पढ़ाकर ही कक्षा से निकले। ये संशोधन है..."


20:59 IST, September 11th 2024

ऑस्ट्रेलियाई वायुसेना प्रमुख और एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी की मुलाकात

भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि ऑस्ट्रेलियाई वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल स्टीफन चैपल ने आज दिल्ली में एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, CNS के साथ बातचीत की और सहयोग बढ़ाने तथा साझा रणनीतिक लक्ष्यों पर चर्चा की। 



20:04 IST, September 11th 2024

यह ऐतिहासिक है, दुनिया इसे याद रखेगी: कोलकाता में प्रदर्शन पर बोले अधीर रंजन

कोलकाता के आरजी कर बलात्कार-हत्या की घटना को लेकर डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "हम उनका समर्थन कर रहे हैं और उनके लिए लड़ रहे हैं। यह ऐतिहासिक है, दुनिया इसे याद रखेगी..."


20:02 IST, September 11th 2024

कोलकाता में आज भी जारी रहा लोगों का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।



20:01 IST, September 11th 2024

पहले से ही लग रहा था कि हिंदू समाज में आक्रोश है: जयराम ठाकुर

संजौली मस्जिद मामले पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "पहले से संभावना लग रही थी कि हिन्दू समाज में आक्रोश है। पहले ही हमने विधानसभा में कहा था कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले। सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया...लाठी चार्ज हो गया है, वाटर केनन का इस्तेमाल किया गया है। प्रदर्शनकारियों से बात करने की कोशिश नहीं की। लोगों की भावना और अधिक आहत हुई हैं..."


19:01 IST, September 11th 2024

AAP ने 40 स्टार प्रचारकों की घोषणा की

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने 40 स्टार प्रचारकों की घोषणा की। स्टार प्रचारकों की सूची में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब CM भगवंत मान का नाम शामिल है।



18:14 IST, September 11th 2024

सीएम योगी ने कांग्रेस के युवराज को जमकर लताड़ा

कांग्रेस के युवराज को लताड़ते हुए सीएम योगी ने कहा, "कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भारत विरोधी अलगाववादी समूह के नेता बनने की ओर अग्रसर हैं। इनका एकमात्र लक्ष्य भारत की एकता, अखण्डता और सामाजिक समरसता को छिन्न-भिन्न करके देश को गृह युद्ध की ओर धकेलना है। राष्ट्र विरोधी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करने वाली और पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी कर उसका बड़ा हिस्सा मुसलमानों को सौंपने वाली कांग्रेस के युवराज अब देश से आरक्षण को समाप्त करने का कुचक्र रच रहे हैं। किंतु, राहुल गांधी को समझ लेना चाहिए कि इस देश में जब तक भाजपा का एक भी कार्यकर्ता है, उनकी यह विभाजनकारी मंशा सफल नहीं होने पाएगी। 'हम भारत के लोग' कांग्रेस सहित सभी राष्ट्र‌ विरोधी ताकतों के विरुद्ध एकजुट हैं।"


17:53 IST, September 11th 2024

भारत को तीसरी सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था बनाने के लिए...: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, "प्रधानमंत्री ने देश को जो एक लक्ष्य दिया है कि हम दुनिया की तीसरी सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था बनेंगे। उसके लिए राज्यों को प्रयास करना पड़ेगा। राज्यों को भी उस दिशा पर चलना पड़ेगा... राजस्थान में राइजिंग राजस्थान को नए तरीके से पेश किया है। पिछली सरकार ने अपने चौथे वर्ष में इन्वेस्टमेंट समिट केवल सुर्खियां लेने के लिए की। धरातल पर उतारने का उनके पास कोई समय और इच्छा नहीं थी। हमने इसे पहले साल में ही किया ताकि उसे धरातल पर उतार पाएं।"
 



17:51 IST, September 11th 2024

संजौली विवाद पर क्या बोले विक्रमादित्य सिंह?

संजौली इलाके में एक मस्जिद के कथित अवैध निर्माण के मामले पर हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "यह मामला लंबे समय से लंबित है। जहां तक इसमें अवैध भवन के निर्माण की बात है, उस पर सरकार ने संज्ञान लिया है। मैंने विधानसभा में भी मजबूती से कहा है कि जैसे ही इसमें फैसला आता है और अगर ये अवैध पाया जाता है तो निश्चित तौर पर इसे ध्वस्त किया जाएगा। मगर हमें कानून की प्रक्रिया से आगे चलना है। हम चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में शांति का माहौल बना रहे…"
 


17:50 IST, September 11th 2024

राहुल जब भी विदेश जाते देश को बदनाम करते : CM शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "राहुल गांधी विपक्ष के नेता होते हैं और जब भी बाहर जाते हैं तो देश, लोगों और प्रधानमंत्री को बदनाम करते हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं। उनका आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आ गया है... यह बाबा साहेब द्वारा दिए गए संविधान के साथ धोखा है..."



15:03 IST, September 11th 2024

नासिर असलम वानी की नामांकन रैली

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार नासिर असलम वानी की नामांकन रैली के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "अच्छी शुरूआत रही... लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ जुड़ने का काम कर रहे हैं। अलग-अलग पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने के लिए मैदान में उतर गईं हैं... 


15:00 IST, September 11th 2024

शिमला में पुलिस-प्रदर्शनकारी में झड़प

हिमाचल प्रदेश के संजौली इलाके में एक मस्जिद के कथित अवैध निर्माण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की।



13:45 IST, September 11th 2024

भारत के डिजाइनर के टैलेंट को दुनिया ने दिखा-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत के डिजाइनर के टैलेंट को तो आप भली भांति जानते हैं। डिजाइनिंग की दुनिया में 20% टैलेंट का योगदान भारत करता है। इसका निरंतर विस्तार हो रहा है। हम 85 हजार टेक्नीशियन, इंजीनियर्स और अनुसंधान एवं विकास विशेषज्ञ की सेमी​कंडक्टर वर्क फोर्स तैयार कर रहे हैं। भारत का फोकस अपने छात्र और प्रोफेशनल्स को सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री रेडी बनाने पर है।


13:40 IST, September 11th 2024

भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण सुविधा बढ़ा-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ आज भारत का मंत्र है- भारत में उत्पादित चिप्स की संख्या बढ़ाएं इसलिए हमने सेमीकंडक्टर विनिर्माण को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे कदम उठाए हैं। भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण सुविधा लगाने के लिए 50 प्रतिशत समर्थन भारत सरकार दे रही है। इसमें राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर और मदद कर रही हैं। भारत की नीतियों के कारण ही बहुत कम समय में 1.5 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा का निवेश इस क्षेत्र में भारत में हो चुका है।”



12:29 IST, September 11th 2024

यह भारत में रहने का सही समय है-PM मोदी

सेमीकॉन इंडिया एक्सपो  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत दुनिया का 8वां देश है जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर से जुड़ा ये भव्य आयोजन हो रहा है और मैं कह सकता हूं कि यह भारत में रहने का सही समय है..आप सही समय पर सही जगह पर हैं...आज भारत दुनिया को भरोसा देता है।


11:50 IST, September 11th 2024

अतीत में मानवता को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " मुझे विश्वास है कि यह सम्मेलन बेहतरी के लिए कई विचारों के आदान-प्रदान में मदद करेगा। अतीत में मानवता को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। हर बार, हमने सामूहिक और नवीन समाधानों के माध्यम से प्रतिकूलताओं पर विजय प्राप्त की। सामूहिक और नवोन्वेषी कार्यों की इसी भावना के साथ हम एक स्थायी भविष्य की ओर आगे बढ़ेंगे।"



11:49 IST, September 11th 2024

हरित हाइड्रोजन विश्व के ऊर्जा परिदृश्य में वृद्धि के रूप में उभर रहा है-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हरित हाइड्रोजन विश्व के ऊर्जा परिदृश्य में एक आशाजनक वृद्धि के रूप में उभर रहा है। यह उन उद्योगों को डीकार्बोनाइजिंग करने में मदद कर सकता है जिन्हें विद्युतीकृत करना मुश्किल है।


11:46 IST, September 11th 2024

ग्रीन हाइड्रोजन पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया संबोधित

ग्रीन हाइड्रोजन पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऊर्जा परिवर्तन और स्थिरता अब वैश्विक नीति चर्चा का केंद्र बन गई है। भारत स्वच्छ और हरित ग्रह बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम हरित ऊर्जा पर अपनी पेरिस प्रतिबद्धताओं को पूरा करने वाले G20 देशों में से पहले थे। ये प्रतिबद्धताएं 2030 के लक्ष्य से 9 साल पहले ही पूरी कर ली गईं। पिछले 10 वर्षों में भारत की स्थापित गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता में लगभग 300% की वृद्धि हुई है। 



10:18 IST, September 11th 2024

देश के मुद्दों को हम विदेश में नहीं उठाते रहे हैं-नीरज कुमार

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "ये देश का दुर्भाग्य है कि राष्ट्र राजनीति में आपस में प्रतिस्पर्धा रही है लेकिन हमारी परंपरा रही है कि देश के मुद्दों को हम विदेश में नहीं उठाते रहे हैं लेकिन ये नए दौर है तो नए दौर में अपनी दल की नीतियां, सरकार की आलोचना..हम समझते हैं कि प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी को 99% सीटे आई हैं तो वह 99% के चक्कर में पड़कर देश की राष्ट्रीय परंपरा का अपमान कर रहे हैं। जबकि उन्हें इससे बचना चाहिए।"


10:16 IST, September 11th 2024

गवर्नर शक्तिकांत दास ने लालबागचा राजा के दर्शन किए

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने लालबागचा राजा दर्शन किए। शक्तिकांत दास ने कहा, "मैं यहां पिछले 4-5 साल से आ रहा हूं। भगवान के दर्शन हुए। सभी का मंगलमय हो। उनके आशीर्वाद मांगते है..."



10:15 IST, September 11th 2024

PM मोदी के दौरे को लेकर ग्रेटर नोएडा में बढ़ाई गई सुरक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। जिसके मद्देनजर ग्रेटर नोएडा में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।


09:04 IST, September 11th 2024

SC में मदरसा एक्ट पर अहम सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज यूपी के मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित करने के फैसले के खिलाफ दायर अर्जी पर अहम सुनवाई करेगा। इस दौरान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने अपनी लिखित दलील में मदरसों में दी जा रही शिक्षा का विरोध किया है। NCPCR ने SC में दायर अपनी दलील में कहा कि मदरसों में बच्चों को औपचारिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। 
 



09:01 IST, September 11th 2024

भारत सेमीकंडक्टर के लिए दुनिया में एक केंद्र बनने की दिशा में-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा, 11 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे मैं SEMICON इंडिया 2024 का उद्घाटन करूंगा। भारत सेमीकंडक्टर के लिए दुनिया में एक केंद्र बनने की दिशा में काम कर रहा है, सेमीकॉन इंडिया इस क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है। इस वर्ष का विषय 'सेमीकंडक्टर भविष्य को आकार देना' है।


08:57 IST, September 11th 2024

सेमीकॉन इंडिया एक्सपो का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। 11 से 13 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस साल की थीम है 'सेमीकंडक्टर भविष्य को आकार देना' है। पीएम मोदी यहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। 


Updated 00:20 IST, September 12th 2024