अपडेटेड 8 March 2024 at 12:58 IST

Republic Summit में अर्नब गोस्वामी ने नहीं बल्कि PM मोदी ने कहा- नेशन वांट्स टू नो...

पीएम मोदी ने कहा कि रिपब्लिक टीवी का सवालों के साथ बहुत पुराना रिश्ता रहा है। अपने सवालों से आपने अच्छे-अच्छों के पसीनों छुड़ा दिए।

Follow : Google News Icon  
PM Modi in Republic Summit
रिपब्लिक समिट में पीएम मोदी | Image: Republic

PM Modi in Republic Summit: रिपब्लिक समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में पिछले 10 सालों में आए बदलावों पर अपनी राय रखी। वह अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाते नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी का चुटीला अंदाज भी देखने को मिला। उन्होंने अर्नब गोस्वामी के शो 'नेशन वांटस टू नो' को लेकर ऐसी बात कही, जिसके बाद पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।

समिट में पीएम मोदी ने कहा कि रिपब्लिक टीवी का सवालों के साथ बहुत पुराना रिश्ता रहा है। नेशन वांटस टू नो। आपने अच्छे-अच्छों के पसीनों छुड़ा दिए। यह सुन रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी भी तालियां बजाने लगे।

बताया 10 साल पहले और अब के सवाल में अंतर

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले देश में सवाल होता था कि आज देश कहां है, किस हालत में है। बीते 10 वर्षों में यह सवाल कैसे बदल गए। 10 साल पहले लोग बोलते थे। हमारी इकोनॉमी का क्या होगा। अब पूछते हैं कि हम कितनी जल्दी तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेंगे।

उन्होंने कहा कि 10 साल पहले लोग बोलते थे कि हमारे पास विकसित देशों वाले टेकनोलॉजी कब आएगी। आज लोग विदेशों से आने वाले से पूछते हैं कि आपके यहां डिजिटल पेमेंट नहीं होता है क्या? 10 साल पहले लोग नौजवानों से कहते थे कि नौकरी नहीं मिलेगी तो क्या करोगे, आप पूछते है कि तुम्हारा स्टार्टअप कैसा चल रहा है? 10 साल पहले एनालिस्ट पूछते थे कि इतनी महंगाई क्यों है। आज कहते हैं कि पूरी दुनिया में संकट के बाद भी भारत में महंगाई नियंत्रित कैसे है? 10 साल पहले पूछा जाता था कि विकास क्यों नहीं हो रहा? आज कहते हैं कि आखिर हम इतनी तेजी से विकास कर कैसे रहे हैं? 

Advertisement

‘…अब पूछते हैं कि कश्मीर में कितना निवेश आया’

उन्होंने कहा कि पहले लोग पूछते थे अब कौन सा घोटाला निकला। आज पूछा जाता है कि अब कौन से घोटालेबाज पर कार्रवाई हुई। पहले मीडिया के साथी पूछते थे कहां है बिग बैंग रिफॉर्म। आज पूछा जाता है कि इलेक्शन के समय बजट में भी रिफॉर्म कैसे आ रहे हैं। पहले पूछते थे कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 कभी खत्म होगा क्या? आज पूछा जाता है कि कश्मीर में कितने पर्यटक आए। कश्मीर में कितना निवेश आया।

पीएम ने कहा कि मैं आज सुबह श्रीनगर में था। वहां कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करके आया हूं। आज वहां नजारा ही कुछ और था। 40 साल से मेरा उस धरती से नाता रहा है। आज मैंने अलग मिजाज, अलग रूप, अलग सपने और आत्मविश्वास से भरे लोग देखे। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Republic Summit में अर्नब गोस्वामी ने नहीं बल्कि PM मोदी ने कहा- नेशन वांट्स टू नो...

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 March 2024 at 21:37 IST