अपडेटेड 12 March 2024 at 17:54 IST

हरियाणा में भी PM मोदी ने सबको चौंकाया, कल की थी मनोहर लाल खट्टर की खूब बड़ाई और आज हो गई विदाई...

पीएम ने कहा था, 'हरियाणा के विकास के लिए मनोहर लाल जी ने दिन रात काम किया है यही वजह है कि राज्य में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का बड़ा नेटवर्क खड़ा कर दिया है।'

Follow : Google News Icon  
PM-Modi-with-Khattar
पीएम मोदी के साथ मनोहर लाल खट्टर | Image: PTI

महज 24 घंटे के भीतर हरियाणा में अचानक सत्ता परिवर्तन हो गया मनोहरलाल खट्टर सीएम के पद से इस्तीफा दे चुके हैं। सूबे के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान भी हो गया है। अभी 24 घंटे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा स्ट्रेच का उद्घाटन किया था। तब उन्होंने सीएम खट्टर की जमकर तारीफ की थी और बताया था कि कैसे वो खट्टर के साथ मोटर साइकिल पर बैठकर पूरे हरियाणा की सैर किया करते थे। ये एक्सप्रेस वे हरियाणा में 19 किमी तक होकर गुजर रहा है जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने सोमवार (11 मार्च) को किया था।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के एक स्ट्रेच का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कई बातें शेयर कीं। पीएम मोदी ने बताया कि उन दिनों हरियाणा की सड़कों का कितना बुरा हाल हुआ करता था जब वो मनोहर लाल खट्टर के साथ बाइक पर बैठकर घूमने निकलते थे। पीएम मोदी ने बताया कि वो खट्टर की बाइक पर पीछे बैठ कर हरियाणा में घूमने निकल जाते थे।

पीएम मोदी ने शेयर कीं उन दिनों की बातें

पीएम मोदी ने इस दौरान हरियाणा के विकास कार्यों की खूब तारीफ की थी। पीएम ने कहा था, 'हरियाणा के विकास के लिए मनोहर लाल जी ने दिन रात काम किया है यही वजह है कि राज्य में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का बड़ा नेटवर्क खड़ा कर दिया है।' पीएम मोदी ने इस दौरान अपने उन पुराने दिनों को याद किया जब वो स्वयं सेवक के तौर पर देश का भ्रमण किया करते थे और संघ का प्रचार-प्रसार किया करते थे। उसी दौरान पीएम मोदी की मनोहर लाल खट्टर से दोस्ती हुई थी तब वो हरियाणा के आस-पास के क्षेत्रों में संघ का प्रचार किया करते थे।  

खट्टर की बाइक पर पीछे बैठते थे पीएम मोदी

पीएम ने खट्टर और अपनी दोस्ती के बारे में बताते हुए कहा था, 'मनोहर लाल जी और मैं दोनों बहुत पुराने साथी हैं। जब दरी पर सोने का जमाना था, तब भी हम साथ मिलकर काम किया करते थे। तब उस जमाने में मनोहर लाल जी के पास एक मोटरसाइकल थी। मनोहर लाल जी मोटरसाइकल चलाते थे और मैं उनके पीछे बैठता था। इस दौरान हम गुरुग्राम, रोहतक आकर रुकते थे' पीएम मोदी ने उन दिनों को याद करते हुए आगे कहा, 'मुझे याद है उस समय गुरुग्राम में रास्ते बहुत छोटे होते थे और बहुत दिक्कतें होती थीं। आज मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि हम आज भी साथ हैं और आपका भविष्य भी साथ है।' 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'हरियाणा में टूट गया BJP और JJP गठबंधन', विधायक गोपाल कांडा का दावा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 12 March 2024 at 17:46 IST