LIVE BLOG

अपडेटेड 14 March 2024 at 21:39 IST

PM मोदी ने दिल्ली मेट्रो के दो कॉरिडोर का किया शिलान्यास, रेहड़ी पटरी वालों को बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार,14 मार्च को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में PM स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर पीएम दिल्ली के 5,000 रेहड़ी पटरी वालों सहित देश भर के एक लाख रेहड़ी पटरी वालों को इस योजना के तहत ऋण भी बांटेगे। इसके साथ ही वो दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण कीआधारशिला भी रखेंगे।

Follow : Google News Icon  
pm modi at namo drone didi scheme
नमो ड्रोन दीदी कार्यक्रम में पीएम | Image: bjp4india

14 March 2024 at 20:44 IST

ममता बनर्जी को लगी चोट

पश्मिक बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगी है। उनकी एक तस्वीर भी सामने आई हैं, जिसमें उनके माथे से खून निकलता दिख रहा है। उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।


14 March 2024 at 18:02 IST

स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को कर रहे संबोधित

स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "रेहड़ी-पटरी वाले साथियों के ठेले, दुकान भले छोटे हों, लेकिन इनके सपने बड़े होते हैं। अतीत में पहले की सरकारों ने इन साथियों की सुध तक नहीं ली, इनको अपमान सहना पड़ता था, ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना पड़ता था। फुटपाथ पर सामान बेचते हुए  पैसों की जरूरत पड़ जाती थी, तो मजबूरी में महंगे ब्याज पर पैसा लेना पड़ता था। बैंक से इनको लोन ही नहीं मिलता था।"


Advertisement

14 March 2024 at 17:58 IST

दो मेट्रो कॉरिडोर की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (फेज-4) के दो अतिरिक्त कॉरिडोर की आधारशिला रखी। कॉरिडोर में पहला लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक है और दूसरा इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक है। 


14 March 2024 at 15:20 IST

सारी दुनिया ने मान लिया है इस बार NDA 400 के पार-राजनाथ

सार्वजनिक रैली को संबोधित करते केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "सारी दुनिया ने मान लिया है कि इस बार के चुनावों में एनडीए की ही सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है।..केंद्र में लगभग दस वर्षों से PM मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है। जब कांग्रेस की सरकार होती थी तो एक दो साल में ही उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लग जाते थे। मगर इन दस वर्षों में मोदी की सरकार के एक भी मंत्री के दामन पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।"


Advertisement

14 March 2024 at 15:18 IST

भूटान के PM शेरिंग टोबगे का भारत में स्वागत

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उनका स्वागत किया।


14 March 2024 at 14:33 IST

चुनाव आयुक्त के चयन पर क्या बोले अधीर रंजन?

चुनाव आयुक्त के चयन के लिए चयन समिति की बैठक के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "इस समिति में सरकार के पास बहुमत है...केरल से श्री कुमार और पंजाब से श्री बी. संधू को चुनाव आयुक्त के रूप में चुना गया है।"
 


14 March 2024 at 14:31 IST

ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू चुनाव आयुक्त बने

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि  केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब से सुखबीर सिंह संधू को चुनाव आयुक्त के रूप में चुना गया है।


14 March 2024 at 14:26 IST

अरविंद केजरीवाल का अमित शाह से सवाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आज सारी सरकार मिलकर अपने देश के बच्चों को रोजगार देने में असमर्थ हैं, आप भारी संख्या में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के लोगों को बसाना चाहते हो उनको कहां से नौकरियां देंगे? पहले अपने बच्चों के लिए नौकरियों का इंतजाम करें। उनके लिए घर कहां से आएंगे? अपने देश में लोगों के पास नौकरी और घर नहीं हैं।"


14 March 2024 at 14:26 IST

अरविंद केजरीवाल अपना आपा खो बैठे हैं-अमित शाह

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के 'शरणार्थियों को नागरिकता देने से चोरी और बलात्कार बढ़ेंगे' वाले बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने भ्रष्टाचार के उजागर होने से अपना आपा खो बैठे हैं। उन्हें पता नहीं है कि ये लोग भारत में आ चुके हैं और भारत में रह रहे हैं। अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो वे बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात नहीं करते या रोहिंग्या का विरोध क्यों नहीं करते? वे वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं...वे विभाजन की पृष्ठभूमि भूल गए हैं, उन्हें शरणार्थी परिवारों से मिलना चाहिए।"


14 March 2024 at 14:24 IST

हिंदू शरणार्थियों का दिल्ली में विरोध प्रदर्शन

पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों ने CAA पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया


14 March 2024 at 14:22 IST

नायब सिंह सैनी ने PM मोदी से मुलाकात की

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हाल ही में जाट नेता सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बने है। 


14 March 2024 at 09:02 IST

PM मोदी दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की रखेंगे आधारशिला

पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर लाजपत नगर-साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ की आधारशिला भी रखेंगे। ये कॉरिडोर कुल मिलाकर 20 किमी से अधिक लंबा और कनेक्टिविटी को बेहदर बनाने में मदद करेगा।


14 March 2024 at 08:32 IST

PM स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार,14 मार्च को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में PM स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर पीएम दिल्ली के 5,000 रेहड़ी पटरी वालों सहित देश भर के एक लाख रेहड़ी पटरी वालों को इस योजना के तहत ऋण भी बांटेगे। इसके साथ ही वो दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण कीआधारशिला भी रखेंगे।

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 14 March 2024 at 08:39 IST