Published 11:04 IST, September 15th 2024
रांची एयरपोर्ट से 6 वंदे भारत ट्रेन को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जमशेदपुर में रोड शो रद्द
देश को आज 6 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली हैं। पीएम मोदी ने इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जानिए किन राज्यों को इससे फायदा मिलेगा...
PM Modi Flags off Vande Bharat Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (15 सितंबर) को देश को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। रांची एयरपोर्ट से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेनों को रवाना किया। इस बीच उनका जमशेदपुर में होने वाला रोड शो रद्द हो गया है।
प्रधानमंत्री का टाटानगर से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम था, लेकिन कम दृश्यता और खराब मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार टाटानगर स्टेशन पर उपस्थित थे।
कई परियोजनाओं की दी सौगात
खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी के कार्यक्रम में बदलाव हुआ। उन्होंने वर्चुअली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने रांची में 660 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की डिजिटल माध्यम से शुरुआत भी की। जमशेदपुर में भारी बारिश के चलते प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो रद्द कर दिया गया।
इन रूट्स पर चलेगीं ट्रेनें
ये नई ट्रेनें टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा मार्गों पर चलेंगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि ये ट्रेन आवागमन के समय को कम करने में मदद करेंगी। इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से नियमित यात्रियों, पेशेवरों, व्यापारियों और छात्र समुदायों को लाभ होगा।
इन तीर्थ स्थलों को भी करेंगी कवर
इसके अलावा रेलगाड़ियां देवघर (झारखंड) में बैद्यनाथ धाम, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में काशी विश्वनाथ मंदिर, कालीघाट, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में बेलूर मठ जैसे तीर्थ स्थलों तक आवागमन का समय कम करके क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेंगी। बयान में कहा गया है कि इससे धनबाद में कोयला और खान उद्योग, कोलकाता में जूट उद्योग, दुर्गापुर में लोहा और इस्पात से जुड़े क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: अब आ गई Vande Bharat Metro, बर्थडे से पहले PM मोदी देंगे सौगात... जानिए रूट, टाइमिंग और किराया
Updated 11:40 IST, September 15th 2024