अपडेटेड 28 January 2026 at 17:56 IST

Ajit Pawar Death: 'आज का दिन बड़ा दुख लेकर आया, अजित दादा...', PM मोदी ने जताया निधन पर दुख, शरद पवार से भी की फोन पर बात

Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश हादसे में हुई मौत पर पीएम मोदी ने दुख जताया। उन्होंने एक कार्यक्रम में NCP नेता के योगदान को याद किया।

Follow : Google News Icon  
PM Modi on Ajit Pawar Death
PM Modi on Ajit Pawar Death | Image: ANI

PM Modi on Ajit Pawar's Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार के निधन पर दुख जताया। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए एक बड़ा दुख लेकर आया है। आज सुबह महाराष्ट्र में दुखद विमान दुर्घटना हुई। इस हादसे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और कुछ साथियों को हमसे छीन लिया है।

‘महाराष्ट्र और देश के विकास में बड़ा योगदान दिया’

पीएम मोदी नई दिल्ली के करिअप्पा ग्राउंड में एनसीसी की परेड को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने अजित पवार को याद कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। पीएम ने कहा, "अजित दादा ने महाराष्ट्र और देश के विकास में अपना बड़ा योगदान दिया है। विशेष रूप से गांवों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने हमेशा आगे बढ़कर काम किया। मैं अजित पवार के परिवार और आज जान गंवाने वाले अन्य लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

शरद पवार से फोन पर की बात

इससे पहले हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजित पवार के चाचा और NCP (SP) नेता शरद पवार से फोन पर बात की और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। वहीं, उन्होंने X पर पोस्ट के जरिए अजित पवार को आम लोगों के नेता बताया था और कहा कि जमीनी स्तर पर उनकी पकड़ काफी मजबूत थी।

दूसरी ओर महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम देवेन्द्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बारामती में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से भी मुलाकात की।

Advertisement

हादसे में पूरी तरह से जल गया था प्लेन

हादसा बुधवार (28 जनवरी) सुबह करीब 8.45 बजे हुआ, जब बारामती एयरस्ट्रिप पर उनके चार्टर्ड प्लेन की लैंडिंग की कोशिश की। लैंडिंग के वक्त विमान अनियंत्रित हो गया और क्रैश होकर खेत में जा गिरा। इसके बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे प्लेन जलकर खाक हो गया। हादसे से कुछ देर पहले विमान का संपर्क ATS से कट गया था।

हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सका है कि क्रैश के बाद शव बुरी तरह झुलस चुके थे और उनकी पहचान कर पाना बेहद मुश्किल हो गया। बताया गया है कि शव की पहचान व्यक्तिगत सामानों के आधार पर करनी पड़ी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अजित पवार की पहचान उनकी कलाई पर बंधी घड़ी से हुई। इसके अलावा अन्य की पहचान कपड़ों और व्यक्तिगत सामानों के आधार पर की गई। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अजित पवार के निधन के बाद सामने आई आखिरी कैबिनेट बैठक की तस्वीरें, CM फडणवीस भी हुए थे शामिल

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 17:56 IST