अपडेटेड 1 December 2024 at 06:50 IST
PM मोदी ने DGP/IGP सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा पर की चर्चा, आज भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
DGP/IGP Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए।
- भारत
- 2 min read

DGP/IGP Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस और सुरक्षा से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर मंथन किया।
दरअसल, पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों का अखिल भारतीय सम्मेलन रविवार तक चलेगा। इस सम्मलेन में पीएम मोदी आज भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक स्तर के लगभग 250 अधिकारियों ने 59वें डीजीपी और आईजीपी सम्मेलन में प्रत्यक्ष तौर पर भाग ले रहे हैं, जबकि 200 से ज्यादा अन्य अधिकारी इस सम्मेलन में वर्चुअली हिस्सा ले रहे हैं।
पुलिसिंग और सुरक्षा पर चर्चा हुई- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'भुवनेश्वर में डीजीपी और आईजीपी सम्मेलन का पहला दिन काफी सार्थक रहा। पुलिसिंग और सुरक्षा पर चर्चा हुई।'
इन मुद्दों पर भी विचार-विमर्श
इससे पहले PMO ने (शुक्रवार) कहा था कि तीन दिवसीय सम्मेलन में आतंकवाद निरोध, वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा, नए आपराधिक कानून और मादक पदार्थ के मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
Advertisement
'सुरक्षा संबंधी चुनौतियों, आव्रजन और…'
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वार्षिक डीजीपी और आईजीपी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा था कि सुरक्षा एजेंसियों को पूर्वी सीमा पर उभरती हुई सुरक्षा संबंधी चुनौतियों, आव्रजन और शहरी पुलिस व्यवस्था के रुझानों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
अमित शाह का बयान क्यों अहम?
शाह का बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि बांग्लादेश में अगस्त में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटाए जाने और अंतरिम प्रशासन के कार्यभार संभालने के बाद से वहां तनाव और हिंसा के हालात देखे गए हैं। गौरतलब है कि भारत के पूर्वी पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरें लगातार आ रही हैं। इस मुद्दे को ढाका के समक्ष नई दिल्ली की ओर से जोरदार तरीके से उठाया गया।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 1 December 2024 at 06:50 IST