अपडेटेड 2 May 2025 at 23:42 IST
LIVE UPDATES/ अमरावती वो धरती है जहां परंपरा और प्रगति दोनों साथ चलते हैं- पीएम मोदी
India News Live: आज पीएम मोदी केरल पहुंचे जहां उन्होंने विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय गहरे पानी के बहुउद्देशीय बंदरगाह का उद्घाटन किया। वह आंध्र प्रदेश में करोड़ों रुपये के परियोजनाओं की सौगात देंगे। दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए हैं।
- भारत
- 15 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय गहरे पानी के बहुउद्देशीय बंदरगाह का उद्घाटन किया। वह आंध्र प्रदेश को 58,000 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की सौगात देंगे। दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। इसी के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। गरज-चमक के साथ आई बारिश ने सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। बारिश की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई और दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर भोले बाबा के भक्तों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। चारधाम यात्रा के तीसरे मुख्य धाम केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए हैं।
2 May 2025 at 23:42 IST
विवाद बढ़ने पर चन्नी की सफाई, बोले- कोई सबूत नहीं मांग रहा
कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर चौतरफा घिर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। विवाद बढ़ता देख चन्नी के सुर बदल गए और उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा और फिर कह रहा हूं, कांग्रेस पार्टी हर तरीके के सरकार के साथ चट्टान की खड़ी है। सरकार उनका पानी बंद करे, उनके बंदे बुलाए, उनके बंदे भेजे, सरकार उनकी हवा बंद करे, सरकार जो भी एक्शन करे, कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है।
2 May 2025 at 23:41 IST
चरणजीत सिंह चन्नी ने उठाए सेना के शौर्य पर सवाल
पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने सीधा सेना के शौर्य पर सवाल उठाए। कांग्रेस ने फिर पुलवामा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा है। CWC की बैठक के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने पाकिस्तान पर हुई भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को पूरी तरह से नकार दिया। उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान पर कोई बम नहीं गिरा। अगर यहां बम गिरेगा तो हमें पता नहीं चलेगा क्या? कुछ नहीं हुआ, कोई बम नहीं गिरा। पाकिस्तान पर कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई।"
Advertisement
2 May 2025 at 23:40 IST
हमारी सरकार का लक्ष्य है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस- शाहनवाज हुसैन
दिल्ली की एक अदालत द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी करने पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "कोर्ट से नोटिस आ गया है। कोर्ट के सवालों का जवाब तो देना ही पड़ेगा। ये हमारी सरकार का लक्ष्य है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है। कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो वो जवाबदेह होगा और इसी के तहत मनी लॉन्ड्रिंग और इतनी बड़ी संस्था को हड़पने का जो आरोप है उसमें नोटिस आ गया है इसका जवाब तो देना ही पड़ेगा.."
2 May 2025 at 22:41 IST
CM भजनलाल ने UPSC 2024 में चयनित अभ्यर्थियों से मुलाकात की
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2024 में राजस्थान से चयनित अभ्यर्थियों से अपने निवास पर मुलाकात की।
Advertisement
2 May 2025 at 22:38 IST
जनगणना ध्रुवीकरण के लिए नहीं बल्कि नीति परिवर्तन के लिए है- संबित पात्रा
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने आज कुछ प्रस्ताव पारित किए हैं... जिस तरह से कांग्रेस पार्टी भ्रामिक स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी 6 दशकों से अधिक समय तक सत्ता में थे लेकिन उन्होंने कभी जाति जनगणना नहीं कराई...यह हमारी पहली जनगणना है और उसमें हम जाति जनगणना ला रहे हैं...यह जनगणना ध्रुवीकरण के लिए नहीं बल्कि नीति परिवर्तन के लिए है...यह चुनावी मुद्दा नहीं है, यह मुद्दा नीति निर्धारण का है..."
2 May 2025 at 22:36 IST
पहलगाम हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं है, यह भारत पर हमला है- सचिन पायलट
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "यह हमला सिर्फ़ पर्यटकों पर नहीं है, यह भारत पर हमला है। सरकार को 140 करोड़ भारतीयों और सभी राजनीतिक दलों का समर्थन है...राहुल गांधी और खरगे जी ने कहा है कि हम संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ हैं, लेकिन उन्हें आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देना होगा। भारत सरकार के पास जितने भी संसाधन हैं, उन्हें जुटाकर ऐसा जवाब देना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटना कभी न हो। उन्हें बेहतर पता है कि क्या करना है, क्योंकि उनके पास सभी खुफिया जानकारी और संसाधन हैं... उन्हें संकोच नहीं करना चाहिए, पूरा देश उनके साथ खड़ा है। हमने मांग की है कि संसद का सत्र बुलाया जाए, ताकि देश में एकता दुनिया के सामने प्रदर्शित हो सके...प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुए। हम आज भी सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि सरकार संकोच न करे। उन्हें जो भी कदम उठाने हैं, वे उठाएं, हम उनके साथ खड़े हैं।"
2 May 2025 at 21:21 IST
हरियाणा में तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
पंजाब-हरियाणा जल बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हरियाणा में जो जल संकट बना है, उसके लिए हरियाणा की भाजपा सरकार केवल पंजाब सरकार को कोसकर अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती। पंजाब सरकार तो गलत कर रही है लेकिन इसके साथ ही हरियाणा सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है...हमारी मांग है कि हरियाणा में तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। विधानसभा का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाए ताकि विधानसभा सत्र के माध्यम से पंजाब पर दबाव बनाया जा सके..."
2 May 2025 at 21:21 IST
सरकार कार्रवाई करे, हम उनके साथ खड़े हैं- हरीश रावत
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "पहलगाम के विषय में हम स्पष्ट कह रहे हैं कि सरकार कार्रवाई करे, हम उनके साथ खड़े हैं...जल्दी कुछ प्रभावशाली कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि यह संदेश जाए कि भारत के ऊपर जो भी इस तरीके की नज़र डालेगा, उस शक्ति को कुचल दिया जाएगा..."
2 May 2025 at 21:20 IST
नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म: अपराधी बच नहीं पाएगा- CM धामी
नैनीताल में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "किसी भी किमत पर जिन्होंने कानून तोड़ा और अपराध किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा।"
2 May 2025 at 18:49 IST
NCW ने उल्लू ऐप के शो हाउस अरेस्ट पर अश्लील सामग्री का स्वत: संज्ञान लिया
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कहा, "NCW ने उल्लू ऐप के शो हाउस अरेस्ट पर अश्लील सामग्री का स्वत: संज्ञान लिया है। वायरल क्लिप में महिलाओं को कैमरे पर इंटीमेट कृत्यों के लिए मजबूर किया जा रहा है। NCW ने अश्लीलता को बढ़ावा देने और सहमति का उल्लंघन करने के लिए मंच की आलोचना की है। CEO और होस्ट को 9 मई को तलब किया गया है।"
2 May 2025 at 18:48 IST
जाति जनगणना लोगों का ध्यान भटकाने की एक चाल है- प्रियांक खड़गे
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, "मुझे लगता है कि जाति जनगणना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोगों का ध्यान भटकाने की एक चाल है... उन्होंने सर्वदलीय बैठक में भाग लेने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने की भी जहमत नहीं उठाई... पूरा विपक्ष कह रहा है कि प्रधानमंत्री जो भी फैसला लेंगे, वह उनके साथ होगा। कोई फैसला क्यों नहीं लिया गया?.."
2 May 2025 at 18:47 IST
हमने हमेशा अपने किसानों के कल्याण और हितों को प्राथमिकता दी- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...हमने हमेशा अपने किसानों के कल्याण और हितों को प्राथमिकता दी है। पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने सस्ती उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए करीब 12 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। पीएम फसल बीमा योजना के माध्यम से आंध्र प्रदेश के किसानों को अब तक 5,500 करोड़ रुपये का दावा मिल चुका है। इसके अलावा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, आंध्र प्रदेश के किसानों को 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता का लाभ मिला है।"
2 May 2025 at 17:31 IST
स्वर्ण आंध्र विकसित भारत की राह को मजबूत करेगा- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम सब जानते हैं कि इंद्रलोक राजधानी का नाम अमरावती था लेकिन अब अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी है। ये सिर्फ संयोग नहीं है ये स्वर्ण आंध्र के निर्माण का भी शुभ संकेत है, स्वर्ण आंध्र विकसित भारत की राह को मजबूत करेगा। अमरावती स्वर्ण आंध्र के विजन को ऊर्जा देगी। "
2 May 2025 at 17:26 IST
PM मोदी ने 58,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरावती राजधानी शहर के विकास के लिए 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं - सड़क, रक्षा, रेलवे और औद्योगिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।
2 May 2025 at 17:24 IST
'एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम' अभियान में शामिल हुए CM मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने "एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम" अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय 2007 से ये योजना प्रारंभ हुई थी और इस योजना के माध्यम से लिंगानुपात का जो अंतर था वो अंतर न केवल समाप्त करने में हमारी सरकार सफल हुई बल्कि इस लाड़ली लक्ष्मी योजना-1 के बाद लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 प्रारंभ की गई। जिसके माध्यम से प्रकरण स्वीकृति उपरांत 1 लाख 43 हजार आश्रय प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। योजना में कक्षा 6 में प्रवेश करने वाली बेटियों को 2000, कक्षा 9 में प्रवेश करने वाली बेटियों को 4000, कक्षा 11 में प्रवेश करने वाली को 6000 और कक्षा 12 में प्रवेश करने वाली को 6000 छात्रवृत्ति राशि ई-पेमेंट द्वारा दी जाती है और 12 वीं के बाद स्नातक में प्रवेश करने में बेटियों को 25000 दो सामान किश्तों में (प्रथम और अंतिम वर्षों के लिए) दी जाती है..."
2 May 2025 at 16:26 IST
PM मोदी अमरावती में विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरावती में विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
2 May 2025 at 16:25 IST
संविधान के आधार पर जो एक्ट है उसके आधार जाति जनगणना होगी- जी किशन रेड्डी
जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "जाति जनगणना कांग्रेस की मांग की वजह से नहीं हुआ है, कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में जाति जनगणना के नाम पर कोई ऑर्डर नहीं निकाली है बल्कि जाति सर्वे के नाम पर ही तेलंगाना में सर्वे किया है ये जनगणना नहीं है ये फर्जी जनगणना है, कोई आंकड़े ठीक नहीं है और न ही ठीक तरीके से सर्वे हुआ है...इसलिए ये जनगणना साइंटिफिक नहीं है। अभी भारत सरकार ने जो निर्णय लिया है संविधान के आधार पर जो एक्ट है उसके आधार जाति जनगणना होगी। राष्ट्रीय जनगणना में ही जाति जनगणना शामिल कर जाति जनगणना किया जाएगा। हमारे पास कोई तेलंगाना का रोल मॉडल नहीं है। तेलंगाना का फर्जी जनगणना है मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आप 60 साल सत्ता में थे तो आपने जाति जनगणना क्यों नहीं किया ?"
2 May 2025 at 16:24 IST
अहमदाबाद: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
गुजरात: वटवा GIDC में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
2 May 2025 at 14:56 IST
केरल लंबे समय से सद्भाव और धार्मिक सहिष्णुता की भूमि रही है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि केरल लंबे समय से सद्भाव और धार्मिक सहिष्णुता की भूमि रही है। हज़ारों साल पहले, यह भारत के सबसे पुराने चर्चों में से एक, सेंट थॉमस चर्च का घर बन गया। दुख की बात है कि कुछ ही दिन पहले, दुनिया ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक मनाया। उनके अंतिम संस्कार में भारत के राष्ट्रपति के अलावा अन्य वैश्विक नेताओं ने भी भाग लिया।
2 May 2025 at 14:52 IST
तेजस्वी मुद्दे को लटकाने-भटकाने का खेल बंद करें- विजय सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव मुद्दे को लटकाने, भटकाने और श्रेय लूटने का खेल बंद करें। आपकी माता-पिता 15 साल मुख्यमंत्री थे, कांग्रेस 50 साल सत्ता में रही। कितनी बार जनगणना हुई, कभी (जातीय जनगणना पर) क्यों नहीं बोला? राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नेता नहीं अभिनेता की भूमिका में हैं। अभिनेता की तरह नौटंकी करते हैं और नौटंकीबाज लोग बिहार को नहीं चाहिए। बिहार और देश को नायक चाहिए। देश की जनता ने नरेंद्र मोदी के रूप में और बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के रूप में नायक दे दिया।
2 May 2025 at 14:51 IST
दिल्ली में देंगे गाली और केरल में बजाएंगे ताली- कांग्रेस पर पूनावाला का अटैक
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने INDI गठबंधन और कांग्रेस पार्टी के दोहरे मापदंड को पूर्ण तरह से बेनकाब किया है। कांग्रेस पार्टी का दोहरा मापदंड है कि दिल्ली में देंगे गाली और केरल में बजाएंगे ताली। राहुल गांधी भारत के निजी क्षेत्र से नफरत करते हैं। अब उन्हें जवाब देना चाहिए कि केरल सरकार ठीक बोल रही है या फिर राहुल गांधी?
2 May 2025 at 14:49 IST
त्रिपुरा में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास कर रहे- सीएम माणिक साहा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा जोर देते हैं कि हमारे मानव संसाधन, छात्रों और युवकों का पूर्ण विकास होना चाहिए। इसी दिशा में हम त्रिपुरा में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास कर रहे हैं। बीते दिन हमने 228 लोगों को TET में जगह दी है। हमारा प्रयास है कि इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो और मॉडर्न शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा मिले। धीरे-धीरे त्रिपुरा में एडुकेशन हब बन रहा है। यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।
2 May 2025 at 14:01 IST
एकात्म दर्शन कार्यक्रम में क्या बोले सीएम मोहन?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ओंकारेश्वर में एकात्म दर्शन कार्यक्रम में कहा कि भगवान शंकराचार्य जी के विविध पक्षों को लेकर विस्तार से यह आयोजन हुआ है। हम सभी जानते हैं कि एकात्म धाम हमारे उस अद्वैत सिद्धांत का ही प्रतिरूप है, जिस आधार पर सनातन संस्कृति का ध्वज लेकर संसार के सामने भारत सीना तानकर खड़ा है। हम इसके सभी प्रकल्पों को लेकर गंभीर हैं। एक-एक करके सभी प्रकल्प समाज के सामने आएंगे और आध्यात्मिक चेतना से मानव जीवन में बदलाव लाकर सरकार प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास के संकल्प पर आगे बढ़ेगी।
2 May 2025 at 14:00 IST
गंगा एक्सप्रेस-वे पर फ्लाईपास्ट कर रही IAF
भारतीय वायु सेना (IAF) उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस-वे पर फ्लाईपास्ट कर रही है। वायु सेना यहां टेक-ऑफ और लैंडिंग अभ्यास कर रही है।
युद्ध या राष्ट्रीय आपातकाल के समय वैकल्पिक रनवे के रूप में एक्सप्रेस-वे की क्षमता का आकलन करने के लिए यह अभ्यास आयोजित किया जा रहा है।
2 May 2025 at 13:59 IST
भारी बारिश से मंडी में पड़े अनाज का भारी नुकसान
हरियाणा में भारी बारिश के कारण चरखी दादरी अनाज मंडी में पड़े अनाज को नुकसान पहुंचा है।
2 May 2025 at 13:07 IST
चिनाब नदी के जलस्तर में वृद्धि
जम्मू-कश्मीर के रियासी में लगातार बारिश के कारण चिनाब नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई।
2 May 2025 at 13:07 IST
गौतम अडानी ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया
अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया।
PM मोदी ने 8,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 'विझिनजाम इंटरनेशनल डीप वाटर मल्टीपर्पज सी पोर्ट' राष्ट्र को समर्पित किया।
केरल सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित किया गया है।
2 May 2025 at 13:07 IST
यूपी में मूसलाधार बारिश
उत्तर प्रदेश: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई।
2 May 2025 at 12:43 IST
'विझिनजाम इंटरनेशनल डीप वाटर मल्टीपर्पज सी पोर्ट' राष्ट्र को समर्पित
केरल के तिरुवनंतपुरम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 'विझिनजाम इंटरनेशनल डीप वाटर मल्टीपर्पज सी पोर्ट' राष्ट्र को समर्पित किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी भी मौजूद रहे।
केरल सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित किया गया है।
2 May 2025 at 12:18 IST
सरकार ने पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने राज्य सरकार के सहयोग से सागरमाला परियोजना के तहत पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। पोर्ट कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया है। पीएम गतिशक्ति के तहत वॉटरवेज रेलवे, हाईवे और एयरवेज की इंटरकनेक्टिविटी को तेज गति से बेहतर बनाया जा रहा है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए जो रिफॉर्म किए गए हैं उससे पोर्ट और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी निवेश बढ़ा है।
2 May 2025 at 12:10 IST
सीएम रेखा ने 400 ई-बसों को हरी झंडी दिखाई
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 'DEVI' (दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरकनेक्टर) योजना के तहत 400 ई-बसों को हरी झंडी दिखाई और योजना का उद्घाटन किया।
2 May 2025 at 11:54 IST
दुनिया के बड़े मालवाहक जहाज आसानी से आ सकेंगे- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां दुनिया के बड़े मालवाहक जहाज आसानी से आ सकेंगे। अभी तक भारत का 75% ट्रांसशिपमेंट देश के बाहर के पोर्ट्स पर होता था इससे बहुत बड़ा नुकसान होता आया है। ये परिस्थिति अब बदलने जा रही है। अब देश का पैसा देश के काम आएगा। जो पैसा बाहर जाता था अब वो केरल और विझिनजम के लोगों के लिए नए अवसर लेकर आएगा।
2 May 2025 at 11:51 IST
PM मोदी ने बहुउद्देशीय बंदरगाह का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय गहरे पानी के बहुउद्देशीय बंदरगाह का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी मौजूद रहे।
2 May 2025 at 11:01 IST
सीएम रेखा ने किया बारिश के कारण जलभराव की स्थिति का निरीक्षण
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ट्वीट किया कि आज मैंने मजनू का टीला समेत दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। इस समस्या के समाधान के लिए मैं संबंधित अधिकारियों के साथ खुद मौके पर मौजूद हूं। सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे दिल्ली में जलभराव वाले स्थानों की पहचान करें और समाधान सुनिश्चित करें।
2 May 2025 at 11:00 IST
अगली जनगणना के साथ जाति जनगणना भी होगी- मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा कि अगली जनगणना के साथ जाति जनगणना भी होगी। इसमें श्रेय उसे लेना चाहिए जिसने अपने शासन में जाति जनगणना कराने की कोशिश की हो। लालू यादव 15 सालों तक सरकार में थे, तो क्या उन्होंने यह काम किया था? प्रधानमंत्री मोदी जनभावना को समझते हैं और उसे समझकर ही वे निर्णय लेते हैं। प्रधानमंत्री मोदी केवल मुद्दों पर राजनीति नहीं करते बल्कि लोगों की भावनाओं को भी मानते हैं। आज बिहार का बच्चा-बच्चा प्रधानमंत्री मोदी और NDA के साथ है।
2 May 2025 at 10:59 IST
अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको पहुंचे दिल्ली
अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने उनका स्वागत किया।
2 May 2025 at 09:56 IST
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी
श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खुलने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं।
2 May 2025 at 09:55 IST
खराब मौसम के कारण फ्लाइट डायवर्ट- दिल्ली एयरपोर्ट सूत्र
दिल्ली में खराब मौसम के कारण एक फ्लाइट को अहमदाबाद और दो फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया और कई अन्य फ्लाइट में देरी हुई। दिल्ली एयरपोर्ट सूत्र ने इसकी जानकारी दी है।
2 May 2025 at 09:53 IST
2 दिन बाद बद्रीनाथ मंदिर के कपाट भी खुलेंगे- सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खुलने पर कहा कि मैं आप सभी का बाबा के इस पावन धाम पर स्वागत करता हूं और अभिनंदन करता हूं। आज वह शुभ घड़ी आ गई जिसका इंतजार हम सभी करते हैं। मुझे भी इस बार गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के अवसर पर वहां रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज से ठीक 2 दिन बाद भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट भी खुलेंगे और यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगी। यात्रा को इस बार पूरी तरह से व्यवस्थित करने के लिए बीते सालों के हमारे अनुभवों के आधार पर सभी प्रयास किए गए हैं। देश-दुनिया से यहां आने वाले हमारे सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो, सुरक्षित हो और उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए हमने 2024 की यात्रा संपन्न होते ही 2025 यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी थी।
2 May 2025 at 09:04 IST
द्वारका में पेड़ गिरने से 4 की मौत
द्वारका के खरखरी नहर गांव में आज सुबह तेज हवाओं के कारण खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतक की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है। उसके पति अजय को मामूली चोटें आई हैं। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
2 May 2025 at 09:03 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पूजा की- सीएम धामी
श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज हमने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पूजा भी की है। आज आतंकवाद और अलगाववाद जैसे मुद्दे जो हमारे सामने हैं, बाबा हमारे प्रधानमंत्री को शक्ति देंगे और पहलगाम में ऐसी घटना करने वाले दुश्मनों, राक्षसों का खात्मा होगा।
2 May 2025 at 09:01 IST
पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले सीएम धामी?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज बहुत अच्छा दिन है। हमारे प्रधानमंत्री बाबा के अनन्य भक्त हैं। उनके नाम से यहां हर बार पहली पूजा होती है। इस बार भी पूजा की गई है कि बाबा उन्हें(प्रधानमंत्री मोदी) देश का नेतृत्व लंबे समय तक करने की शक्ति दें। हमारा प्रयास है कि इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा सरल हो। यहां पर नवनिर्माण और पुन:निर्माण का कार्य 2014 के बाद से शुरू हुआ है। 2013 की आपदा के बाद यह पूरा परिसर क्षतिग्रस्त हो गया था। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में इस नवनिर्माण और पुन:निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का हमारा प्रयास है।
2 May 2025 at 08:10 IST
आंध्र प्रदेश दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
आज पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां वह करोड़ों रुपये के परियोजनाओं की सौगात देंगे।
2 May 2025 at 08:10 IST
बाबा केदारनाथ के कपाट खुले
भोले बाबा के भक्तों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। चारधाम यात्रा के तीसरे मुख्य धाम केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए हैं। इस दौरान चारों ओर बाबा के जयकारों 'हर हर महादेव' और 'बम-बम भोले' की गूंज सुनने को मिली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में आज (2 मई) को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए।
2 May 2025 at 08:10 IST
दिल्ली-NCR में गरज-चमक के साथ हुई बारिश
दिल्ली-एनसीआर में देर रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार की सुबह भी जारी है। इसी के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। इस बीच, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुरूप सुबह गरज-चमक के साथ आई बारिश ने सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। बारिश की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई और दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 2 May 2025 at 08:11 IST