अपडेटेड 14 February 2024 at 09:46 IST

Pulwama Attack: ‘ब्लैक डे’ पर भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा

PM Modi on Pulwama Attack: पुलवामा में हुए उस आतंकी हमले को कौन भूल सकता है जिसमें हमारे देश के लगभग 40 जवान शहीद हो गए थे।

Follow : Google News Icon  
PM Modi on Pulwama Attack
पुलवामा हमले पर पीएम मोदी | Image: AP

PM Modi on Pulwama Attack: 14 फरवरी 2019 का वो काला दिन जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले में कई जवान शहीद हो गए थे। तबसे 14 फरवरी के दिन को भारत में ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए उस आतंकी हमले को कौन भूल सकता है जिसमें हमारे देश के लगभग 40 जवान शहीद हो गए थे। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में एक आत्मघाती हमलावर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले को निशाना बनाया था। अब हमले में शहीद हुए सभी जवानों को पीएम मोदी ने नमन किया है। 

पुलवामा हमले के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि 

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा- “मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे देश के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा”।

I pay homage to the brave heroes who were martyred in Pulwama. Their service and sacrifice for our nation will always be remembered.

— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2024

सभी अमर जवानों को शत-शत नमन- सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी 14 फरवरी को उस कायराना आतंकी हमले को याद किया और वीर जवानों को नमन किया है।

Advertisement

उन्होंने लिखा- “पुलवामा के कायराना आतंकी हमले में बलिदान हुए सभी अमर जवानों को शत-शत नमन! हर भारत वासी आप सभी की वीरता और राष्ट्र सेवा भाव के समक्ष श्रद्धावनत है। आप सभी का संघर्ष और बलिदान आतंकवाद के विरुद्ध हम सभी को एकजुट करता है। जय हिंद!”

पुलवामा के कायराना आतंकी हमले में बलिदान हुए सभी अमर जवानों को शत-शत नमन!

हर भारत वासी आप सभी की वीरता और राष्ट्र सेवा भाव के समक्ष श्रद्धावनत है।

आप सभी का संघर्ष और बलिदान आतंकवाद के विरुद्ध हम सभी को एकजुट करता है।

जय हिंद!

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 14, 2024

पुलवामा का वो आतंकी हमला…

गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमले में CRPF के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन से CRPF की बस को टक्कर मारी जिसके बाद हुए ब्लास्ट में 40 जवान शहीद हो गए। यह बस जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा थी।

Advertisement

इसके जवाब में भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की थी।

ये भी पढ़ेंः Breaking News: बिहार JDU विधायक बीमा भारती के पति आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार
 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 February 2024 at 09:45 IST