LIVE BLOG

अपडेटेड 29 April 2025 at 00:07 IST

पहलगाम हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, भारत का फ्रांस के साथ 26 मरीन राफेल की हुई डील

India News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का फैसला कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुबह 11 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।

Follow : Google News Icon  
India France rafale deal
भारत-फ्रांस के बीच 26 मरीन राफेल की डील डन | Image: Republic

India News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का फैसला कर लिया है। आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में हैं। उनकी आज सुबह 11 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र भी है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी जिसमें 26 टूरिस्ट की मौत हो गई है। उसके बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा लिए हैं। 


29 April 2025 at 00:07 IST

भारत की ताकत के सामने पाकिस्तान कही भी नहीं: असीम अरुण

पहलगाम आतंकी हमले पर उत्तर प्रदेश मंत्री असीम अरुण ने कहा, "यह निंदनीय घटना है इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी...आज भारत की जो ताकत है उसके सामने पाकिस्तान कही भी नहीं है। भारत आज तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और पाकिस्तान की आर्थिक हालत हमारे सामने है उन्हें रोटी खाने को नहीं मिल रहा है। ऐसा देश हमसे नहीं लड़ सकता। लेकिन वे लोग बार-बार पीठ में छूरा भोंकने का काम करते हैं इस बार निर्णायक कार्रवाई होगी। जैसे पुलवामा के बाद कार्रवाई हुई थी और 6 साल तक शांति रही, वैसे इस बार हमेशा के लिए शांत कर दिया जाएगा।"
 


29 April 2025 at 00:07 IST

पहलगाम की घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया: भाजपा नेता सीपी जोशी

भाजपा नेता सीपी जोशी ने कहा, "पहलगाम की घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया...उरी और पुलवामा में हमारे सैनिकों पर कायराना हमला होता है और उसका जवाब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से दिया गया। ये जो घटना हुई वो सभी को हैरान करने वाली थी लेकिन आज भी देश की जनता को पीएम मोदी पर विश्वास है कि जवाब जरूर मिलेगा और वो भी करारा जवाब मिलेगा। पीएम मोदी के बयान से साफ स्पष्ट होता है कि निश्चित रूप से आतंकवादियों के खिलाफ और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।'
 


Advertisement

29 April 2025 at 00:07 IST

बिहार की निर्मला देवी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया

बिहार की निर्मला देवी को उत्तरी बिहार की पारंपरिक कढ़ाई सुजनी कला को पुनर्जीवित करने के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा, "मैं पिछले 40 सालों से यह काम कर रही हूं। जब मुझे पुरस्कार मिलने की खबर मिली, तो मैं बहुत खुश हुई। बचपन से ही कला में मेरी रुचि रही है। आज इस बुढ़ापे में मुझे पद्मश्री से सम्मानित करने के लिए मैं सरकार का आभार व्यक्त करती हूं।"


28 April 2025 at 22:27 IST

पद्म विभूषण मिलने पर मशहूर वायलिन वादक लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम ने जताई खुशी

पद्म विभूषण पुरस्कार मिलने पर मशहूर वायलिन वादक लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम ने कहा,"मैं बेहद खुश हूं। किसी भी चीज से ज्यादा, मुझे लगता है कि यह सभी वायलिन वादकों के लिए एक पुरस्कार है क्योंकि यह पहली बार है जब किसी वायलिन वादक को पद्म विभूषण मिल रहा है...संगीत ने मुझे सब कुछ दिया है..."
 


Advertisement

28 April 2025 at 22:26 IST

किसान पानी की कीमत जानता है- नरेश टिकैत

सिंधु जल संधि पर दिए गए अपने बयान पर किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा, "किसान पानी की कीमत जानता है...मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया...मैं खेद व्यक्त करता हूं और मुझे ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था...पूरा देश एकजुट है और सरकार के साथ है उन्हें जो कार्रवाई करनी है वह करें...."
 


28 April 2025 at 21:16 IST

सरकार को जो कदम उठाने पड़े वो उठाए, सब समर्थन करेगा: टीएस सिंहदेव

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा, " इस मुद्दे पर पूरा देश एक साथ उठ खड़ा हुआ और विरोध किया। जो मंशा इन आतंकियों की थी कि इस वारदात को अंजाम देकर हिंदू-मुस्लिम की खाई को गहरा करना था और बहुत अप्रिय स्थिति उत्पन्न करना और देश की अखंडता पर वार करने का उनका इरादा था लेकिन हर देश की नागरिक ने इसे खंडित कर दिया है हम सभी परिवारों के साथ खड़े हैं....सरकार को जो कदम उठाने पड़े वो उठाए, पूरा देश उसका समर्थन करेगा और सबकी एक राय होगी...पूरा देश एकसाथ है।"
 


28 April 2025 at 20:52 IST

विपक्ष को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से लेनी चाहिए: चिराग पासवान

Pahalgam हमले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ''जब देश पर इस तरह का हमला हो तो ऐसे में जरूरी है कि पूरा भारत इसके खिलाफ एकजुट दिखे। इसमें विपक्ष की भी एक अहम भूमिका है। विपक्ष को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से लेनी चाहिए... जब विपक्ष राजनीति के लिए अपनी बयानबाजी करता है तो वह उचित नहीं है... ऐसे में जरूरी है कि पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ हो और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे..."


28 April 2025 at 19:40 IST

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की रैली में बवाल

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस की विरोध रैली के दौरान गुस्से में एक पुलिस अधिकारी को मंच पर बुलाया और उस पर हाथ उठाने का इशारा किया। यहां मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान, कुछ महिलाएं, जो कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ता हैं, राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगीं और काला कपड़ा लहराया।
 


28 April 2025 at 19:32 IST

‘संविधान बचाओ अभियान’ पर सुप्रिया श्रीनेत का बयान

‘संविधान बचाओ अभियान’ पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "भाजपा जिस तरह से बाबा साहब द्वारा बनाए हुए संविधान को तार-तार कर रही है चाहे वे विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपनी ईडी को छोड़ना हो, चाहे आरक्षण समाप्त करनी की चीज़े हो...भाजपा जिस तरह से संविधान को तार-तार कर रही है उसके खिलाफ आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है और हम लगातार ये करते रहेंगे।"
 


28 April 2025 at 19:31 IST

आतंकवाद खत्म होना चाहिए : अबू आसिम आजमी

पहलगाम हमले पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने कहा, "हर धर्म का बच्चा अपने देश के लिए जान देने को तैयार है। सरकार तय करेगी कि क्या कार्रवाई करनी है और सरकार के साथ सभी खड़े हैं। कोई इसका विरोध नहीं करेगा। आतंकवाद खत्म होना चाहिए और इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।"


28 April 2025 at 18:22 IST

पहलगाम आतंकी हमले पर अभिनेता अतुल कुलकर्णी क्या बोले?

अपने पहलगाम और श्रीनगर दौरे पर अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के बाद 90% बुकिंग कैंसिल हो चुकी है और आतंकवादियों का ये संदेश था कि अगर आप पर्यटक हैं तो आप कश्मीर घूमने न जाए। तो मैंने सोचा कि  कश्मीर मेरा है और ये देश मेरा है तो मैं क्यों न जाऊं, मैं जरूर कश्मीर जाऊंगा और मुझे यहां आकर ये लोगों से कहना होगा...इसलिए मैं बाकि देशवासियों से कहना चाहता हूं कि हमें यहां आना चाहिए क्योंकि अगर हम नहीं आए तो आतंकवादियों का उद्देश्य सफल हो जाएगा। हम उन्हें जीतने नहीं दे सकते हैं। ये पहली बार हुआ है कि उन्होंने कश्मीर से पूरे देश और दुनिया को संदेश या धमकाया है कि आप लोग यहां न आए। तो 6 लोग आकर 140 करोड़ लोगों को धमकाएंगे तो ऐसा तो नहीं हो सकता है। हम नहीं डरेंगे...मैं सभी से अपील करूंगा आप सब यहां जरूर आए।' उन्होंने आगे कहा, "मैं यहां पर कोई पर्सनल सिक्योरिटी नहीं लेकर आया हूं मैं अपने 2-3 दोस्त के साथ यहां आया हूं। मेरी कोई शूटिंग यहां नहीं चल रही है और न कोई फिल्म रिलीज होने वाली है जिसके पब्लिसिटी के लिए मैं यहां आया हूं। ऐसा कोई ट्रैवल एजेंसी भी नहीं जिसने मुझे यहां आने के लिए पैसे दिए हो क्योंकि हम फिल्म वाले है तो तुरंत लोग कुछ न कुछ सोच लेते हैं...बिल्कुल यहां सुरक्षित माहौल है 90% लोगों ने बुकिंग कैंसिल कर दी लेकिन 10% लोग यहां पर और वे अपने घर वालों को बता रहे हैं कि वह सुरक्षित हैं और वे बहुत अच्छी तरह घूम रहे हैं तो ये 10% जल्द ही 100% हो जाए।'


28 April 2025 at 18:13 IST

NIA कोर्ट ने तहव्वुर राणा की हिरासत 12 दिन के लिए बढ़ाई

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अदालत ने 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की हिरासत 12 दिन के लिए बढ़ा दी है।


28 April 2025 at 18:11 IST

पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेताओं के बयान से बिफरी भाजपा

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "...पहलगाम की जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, उसे पूरे देश ने देखा और पूरे देश में बहुत नाराजगी है... सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई और बहुत ही सद्भाव के माहौल में सब लोगों ने मौन रखा और सरकार के साथ सख्ती की कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया... कांग्रेस पार्टी के नेता, उनके अध्यक्ष ने सार्वजनिक बयान दिया है कि वे सरकार के साथ हैं... लेकिन कांग्रेस के कुछ बड़े-बड़े नेता क्या-क्या बोल रहे हैं, क्यों बोल रहे हैं और इसका मकसद क्या है?... आज हम बहुत पीड़ित हैं और दुखी हैं। हमें इन टिप्पणियों से बहुत ठेस पहुंची है..."


28 April 2025 at 17:35 IST

कांग्रेस पर भड़के भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "...इन(कांग्रेस नेताओं के) सारे वकतव्यों का पाकिस्तान में दुरुपयोग हो रहा है... जिस समय देश को एक स्वर में बोलना चाहिए उस समय आपके(कांग्रेस) नेता देश को और बदनाम कर रहे हैं... यह ठीक नहीं है... आज दुनिया भर के देश भारत के साथ है... ऐसे में क्या हम यहां पर एक सुर में नहीं बोल सकते?... राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का क्या अपनी पार्टी पर कोई नियंत्रण नहीं है?..."


28 April 2025 at 17:32 IST

राजस्थान में क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "... हम जो भी काम कर रहे है, वह सब देश के लिए और संविधान बचाने के लिए कर रहे हैं। हमें इसमें कितनी भी मुश्किल आए लेकिन हम संविधान और लोकतंत्र को नहीं छोड़ेंगे... देश और राष्ट्रप्रेम हमारे खून में है..."
 


28 April 2025 at 16:26 IST

मल्लिकार्जुन खरगे पर भड़के मदन राठौड़

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, "आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जयपुर आए थे... जिन्होंने(कांग्रेस) संविधान की हत्या की थी, आज वही संविधान की रक्षा के लिए रैलियां कर रहे हैं... कांग्रेस ने संविधान की बार-बार हत्या की थी... हम और प्रधानमंत्री मोदी संविधान की रक्षा करने का काम कर रहे हैं..."


28 April 2025 at 16:14 IST

पहलगाम हमले पर हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बयान

पहलगाम आतंकी हमले पर हिमाचल प्रदेश सरकार मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "ये विषय राजनीति का नहीं है। ये विषय देश की आंतरिक सुरक्षा का है। कांग्रेस की CWC की बैठक में भी ये बात कही गई है कि इस विषय पर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री और सरकार के साथ खड़ी है। लेकिन लोगों में आक्रोश है। मामला NIA ने अपने हाथ में लिया है इसलिए ये भी देखना होगा कि इतना बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर कैसे हुआ..."


28 April 2025 at 16:06 IST

जातीय जहर के कारण बिहारी शब्द अपमानित हुआ: विजय कुमार सिन्हा

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में आगामी चुनाव पर कहा, "जनता लोकतंत्र की रक्षा के लिए मन बनाकर बैठी है कि अब जाति की राजनीति नहीं बल्कि विकास की राजनीति चलेगी... महागठबंधन अपने कर्मों से अपने भविष्य को तय कर रहा है... जातीय जहर के कारण बिहारी शब्द अपमानित हुआ है..."


28 April 2025 at 15:04 IST

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट को लेकर कोर्ट का नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने 28 अप्रैल को केंद्र, प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, एएलटीटी, उल्लू और सोशल प्लेटफॉर्म को एक नोटिस जारी किया है। ये नोटिस ओटीटी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने के लिए जारी किया गया है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का ये कदम तब आया है जब केंद्र से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट के खिलाफ एक्शन लेने के लिए निर्देश मांगने वाली एक जनहित याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने कहा कि इस तरह का कंटेंट चिंता पैदा करता है और केंद्र को इस बारे में कुछ करना चाहिए।


28 April 2025 at 15:04 IST

पहलगाम हमले पर बोले रविशंकर प्रसाद

पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी से आहत होकर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “पहलगाम में जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, उसे पूरे देश ने देखा। पूरे देश में बहुत नाराजगी है। इसे लेकर सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई और बहुत ही सद्भाव के माहौल में सब लोगों ने मौन रखा और सरकार के साथ सख्ती की कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। कांग्रेस पार्टी के कई नेता, उनके अध्यक्ष ने सार्वजनिक बयान दिया है कि वे सरकार के साथ हैं लेकिन कांग्रेस के कुछ बड़े-बड़े नेता क्या-क्या बोल रहे हैं और इसका मकसद क्या है? हमें इन टिप्पणियों से बहुत ठेस पहुंची है”। 


28 April 2025 at 15:03 IST

पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन के फैसले पर संजय सिंह

भारत द्वारा कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है। भारत सरकार के इस कदम पर AAP नेता संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि "इस समय पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल यहां पर चलें और वे अपने एजेंडा का प्रचार करें, जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। अगर इन पर प्रतिबंध लगाया गया है तो ये बिल्कुल सही है। जाहिर सी बात है कि पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल नहीं मानेंगे कि वह आतंकवादी पाकिस्तान के द्वारा पोषित थे।"


28 April 2025 at 13:36 IST

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बोले सीएम उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक विशेष सत्र रखा गया है जिसमें मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे लेकर बात की। उन्होंने कहा कि “हम में से कोई इस हमले के साथ नहीं है। इस हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया है”। उन्होंने कहा कि “कैसे 26 सालों में मैंने पहली बार लोगों को इस तरह से घरों से बाहर आते देखा है। कठुआ से लेकर कुपवाड़ा तक शायद ही ऐसा कोई शहर या गांव होगा, जहां लोगों ने घरों से बाहर आकर इस हमले की निंदा ना की हो”।


28 April 2025 at 13:35 IST

चार धाम यात्रा पर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में चार धाम यात्रा को लेकर बात की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि “यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे। हर तरह की व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। यात्रियों में तो उल्लास और उत्साह है ही, यात्रा का प्रबंध करने वालों, यात्रा का संचालन करने वालों के लिए भी यह अवसर हर साल ही बड़े उल्लास और उत्साह का वातावरण होता है”।


28 April 2025 at 13:35 IST

वक्फ संशोधन कानून पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर वक्फ संशोधन कानून पर बात की है। उन्होंने कहा कि “इस कानून के जरिए मोदी सरकार मुसलमानों के ईमान पर, मस्जिदों पर, दरगाहों पर, इमामबाड़ों पर एक हमला कर रही है”। ओवैसी का कहना है कि “इस कानून का मकसद वक्फ की जायदादों को बचाना नहीं, बल्कि वक्फ की जायदादों को मुसलमानों से छीनना है। हमें उम्मीद है कि ये कानून वापस लेना पड़ेगा”।


28 April 2025 at 12:33 IST

पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक हुई खत्म

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रहा है। भारत हमले का बदला लेने के लिए जमकर तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से उनके 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की है। ये मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली जिसमें रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी को आतंकवादियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में चल रहे ऑपरेशन को लेकर ब्रीफ किया।


28 April 2025 at 12:17 IST

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहलगाम हमले की निंदा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज एक दिवसीय सत्र बुलाया गया है जहां पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा कि “यह सदन इस जघन्य, कायरतापूर्ण कृत्य की स्पष्ट रूप से निंदा करता है, जिसके चलते कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है। ये सदन पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है”। उन्होंने ये भी कहा कि “ये सदन शहीद सैयद आदिल हुसैन शाह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है, जिन्होंने पर्यटकों को बचाने का बहादुरी से प्रयास करते हुए अपनी जान दे दी”।


28 April 2025 at 12:16 IST

नेहा सिंह राठौर के खिलाफ FIR

लोक गायिका और यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर ने बीते दिनों पहलगाम आतंकी हमले पर एक विवादित वीडियो बनाया था जिसपर खूब बवाल हो रहा है। इसके चलते अब उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में राजद्रोह का केस दर्ज हो गया है। ये FIR गुडंबा के कवि अभय प्रताप सिंह ने दर्ज कराई है। लखनऊ के अलावा, दिल्ली में भी वकील अमिता सचदेवा ने नेहा के खिलाफ साइबर क्राइम साउथ डिवीजन में शिकायत दर्ज करा दी है।

गौरतलब है कि नेहा ने अपने उस विवादित वीडियो में कहा था कि ''एक फोन कॉल से दूसरे देशों में युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकवादी हमला नहीं रोक पाए। लोग कह रहे हैं कि ऐसी बातों पर राजनीति और सवाल नहीं करो तो किस बात पर सवाल करूं? आतंकवादी हमले में देश के लोग मारे जा रहे हैं तो सवाल किस मुद्दे पर करूं?''


28 April 2025 at 12:16 IST

दिल्ली–हावड़ा रेल रूट पर बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। बुलंदशहर में दिल्ली–हावड़ा रेल लाइन पर देर रात बड़ा हादसा हो गया जब टूंडला से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के तुरंत बाद रेलवे की इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक को दुरुस्त करने का काम जारी है। इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है, वहीं राहत और मरम्मत का काम अभी भी जारी है।


28 April 2025 at 11:14 IST

भारत की पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हिंदुस्तान ने वाटर स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान के ऊपर डिजिटल स्ट्राइक कर डाली। भारत ने सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील गलत जानकारी फैलाने वाले 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर यह फैसला लिया गया। प्रतिबंधित किए गए प्लेटफॉर्म में जियो न्यूज, डॉन, रफ्तार, बोल न्यूज, एआरवाई न्यूज, समा टीवी, सुनो न्यूज जैसे प्रमुख पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी मीडिया के चैनल्स के अलावा मुनीब फारूक, उमर चीमा, अस्मा शिराजी और इरशाद भट्टी जैसे पत्रकारों के यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए गए हैं। प्रतिबंधित हैंडल में उजैर क्रिकेट, द पाकिस्तान रेफरेंस, रजी नामा और समा स्पोर्ट्स भी शामिल हैं। 


28 April 2025 at 11:13 IST

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीड़ितों के लिए मौन

पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा का एक दिवसीय सत्र बुलाया गया है जहां विधायकों ने पीड़ितों के लिए मौन रखा। विधानसभा में हमले की निंदा का प्रस्ताव पेश होगा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस आतंकी हमले को लेकर सदन में जवाब देंगे। बता दें कि सीएम उमर अब्दुल्ला के मंत्रिमंडल के अनुरोध पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विधानसभा का यह विशेष सत्र बुलाया है। दो घंटे का ये विशेष सत्र दोपहर साढ़े बारह बजे तक चलेगा। 


28 April 2025 at 11:13 IST

हमले के बाद पहलगाम पहुंचे एक्टर अतुल कुलकर्णी

एक्टर अतुल कुलकर्णी आतंकी हमले के बाद पहलगाम पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने ‘कश्मीर चलो’ मिशन को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई से बात की है। उन्होंने कहा कि "पहलगाम में हुआ ये आतंकी हमला नहीं होना चाहिए था। इससे पूरा देश दुखी है। जब ऐसा होता है तो हम क्या करते हैं, सोशल मीडिया पर लिखते हैं, दोस्तों से आपस में बात करते हैं, व्हाट्सएप पर भेजते हैं लेकिन मैं सोचता हूं कि हम क्या एक्शन ले सकते हैं। मैंने जो पढ़ा कि यहां 90% बुकिंग रद्द हो गई है। आतंकवादी ये संदेश दे रहे हैं कि कश्मीर में आना मत। अरे भाई, ये हमारा देश है, हमारा कश्मीर है, हम तो आएंगे। हमें आतंकियों को यही जवाब देना चाहिए कि हम आएंगे, ये संदेश मैं मुंबई में रहकर नहीं दे सकता था, इसलिए मैं यहां आया। 


28 April 2025 at 10:28 IST

जम्मू कश्मीर में सेना का बड़ा ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के खात्मे को लेकर भारतीय सेना का बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। आतंकी गतिविधियों में शामिल स्थानीय लोगों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है। इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर में 13 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि सीमापार से सक्रिय जम्मू-कश्मीर के आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी की गई है। सुरक्षाबलों ने सिर्फ पांच दिनों में घाटी में 500 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे हैं और सैकड़ों संदिग्धों से पूछताछ की है। सोमवार सुबह ही घाटी के 13 से ज्यादा ठिकानों पर पुलिस के साथ सुरक्षाबलों ने छापेमारी की। जम्मू के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में छापेमारी हुई।


28 April 2025 at 10:26 IST

पीएम मोदी और राजनाथ सिंह की बैठक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार बड़े कदम उठा रही है। आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच मुलाकात होगी। दिल्ली में होने वाली इस उच्च स्तरीय बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। पीएम मोदी से पहले रक्षा मंत्री ने सीडीएस अनिल चौहान से भी मुलाकात की थी, जिसमें आतंकियों के खिलाफ एक्शन और पाकिस्तान के खिलाफ रणनीति पर चर्चा हुई। 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 10:29 IST