Published 07:30 IST, September 24th 2024
PM मोदी वापस लौटे भारत, तीन दिवसीय अमेरिका दौरे को बताया सफल
India News: पीएम मोदी का तीन दिन का अमेरिकी दौरा खत्म हो गया है, जिसके बाद वह भारत लौट गए। गृह मंत्री आज से दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। वहीं, तिरुपति लड्डू विवाद में FSSAI ने घी आपूर्तिकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार चरम पर है।
22:14 IST, September 24th 2024
India News Live: 'केजरीवाल को CM और मुझे शिक्षा मंत्री बनाने का इंतजार कर रहे'
India News Live: AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "आज तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में दिलीप पांडे के साथ हम पदयात्रा कर रहे हैं। यहां के लोग कह रहे हैं, हिम्मत मत हारो, हम अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री और आपको शिक्षा मंत्री बनाएंगे... सभी जानते हैं कि उनके बच्चों और परिवारों का भविष्य केवल अच्छी शिक्षा में है जो अरविंद केजरीवाल दे सकते हैं। लोग उन्हें मुख्यमंत्री और मुझे शिक्षा मंत्री बनाने का इंतजार कर रहे हैं।"
22:10 IST, September 24th 2024
India News Live: अमित शाह के बयान पर क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती?
India News Live: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, "एक परिवार अब्दुल्ला परिवार है जिनके पास वे तब गए जब उमर अब्दुल्ला सांसद बने और उन्हें 5 साल तक भाजपा ने मंत्री के रूप में रखा। दूसरी तरफ, हमारा परिवार है जिसके शर्तों पर उन्होंने सरकार बनाई...."
22:09 IST, September 24th 2024
India News Live: PM मोदी का 56 इंच का सीना पूरे देश को दिखता है: राजीव रंजन
India News Live: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, "राहुल गांधी अगर चश्मा लगाएंगे तब दिखाई देगा, उन्हें कहां कभी देश दिखाई देता है। राहुल गांधी को चश्मा लगाने की जरूरत है, उनका(PM मोदी) 56 इंच का सीना दिखाई देता है और यह पूरे देश की जनता को दिखता है।"
20:52 IST, September 24th 2024
India News Live: अमेरिका दौरे से वापस लौटे पीएम मोदी
India News Live: पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे से वापस भारत लौट गए हैं। पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा सफल रहा।
19:31 IST, September 24th 2024
India News Live: क्वाड नेताओं द्वारा कैंसर मूनशॉट पहल शुरू: JP नड्डा
India News Live: प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पैमाने और इसके परिणामों के मामले में महत्वपूर्ण और सार्थक रही है। हर भारतीय को इस बात पर गर्व है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने डेलावेयर में अपने आवास पर PM मोदी की मेजबानी की। दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के नेताओं के बीच यह निरंतर जुड़ाव वैश्विक शांति और कल्याण के लिए बहुत अच्छा है... भारत के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में मैं क्वाड नेताओं द्वारा कैंसर मूनशॉट पहल शुरू करने से बहुत खुश हूं। इससे कैंसर के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलेगी और दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन पर असर पड़ेगा..."
19:11 IST, September 24th 2024
India News Live: तिरुपति विवाद पर रामभद्राचार्य ने भी जताया आक्रोश
India News Live: आध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य ने तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद पर कहा, "1857 में जो स्थिति मंगल पांडेय की थी वह स्थिति हमारी है... इसलिए हम कह रहे हैं कि मंदिरों का सरकारी अधिग्रहण नहीं होना चाहिए। सरकार हमारा अधिग्रहण समाप्त करें।"
18:42 IST, September 24th 2024
BJP कार्यकर्ता ही हमारा आधार हैं: सीएम मोहन यादव
India News Live: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "भाजपा पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है...हम सब कार्यकर्ता पार्टी के सदस्यता अभियान को बड़ा कर रहे हैं...कार्यकर्ता ही हमारा आधार हैं...अभी सदस्यता अभियान का प्रथम चरण चल रहा है...हमने तय किया है कि हम हर बूथ तक सदस्य बनाएंगे..."
17:46 IST, September 24th 2024
India News Live: बीजेपी के राज में हो रही खाने में थूकने जैसी घटना: कांग्रेस
India News Live: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "GST नंबर में सारी जानकारी होती है। इस (फैसले) से आम लोगों को परेशानी होगी। पुलिस फिर से लोगों को परेशान करेगी। ये सब चीजें (खाने में थूकना और मिलावट के मामले) कब से बढ़ी हैं, पहले ऐसी बातें कहां सुनने को मिलती थीं? मुझे लगता है कि भाजपा के राज में ऐसा हो रहा है। निश्चित रूप से, GSTN में सभी के नाम व सारी जानकारी दर्ज हैं, इसलिए बार-बार लिखने की जरूरत नहीं है।"
17:43 IST, September 24th 2024
India News Live: कुछ लोग धार्मिक उन्माद पैदा करना चाहते हैं ताकि लोग लड़ जाएं: संजय निषाद
India News Live: उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद दूंगा, उन्होंने जनता को कहा कि उनके सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि पर ठेस नहीं आने दूंगा। कुछ लोग जनता में धार्मिक उन्माद पैदा करना चाहते हैं ताकि लोग आपस में लड़ जाएं। मैं पहले भी कह चुका हूं कि दुकानों पर मालिक का नाम होना चाहिए। इस आदेश से इन सब चीज़ों पर रोक लगेगी।"
17:39 IST, September 24th 2024
India News Live:इनका बस चले तो पूरे देश को वक्फ की जमीन बता दें: VHP नेता सुरेंद्र जैन
India News Live: VHP नेता सुरेंद्र जैन ने तिरुपति विवाद को लेकर कहा कि हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ है। ये बहुत निंदनीय है अगर सरकार इसको लेकर कुछ नहीं करती तो हम देश भर में देश व्यापी आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही दिल्ली के 6 मंदिरो पर वक्फ बोर्ड के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि इनका बस चले तो पूरे देश को वक्फ की जमीन बता दें.. ये कोई पहली बार नहीं है। ऐसा पहले भी हुआ है। हम मंदिरों के प्रसाशन से कहना चाहेंगे की पूरा विश्व हिंदू परिषद आपके साथ खड़ा है।
16:51 IST, September 24th 2024
India News Live: VHP ने दुकानों के बाहर नाम लिखे जाने के CM योगी के फैसले का किया स्वागत
India News Live: VHP नेता सुरेंद्र जैन ने यूपी में दुकानों के बाहर नाम लिखे जाने के सीएम योगी के फैसले पर कहा, "खाद्य पदार्थ के मुस्लिम विक्रेताओं की नफरत दिखाई दे रही है। हिन्दू को अपनी स्वच्छता की रक्षा का अधिकार नहीं है क्या? ये मामला बढ़े इससे पहले योगी सरकार का लिया निर्णय स्वागत योग्य है। हर व्यक्ति को दुकान के बाहर लिखना ही चाहिए उसका नाम क्या है। टॉरगेट उन लोगों को किया गया है, जो हमें टॉरगेट कर रहे हैं। क्या हम पेशाब मिला जूस पीते रहेंगे? देश में दिखाई दे रहा है, अब हिन्दू खड़ा हुआ है।"
16:52 IST, September 24th 2024
India News Live: CM सिद्धारमैया पर शहजाद पूनावाला ने साधा निशाना
India News Live: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "आज सत्यमेव जयते कहने का दिन है क्योंकि आज कांग्रेस पार्टी मोहब्बत की नहीं बल्कि भ्रष्टाचार की दुकान बन गई है... क्या सिद्धारमैया राज्यपाल थावरचंद गहलोत, जो कि SC समुदाय से आते हैं, पर षड्यंत्र का आरोप लगा रहे हैं? क्या वह हाईकोर्ट पर षड्यंत्र का आरोप लगा रहे हैं? हाईकोर्ट ने कहा है कि 5000 करोड़ रुपये के इस MUDA स्कैम से आपके परिवार को साफ तौर पर फायदा हुआ है... न केवल आपकी याचिका खारिज की गई बल्कि आपको थोड़ी सी भी राहत नहीं दी गई, इसलिए आपको इस्तीफा दे देना चाहिए।"
16:52 IST, September 24th 2024
India News Live: MUDA घोटाला मामले में CM सिद्धारमैया की याचिका खारिज
India News Live: कर्नाटक HC ने CM सिद्धारमैया की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कथित MUDA घोटाले में उनके खिलाफ अभियोजन के लिए राज्यपाल की मंजूरी को चुनौती दी थी।
14:38 IST, September 24th 2024
हरियाणा में BJP को तीसरी बार स्पष्ट बहुमत मिलना तय- धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "हरियाणा में भाजपा को तीसरी बार स्पष्ट बहुमत मिलना तय है। कांग्रेस चाहती है कि बिना योग्यता के नौकरी दी जाए। हरियाणा के नौजवान उसके खिलाफ मत देंगे। हम योग्यता के आधार पर नौकरी देना चाहते हैं, वो भ्रष्टाचार बढ़ाना चाहते हैं और हरियाणा की जनता उनको मुंहतोड़ जवाब देगी।"
14:35 IST, September 24th 2024
विश्वास है सच्चाई सामने आएगी- CM सिद्धारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने प्रेस बयान जारी किया, "मैं जांच करने में संकोच नहीं करूंगा। मैं विशेषज्ञों से सलाह लूंगा कि कानून के तहत ऐसी जांच की अनुमति है या नहीं। मैं कानूनी विशेषज्ञों से चर्चा करूंगा और लड़ाई की रूपरेखा तय करूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि अगले कुछ दिनों में सच्चाई सामने आ जाएगी और 17ए के तहत जांच रद्द हो जाएगी। इस राजनीतिक संघर्ष में राज्य की जनता मेरे साथ खड़ी है। उनका आशीर्वाद ही मेरी सुरक्षा है। मैं कानून और संविधान में विश्वास करता हूं। इस लड़ाई में आखिरकार सच्चाई की जीत होगी। यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की बदले की राजनीति के खिलाफ लड़ाई है। भाजपा और जेडीएस की इस बदले की राजनीति के खिलाफ हमारा न्यायिक संघर्ष जारी रहेगा। मुझे न्यायालय पर भरोसा है। हमारी पार्टी और कांग्रेस हाईकमान के सभी विधायक, नेता और कार्यकर्ता मेरे साथ खड़े हैं और कानून के लिए लड़ाई जारी रखने के लिए मुझे प्रोत्साहित कर रहे हैं। भाजपा और जेडीएस ने मेरे खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध का सहारा लिया है क्योंकि मैं गरीबों का हितैषी हूं और सामाजिक न्याय के लिए लड़ रहा हूं।"
13:16 IST, September 24th 2024
सिद्धारमैया को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए- शहजाद पूनावाला
BJP नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कोई नैतिक और कानूनी अधिकार नहीं बनता कि वो मुख्यमंत्री बने रहें। आज कांग्रेस पार्टी 'भ्रष्टाचार की दुकान' बन चुकी है। आज भ्रष्टाचार की दुकान का पर्दाफाश हुआ है और सिद्धारमैया को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।"
13:15 IST, September 24th 2024
सिद्धारमैया ने कुछ गलत नहीं किया- डीके शिवकुमार
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "मुख्यमंत्री द्वारा इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। वह किसी घोटाले में शामिल नहीं हैं। यह भाजपा द्वारा एक राजनीतिक साजिश है। हम उनके साथ खड़े हैं, हम उनका समर्थन करते हैं। वह देश, पार्टी और राज्य के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।"
12:21 IST, September 24th 2024
रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क- अश्विनी वैष्णव
ट्रेन के पटरी से उतरने और दुर्घटना की घटनाओं पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हम सभी राज्य सरकारों, राज्य डीजीपी, गृह सचिवों के संपर्क में हैं...जो भी कोई ऐसी दुर्घटना कराने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी..."
12:20 IST, September 24th 2024
CM सिद्धारमैया की याचिका कर्नाटक HC ने की खारिज
कर्नाटक उच्च न्यायालय की नागप्रसन्ना पीठ ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा चुनौती दी गई याचिका को खारिज कर दिया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कथित MUDA घोटाले में अपने खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राज्यपाल की मंजूरी को चुनौती दी थी।
11:55 IST, September 24th 2024
हनुमान जी ने हर संकट में AAP-अरविंद केजरीवाल की रक्षा की- आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए। उन्होंनवे कहा कहा, "हनुमान जी हमारे संकटमोचन रहे हैं। पिछले 2 साल में AAP पर, दिल्ली सरकार पर, अरविंद केजरीवाल पर हमारे दुश्मनों द्वारा हर तरह के हमले हुए। उन्होंने हमें तोड़ने, दबाने की कोशिश की, लेकिन हनुमान जी ने हर संकट में AAP, अरविंद केजरीवाल की रक्षा की। आज मैंने हनुमान जी से एक ही चीज मांगी है कि जिस तरह उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहा है, वैसे ही बना रहे और उनके आशीर्वाद के साथ आने वाले चुनाव में अरविंद केजरीवाल को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएं।"
11:26 IST, September 24th 2024
लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में बाहर का प्रसाद बैन
तिरुपति प्रसाद विवाद का असर लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में दिखा देखने मिल रहा है। यहां की महंत साध्वी देव्या गिरी जी ने निर्देश दिया कि श्रद्धालु अपने घर से बना हुआ शुद्ध प्रसाद लाए या तो फल फूल ड्राई फ्रूट्स आदि लाएं। इसके बाद मंदिर के बाहर दुकानों में मिष्ठान की दुकान बंद दिखाई दे रही है और बाकी दुकान लगी हुई हैं।
10:55 IST, September 24th 2024
तमिलनाडु में NIA की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) आतंकी साजिश मामले में तमिलनाडु में 11 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
10:54 IST, September 24th 2024
पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया अक्षय शिंदे का शव
बदलापुर यौन उत्पीड़न के आरोपी अक्षय शिंदे का शव पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल ले जाया गया। कल बदलापुर, ठाणे में पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।
10:53 IST, September 24th 2024
महाबोधि एक्सप्रेस पर पथराव मामले में केस दर्ज
प्रयागराज में नई दिल्ली से गया जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन पर कथित पत्थर फेंकने की घटना पर उत्तर मध्य रेलवे CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, "महाबोधी एक्स्प्रेस जब मिर्जापुर स्टेशन पहुंच रही थी तो गार्ड ने पत्थर टकराने की सूचना दी। RPF मौके पर पहुंची और जांच में सामने आया कि किसी तरह की हताहत नहीं हुई है और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। किसी प्रकार की गलत गतिविधि को सूचित नहीं किया गया।"
09:55 IST, September 24th 2024
आज हनुमान मंदिर जाएंगी CM आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आज कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा करने जाएंगी। सोमवार को ही आतिशी ने सीएम पद का कार्यभार संभाला है।
09:45 IST, September 24th 2024
ग्वालियर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार
ग्वालियर में बेहटा गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन आरोपी गिरफ्तार हुए। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर ने कहा, "इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है, उसे उपचार के लिए लाया गया है, अन्य दो और अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। अरुण चौहाण पर एक दर्जन अपराध दर्ज हैं, जिसमें हत्या और डकैती शामिल है। इसके साथी प्रमोद तोमर और छोटू जाटव पर भी हत्या और 307 जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं। इसपर 10,000 का इनाम भी घोषित था। आगे की कार्रवाई की जा रही है।"
09:44 IST, September 24th 2024
पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर एक खाली मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया है और आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है। अलीपुरद्वार के DRM समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मरम्मत का काम जारी है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन के CPRO ने यह जानकारी दी।
08:44 IST, September 24th 2024
अयोध्या में दीपोस्तव की तैयारियां शुरू
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियों के लिए दीए तैयार किए जा रहे हैं।
08:43 IST, September 24th 2024
J&K: दूसरे चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। राजौरी से एक वीडियो सामने आया है। 25 सितंबर जम्मू कश्मीर विधानसभा की 26 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।
07:45 IST, September 24th 2024
अनुप्रिया पटेल का राहुल गांधी पर हमला
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारे विपक्षी नेताओं, खासकर राहुल गांधी को यह समझने की जरूरत है कि विपक्ष के नेता के तौर पर उनकी भूमिका सरकार की आलोचना करना है, लेकिन यह भूमिका देश के भीतर होनी चाहिए। जब वह विदेश जाएं तो उन्हें सिर्फ वही बातें कहनी चाहिए जिससे हमारे देश का सम्मान बढ़े। मेरी राय में भारत के लोकतंत्र के खिलाफ या भारत के खिलाफ बयानबाजी करना बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।
07:28 IST, September 24th 2024
रांची में चुनाव आयोग की बैठक
आगामी चुनाव के मद्देनगर रांची में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. संधू के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक की।
07:27 IST, September 24th 2024
अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। वह नागपुर और छत्रपति संभाजीनगर (पहले औरंगाबाद) में पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे। इसके बाद 25 सितंबर को नासिक और कोल्हापुर में बातचीत करेंगे।
07:27 IST, September 24th 2024
अमेरिका से वापस लौट रहे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा संपन्न करके दिल्ली के लिए रवाना हुए। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में समिट ऑफ द फ्यूचर और क्वाड लीडर्स समिट में भाग लिया। इसके साथ ही, उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।
Updated 23:28 IST, September 24th 2024