अपडेटेड 22 July 2025 at 14:59 IST
PM Kisan Yojana 20th Installment: किसानों के अकाउंट में कब आएगी 20वीं किस्त? जानिए ताजा अपडेट
किसानों को इंतजार है कि आखिर 20वीं किस्त कब जारी होगी। बता दें, पीएम किसान निधि योजना की 20वीं किस्त जून में जारी होनी थी। हालांकि, अबतक ये किस्त जारी नहीं हुआ है।
- भारत
- 2 min read

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: पीएम किसान निधि योजना के तहत 20वीं किस्त जारी करने को लेकर बीते कई दिनों से काफी चर्चा हो रही है। पहले चर्चा थी कि 18 जुलाई को पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त आने वाली है। भारत सरकार किसानों के लाभ के लिए प्रधानमंत्री किसान निधि योजना चला रही है। इसके तहत किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
इस योजना का लाभ केवल किसानों को ही मिलता है। इसके तहत 6 हजार रुपए का लाभ आपको मिल सकता है। किसानों को साल में तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपए मिलते हैं। सरकार की ओर से इस योजना के तहत अबतक 19 किस्तें जारी की जा चुकी है।
जून में जारी होती है पीएम किसान योजना की किस्त
बता दें, हर 4 महीने के अंतराल पर किसानों की किस्त जारी की जाती थी। उस हिसाब से 20वीं किस्त जून में ही आ जाना चाहिए था, लेकिन अबतक किसानों के खाते में पैसे नहीं आए हैं। उम्मीद की जा रही है कि जुलाई के आखिर तक किसानों के खाते में पैसे आ सकते हैं।
अब तक 20वीं किस्त को लेकर आधिकारी जानकारी नहीं
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त कब जारी होगी, इसे लेकर अबतक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। Pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर भी इसे लेकर अबतक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि 20वीं किस्त इस महीने आ सकती है।
Advertisement
पीएम किसान लाभार्थी सूची में कैसे चेक करें नाम?
- पीएम किसान लाभार्थी में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले PM Kisan की वेबसाइट पर जाएं
- अब ‘Payment Success’ टैब के नीचे पीले रंग के ‘Dashboard’ टैब पर क्लिक करें
- इसके बाद Village Dashboard सेक्शन में सारी डिटेल्स भरें
- इसमें आपको राज्य, जिला, सब-डिस्ट्रिक्ट और पंचायत सेलेक्ट करें
- अब आप ‘Get Report’ पर क्लिक करें
- आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगा, अब इस लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक करें
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 14:59 IST