अपडेटेड 31 August 2025 at 16:42 IST

PM Jan Dhan Yojana: अब अकाउंट में बैलेंस खत्म होने के बाद भी निकाल सकेंगे पैसे, 10 हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत लाभार्थी 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जानें कैसे।

Follow : Google News Icon  
PM JanDhan Yojana Overdraft Facility
प्रधानमंत्री जनधन योजना | Image: @mygovindia

PM JanDhan Yojana Overdraft Facility: प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत लाभार्थी 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ओवरड्राफ्ट के तहत अगर आपके खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है, तो फिर भी आप एक निश्चित सीमा तक पैसे निकाल सकते हैं या लेनदेन कर सकते हैं। 

क्या है ओवरड्राफ्ट लिमिट

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत लाभार्थी को 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट का फायदा मिल सकेगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जिन्हें अचानक से पैसे की जरूरत पड़ जाती है।

योजना के तहत ये सुविधाएं भी मिलेंगी

योजना के तहत सभी लाभार्थियों को 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर के साथ एक निशुल्क रुपे-डेबिट कार्ड (RuPay Debit Card) प्राप्त होता है। इससे उन्हें नकदी रहित लेनदेन की सुविधा मिली है और अंतर्निहित दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा भी मिलती है।

बीते दिनों वित्त मंत्रालय ने बताया कि जनधान के तहत खातों की संख्या मार्च 2015 के 14.72 करोड़ से बढ़कर 13 अगस्त 2025 तक 56.16 करोड़ हो गई है। खाताधारकों में 56 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। वहीं 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं।

Advertisement

प्रधानमंत्री जनधन योजना का महत्व

प्रधानमंत्री जनधन योजना ने देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस योजना के तहत खोले गए खातों की संख्या 11 साल में बढ़कर 56.16 करोड़ हो गई है। योजना के तहत खाताधारकों को कई बड़ी सुविधाएं मिलती हैं, जिनमें ओवरड्राफ्ट सुविधा भी अब शामिल हो गई है।

38.68 करोड़ RuPay डेबिट कार्ड जारी

प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाताधारकों को कुल 38.68 करोड़ रुपे डेबिट कार्ड जारी किए गए हैं। इससे उन्हें नकदी रहित लेनदेन की सुविधा मिली है और अंतर्निहित दुर्घटना बीमा कवर तक पहुंच प्राप्त हुई है। ये खाते प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), अटल पेंशन योजना (एपीवाई और माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी बैंक (मुद्रा) योजना के लिए पात्र हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत के इन हिस्सों में 5 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट,कहां बरसेंगे बादल

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 31 August 2025 at 16:42 IST