अपडेटेड 8 November 2023 at 13:00 IST
Diwali 2023: दिवाली में गणेश जी को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो मूर्ति लेते समय सूंड की दिशा का रखें ध्यान
Diwali के पर्व में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा विधान है। ऐसे में इस मौके पर इनकी मूर्ति को खरीदते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है।
- भारत
- 2 min read

Ganesh Murti: प्रथम पूजनीय गौरी पुत्र गणेश की पूजा किसी भी शुभ और मांगलिक कार्यों को करने से पहले की जाती है। मान्यता है कि पहने इनकी आराधना करके फिर कोई काम शुरू किया जाता है तो उसमें कोई विघ्न नहीं पड़ता है। वहीं दिवाली पूजन में भी गणेश जी की पूजा का बहुत अधिक महत्व माना जाता है। ऐसे में अगर आप दीपावली पूजा के लिए गणपति बप्पा की मूर्ति लेने जा रहे हैं, तो उनकी सूंड की दिशा का ध्यान रखें। आइए जानते हैं कि गणेश भगवान की सूंड किस दिशा में शुभ फल देती है।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- गणेश जी की सूंड वाली मूर्ति को क्या कहा जाता है?
- गणेश जी की सूंड किस तरफ होनी चाहिए?
- गणेश जी की कैसी मूर्ति घर लानी चाहिए?
गणेश जी की सूंड वाली मूर्ति का क्या नाम है?
शास्त्रों के मुताबिक गणेश जी पूजा के बिना कोई भी पूजा-पाठ या मांगलिक कार्य पूरे नहीं माने जाते हैं। ऐसे में उनकी मूर्ति की स्थापना की जाती है और सर्वप्रथम उनकी पूजा की जाती है। ऐसे में जब भी आप बप्पा की मूर्ति लेने जाएं तो उनकी सूंड वाली मूर्ति को ही घर लाएं। इस मूर्ति को वाममुखी गणपति का नाम दिया गया है।
गणेश जी की सूंड किस तरफ होनी चाहिए?
गणेश जी की मूर्ति में उनकी सूंड की दिशा का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है। कहते हैं कि अगर आप गणपति महाराज को प्रसन्न करना चाहते हैं और उनकी विशेष कृपा पाना चाहते हैं, तो उनकी हमेशा उनकी बाईं ओर सूंड वाली मूर्ति को ही खरीदकर घर लाएं।
Advertisement
गणेश जी की कैसी मूर्ति घर लानी चाहिए?
- गणेश जी की सूंड हमेशा बाईं ओर होनी चाहिए, क्योंकि बाईं ओर सूंड वाले गणेश जी को लाने से घर में सुख-शांति आती है।
- दूसरी बात गणेश जी की हमेशा बैठी हुई मुद्रा में ही मूर्ति घर लाना चाहिए। कहते हैं कि बैठी हुई मूर्ति लाने से घर में बरकत बनी रहती है।
- गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय ध्यान रखे कि उसमें चूहा जरूर हो। बिना मूषक की गणेश मूर्ति की पूजा करना ठीक नहीं माना जाता है।
यह भी पढ़ें... Dhanteras 2023: आप भी धनतेरस पर लेते हैं भगवान गणेश-लक्ष्मी की जुड़ी हुई मूर्ति? इन बातों का रखें ख्याल
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 8 November 2023 at 12:21 IST