sb.scorecardresearch

Published 20:03 IST, September 22nd 2024

पीयूष गोयल ऑस्ट्रेलियाई उद्योग जगत के नेताओं के साथ भारत में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस सप्ताह निवेश के अवसरों पर चर्चा करने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की विभिन्न कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
 Piyush Goyal
Piyush Goyal | Image: PIB

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस सप्ताह निवेश के अवसरों पर चर्चा करने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) से मिलेंगे।

रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल के निमंत्रण पर गोयल 23-25 ​​सितंबर तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रहेंगे।

गोयल 25 सितंबर को एडिलेड में आयोजित होने वाली 19वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। बैठक में दोनों पक्ष द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, “वाणिज्य मंत्री भारत में निवेश के व्यापक अवसरों पर प्रकाश डालने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के प्रमुख सीईओ और उद्योग जगत के नेताओं तथा ऑस्ट्रेलियाई पेंशन कोष के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।”

दोनों देश महत्वपूर्ण खनिज, विनिर्माण, शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, पर्यटन और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।

यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक अंतरिम व्यापार समझौते को लागू किया है और अब इस समझौते के दायरे को व्यापक बनाने के लिए बातचीत चल रही है।

इसे भी पढ़ें: ...जब राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दिखाई औकात, IMF से बेलआउट पैकेज पर J&K को लेकर कह दी बड़ी बात

Updated 20:03 IST, September 22nd 2024