अपडेटेड 22 December 2024 at 20:39 IST
अल्लू अर्जुन के घर पथराव और CM के साथ फोटो, क्या रेवंत रेड्डी का कार्यकर्ता है हमलावर? फोटो वायरल
पुलिस ने अल्लू अर्जुन के घर पथराव करने के आरोप में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। एक प्रदर्शनकारी की फोटो CM रेवंत रेड्डी के साथ वायरल हो रही है।
- भारत
- 3 min read

Allu Arjun : ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को हैदराबाद में जुबली हिल्स स्थित अल्लू अर्जुन के घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उनके घर के बाहर रखे गमले तोड़ दिए और पूरे लॉन को तहस-नहस कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर 'उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी' के सदस्य थे। यह एक्शन कमेटी तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिलाने के आंदोलन में सबसे आगे रही थी।
प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर टमाटर भी फेंके। तोड़फोड़ करने के साथ ही अभिनेता के खिलाफ नारे लगाए और उस महिला को न्याय दिलाने की मांग की, जिसकी इस महीने संध्या सिनेमाघर में भगदड़ के दौरान मौत हो गई थी। इस महीने की शुरुआत में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघर में भगदड़ मच गई थी। जिसमें एक महिला की मौत हो गयी थी और उसका बच्चा बेहोश हो गया था।
सीएम रेवंत रेड्डी के साथ प्रदर्शनकारी
पुलिस ने अल्लू अर्जुन के घर पथराव करने के आरोप में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शनकारियों के पास मौजूद एक तख्ती पर लिखा था, 'फिल्में बनाकर करोड़ों रुपये कमाए जा रहे हैं, जबकि फिल्म देखने वाले मर रहे हैं।' प्रदर्शनकारी पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, अल्लू अर्जुन के घर हमला करने वाले एक आरोपी की फोटो वायरल हो रही है। जिसमें वो तेलंगाना सीएम सीएम रेवंत रेड्डी के साथ नजर आ रहा है।
रेवंत रेड्डी के आरोप पर अल्लू अर्जुन की अपील
अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अपने खिलाफ लगे नए आरोपों के बीच रविवार को अपने फैंस से अपील की है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह की अपमानजनक टिप्पणी ना करें। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शनिवार को आरोप लगाया था कि पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद अर्जुन फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर गए, हालांकि अभिनेता ने इस आरोप से इनकार किया।
Advertisement
मुख्यमंत्री रेड्डी द्वारा अर्जुन पर आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों बाद, अभिनेता ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह सच नहीं है, बल्कि पुलिस उनके लिए रास्ता साफ कर रही थी और वह उनके निर्देश पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने भीड़ को देखकर हाथ हिलाते हुए रोड शो किया था। आपको बतादें, हैदराबाद में 4 दिसंबर को सिनेमा हॉल में भगदड़ के दौरान 35 साल एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बेटा घायल हो गया था। जब हजारों प्रशंसक उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर पर अभिनेता की एक झलक पाने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे।
ये भी पढ़े: 'गुजरात में भगवान कृष्ण ने ली थी अंतिम सांसस वहीं से हुई थी...', सपा MLA के समर्थन में अखिलेश का तंज
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 22 December 2024 at 20:23 IST