अपडेटेड 15 June 2024 at 19:00 IST

कर्नाटक में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, सिद्धारमैया सरकार के फैसले का लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बिक्री कर बढ़ाने के फैसला लिया है, जिसके चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो गया है।

Follow : Google News Icon  
Petrol Diesel Price
पेट्रोल-डीजल का दाम | Image: Pexels

Karnataka Petrol-diesel price : कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बिक्री कर बढ़ाने के फैसला लिया है, जिसके चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो गया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल पर कर्नाटक एल्स टैक्स (KST) 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत और डीजल पर 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया गया है। जिसका साधा असर कर्नाटक के लोगों की जेब पर पड़ेगा।

राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल  3.0 रुपए प्रति लीटर और डीजल 3.05 रुपए प्रति लीटर मंहगा हो गया है। वित्त विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि बदले हुए दाम तत्काल प्रभार से लागू होंगे। बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत अब 99.84 प्रति लीटर और डीजल 85.93 प्रति लीटर पर बिक रहा है।

कांग्रेस का दोहरा चेहरा आया सामने- बीजेपी

कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल पर बिक्री कर बढ़ाने का विरोध भारतीय जनता पार्टी ने किया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ गया है, हाथी के दांत और कांग्रेस के सिद्धांत दोनों ही अलग है। खाने के अलग और दिखाने के अलग। हाथ में बदल दिए हालत। कांग्रेस पार्टी कहती है कि देश में महंगाई है लेकिन राज्य में जहां खुद कांग्रेस की सरकार है वहां पेट्रोल और डीजल के कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है ।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में आज उन्होंने किसान विरोधी और आम आदमी विरोधी एक आदेश पारित किया है जिसमें उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई हैं। यह आम आदमी की कमर तोड़ने वाला फैसला है। बावजूद इसके वह महंगाई का ठीकरा किसी और के सर पर फोड़ते हैं। आज एक बात साबित हो गई कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ आम आदमी से लूटना चाहती है और जनता से पैसा लेना चाहती है। राहुल गांधी ने खटाखट एक लाख रुपए देने का वादा किया था आज पैसा देने के वजाय वो लोगों की जेब से पैसा ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: 'रुद्रप्रयाग की घटना हृदयविदारक है...',उत्तराखंड हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, कर दिया ये ऐलान

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 15 June 2024 at 16:47 IST