अपडेटेड 17 July 2024 at 19:59 IST
NEET UG Paper Leak: 'कोर्ट को गुमराह कर रहा NTA', याचिकाकर्ताओं का आरोप, SC में अहम सुनवाई कल
याचिकाकर्ताओं ने अपने जवाब में कहा कि एनटीए ने अधूरे डेटा और विश्लेषण वाली आईआईटी, मद्रास की अधूरी रिपोर्ट दाखिल करके अदालत को गुमराह करने की कोशिश की है।
- भारत
- 2 min read

NEET UG Paper Leak: नीट यूजी परीक्षा मामले को लेकर विवाद अबतक थमा नहीं है। इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई जारी है। इस बीच याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब दाखिल किया। इसमें NTA के हलफनामे पर सवाल उठाए हैं।
याचिकाकर्ताओं ने दावा किया है कि एनटीए ने NEET यूजी परीक्षा (NEET UG Paper Leak) में किसी भी तरह की अनियमितता से इनकार किया है, जो कि मौलिक तौर पर सही नहीं है। NTA के सदस्य आईआईटी मद्रास की एक रिपोर्ट (IIT Madras Report) पर ही निर्भर है। हालांकि NTA ने अपने समर्थन में जिन रिपोर्ट का का जिक्र किया वह पूर्णतया सही नहीं है। इससे NTA की विश्वनियता पर सवाल खड़े होते हैं।
याचिकाकर्ताओं ने क्या कहा?
याचिकाकर्ताओं ने अपने जवाब में कहा कि एनटीए ने अधूरे डेटा और विश्लेषण वाली आईआईटी, मद्रास की अधूरी रिपोर्ट दाखिल करके अदालत को गुमराह करने की कोशिश की है। दावा किया गया है कि टॉप 100 छात्रों में से 61 छात्रों को 720/720 अंक मिले लेकिन रिपोर्ट में कोई असामानता नहीं है। जबकि 2022 में केवल 350 छात्रों ने 700 से अधिक अंक प्राप्त किए। 2024 में 600 से 720 अंकों के बीच रैंकों में 300 से 800% की भारी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन रिपोर्ट में कोई असामानता नहीं दिखती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2023 से 2024 तक टॉप 100 में रैंक में 400% तक की वृद्धि हुई है, जो कि पिछले 5 वर्षों में नहीं हुआ था।
कल होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
जान लें कि नीट यूजी पेपर लीक मामले में गुरुवार यानी 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इनमें राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की याचिका भी शामिल है।
Advertisement
CBI का एक्शन जारी
परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। पेपर लीक मामले की जांच कर रही जांच एंजेसी CBI ने 16 जुलाई को पेपर चोरी के आरोप में एक और आरोपी पंकज सिंह को गिरफ्तार किया था। पंकज की गिरफ्तारी पटना से हुई थीं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 July 2024 at 19:59 IST