अपडेटेड 22 March 2024 at 15:57 IST
Mumbai : मालवाणी में सीवर में गिरने से 2 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र मलाड में 15 फुट गहरे भूमिगत सीवर के एक चैंबर में गिरकर एक किशोर समेत 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य की स्थिति नाजुक है।
- भारत
- 1 min read

Mumbai : मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र मलाड में बृहस्पतिवार को 15 फुट गहरे भूमिगत सीवर के एक चैंबर में गिरकर एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य की स्थिति नाजुक है। एक नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अंबुजावादी में अब्दुल हमीद रोड पर मालवानी गेट नंबर आठ पर शाम साढ़े पांच बजे यह घटना घटी। उन्होंने कहा, ‘‘ तीन लोग एक भूमिगत सीवर के चैंबर में गिर गये । यह सीवर एक सार्वजनिक शौचालय से 15 फुट नीचे है और इस शौचालय का संचालन एक ठेकेदार के हाथों में है। तीनों को राहगीरों ने बाहर निकाला और उन्हें एक नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।’’
Advertisement
उन्होंने कहा कि जान गंवाने वालों की पहचान सूरज केवट और विकास केवट (20) के रूप में हुई है जबकि रामलगन केवट (45) की स्थिति गंभीर है। मालवाणी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक चिमाजी आधव ने कहा, ‘‘ तीनों श्रमिक थे जिन्हें नाले की सफाई के लिए ठेके पर रखा गया था। हमने प्राथमिक सूचना के आधार पर दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’
Read News: https://www.republicbharat.com/india/uttar-pradesh/uttar-pradesh-children-drowned-amrit-sarovar-bodies-recovered-late-night/
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 22 March 2024 at 08:41 IST