अपडेटेड 13 March 2024 at 07:08 IST
Uttar Pradesh के बागपत में प्रापर्टी डीलर की हत्या के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार
बागपत पुलिस ने प्रापर्टी डीलर युसूफ की हत्या के आरोप में चार लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 2 min read

बागपत पुलिस ने प्रापर्टी डीलर युसूफ की हत्या के आरोप में चार लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि 28 फरवरी को जिले के गांव खुब्बीपुर निवाड़ा में नौरोजपुर गुर्जर संपर्क मार्ग पर प्रापर्टी डीलर युसूफ (45) की बाइक सवार बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई थी।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना में नीशू उर्फ निशांत, विकास, अनुज, सोनू उर्फ संदीप और नीरज के नाम प्रकाश में आये थे। एसपी ने बताया कि निशांत, विकास, सोनू और नीरज को मंगलवार को बागपत कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस जब इनको वारदात में इस्तेमाल हथियारों की बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी तो आरोपियों ने पिस्तौल और तमंचे से पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से नीशू और विकास घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisement
एसपी ने कहा, ‘‘ सोनू का युसूफ के साथ जमीन को लेकर विवाद था। इसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया।’’ पुलिस अधीक्षक के अनुसार पांचवा अभियुक्त अनुज अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 13 March 2024 at 07:08 IST