अपडेटेड 21 August 2024 at 23:57 IST

पेटीएम अपना फिल्म टिकट कारोबार जोमैटो को 2,048 करोड़ रुपये में बेचेगी

पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने अपना फिल्म टिकट कारोबार 2,048 करोड़ रुपये में जोमैटो को बेचने की घोषणा की।

Follow : Google News Icon  
Zomato & Paytm
Zomato & Paytm | Image: Republic

पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने बुधवार को अपना फिल्म टिकट कारोबार 2,048 करोड़ रुपये में जोमैटो को बेचने की घोषणा की।

मनोरंजन टिकट कारोबार में फिल्मों के अलावा खेल आयोजनों और संगीत समारोहों के टिकट भी शामिल हैं।

ओसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस कारोबार की जोमैटो को बिक्री होने के बावजूद अगले 12 महीनों के संक्रमण काल में ये टिकट पेटीएम के ऐप पर ही बुक किए जा सकेंगे।

ओसीएल ने इस संबंध में जोमैटो के साथ एक पक्के समझौता करने की सूचना देते हुए कहा कि इस सौदे का मूल्य 2,048 करोड़ रुपये होगा।

Advertisement

इस सौदे के बाद जोमैटो के कारोबार का दायरा बढ़ जाएगा। अभी तक जोमैटो खानपान के उत्पादों की आपूर्ति से जुड़ा ऑनलाइन मंच मुहैया कराती है। लेकिन अब उसके पास शो टिकटों की बुकिंग का कारोबार भी आ जाएगा।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 23:57 IST